ShareChat से पैसे कैसे कमाए – 15 जबरदस्त तरीकें (₹25,000 महिना)

हम सब जानते है कि ShareChat एक बहुत ही पॉपुलर Short Video Sharing प्लेटफॉर्म है, जहां पर हम Comedy, Education, Politics, News इत्यादि से संबंधित शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शेयरचैट से हम पैसे भी कमा सकते है। बहुत सारे लोग शेयर चैट से महीने में 10,000 से 25,000 रुपये कमा रहे हैं, और आप भी कमा सकते है। लेकिन अब सवाल यह है कि Sharechat Se Paise Kaise Kamaye?

वैसे मैं आपको बता दूं कि शेयरचैट से पैसे कमाने के लिए एक नहीं बल्कि बहुत सारे तरीके हैं, जैसे- Refer and Earn, Affiliate Marketing, Sponsorship, Champion Program आदि। इस आर्टिकल में, मैं आपको ShareChat से पैसे कमाने के 15 जबरदस्त तरीके बताऊँगा।

Table of Contents

ShareChat App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

ShareChat एक बहुत अच्छा ऑनलाइन पैसे कमाने वाला ऐप है, जिसमें हम शॉर्ट वीडियो और फोटो इत्यादि चीज़ों को शेयर कर सकते है। इस एप्लीकेशन को 2015 में कानपुर के रहने वाले कुछ छात्रों ने मिलकर बनाया है। यह एक सुरक्षित भारतीय ऐप है, जिसमें मनोरंजन के लिए बहुत सारी कैटेगरीयां शामिल हैं, जैसे- कॉमेडी, भक्ति भजन, इश्क मोहब्बत, Pubg Gang, गर्ल्स फेशन और वॉट्सअप्प स्टेट्स आदि।

अगर आप जानना चाहते है कि ShareChat से पैसे कैसे कमाए, तो इसके लिए हमारे पास बहुत सारे तरीके हैं। हम आपको कुल 15 जबरदस्त तरीके बताएंगे, जिसकी मदद से आप शेयर चैट से पैसे कमा सकते है। ये तरीके निम्नलिखित हैं-

ShareChat Se Paise Kaise Kamayeमहीने में कमाई
1. Refer and Earn3,000 से 8,000 रुपये
2. Champion Program4,000 से 10,000 रुपये
3. Sponsorship15,000 से 30,000 रुपये
4. Collaboration8,000 से 18,000 रुपये
5. Affiliate Marketing10,000 से 20,000 रुपये
6. URL Shortener4,000 से 12,000 रुपये
7. Cross Promotion8,000 से 16,000 रुपये
8. Blogging7,000 से 24,000 रुपये
9. YouTube Channel8,000 से 26,000 रुपये
10. Online Course Sell5,000 से 21,000 रुपये
11. Product Selling7,000 से 25,000 रुपये
12. Refer Other Apps4,000 से 12,000 रुपये
13. PPD Sites4,000 से 8,000 रुपये
14. PPC Ad Networks3,000 से 9,000 रुपये
15. ShareChat Profile Sell10,000 से 30,000 रुपये

नोट: उपरोक्त सारणी में दिए गए आंकड़े अनुमानित है, और इसमें बदलाव हो सकता है।

ShareChat App Overview in Hindi 2024

शेयर चैट से जुड़ी कुछ विशिष्ट जानकारी के बारे में भी जानें।

App NameShareChat Trends Videos & Live
Total Downloads500 M+
Rating & Reviews4.2 Stars (3M Reviews)
Launch bySome Student of IIT Kanpoor
Launched onDec 19, 2014
App Size48 MB
Earning MethodsRefer and Earn, Champion Program, Sponsorship etc.
ShareChat App DownloadClick Here

ShareChat से पैसे कैसे कमाए

जैसा की मैने बताया कि शेयर चैट से पैसे कमाने के लिए काफी सारे तरीके हैं। और ये तरीके निम्नलिखित हैं:

1. ShareChat App को रेफर करके 40 रुपये कमाए

sharechat se paise kaise kamaye refer and earn

ShareChat से पैसे कमाने के लिए Refer and Earn एक बहुत आसान और बेहतरीन तरीका है। अगर आप इस ऐप को रेफर करते है तो शेयरचैट आपको प्रति रेफर पर 40 रुपये तक का रेफरल कमीशन देता है। लेकिन ध्यान दे कि आप केवल उन्हीं लोगों को रेफर कर सकते है, जिन्होंने इससे पहले कभी भी ShareChat ऐप को इस्तेमाल नहीं किया है।

चलिए मैं आपको ShareChat ऐप को रेफर करके पैसे कमाने का तरीका  बतात हूँ।

  1. रेफर से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले ShareChat App को डाउनलोड करना होगा और फिर इसमें अकाउंट बनाना होगा।
  2. इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है और फिर  “Refer and Earn” के ऑप्शन को क्लिक करना है।
  3. अब आप रेफरल पेज पर चले जाएंगे। यहां पर नीचे स्कॉल करने के बाद आपको Share का बटन मिलेगा, उसे क्लिक करें।
  4. शेयर बटन को क्लिक करके आप WhatsApp, Instagram, Telegram जैसे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रेफर कर सकते है।
  5. इसके अलावा आप Link बटन को क्लिक करके रेफरल लिंक को कॉपी कर सकते है, और फिर कहीं भी शेयर कर सकते है।
  6. इसके बाद अगर कोई भी व्यक्ति आपकी रेफरल लिंक से ShareChat ऐप को डाउनलोड करेगा, तो आपको एक लिफाफा मिलेगा।
  7. आपको वह लिफाफा स्कैच करना है, जिसके बाद आपको 40 रुपये तक कैश मिल जाएगा।

ShareChat के Refer and Earn प्रोग्राम से जुड़ी कुछ खास बातें:

  • अगर कोई व्यक्ति पहली बार आपकी रेफरल लिंक से शेयरचैट ऐप को डाउनलोड करता है तो आपको एक कैश लिफाफा मिलेगा।
  • आप 30 दिनों में 20,000 से ज्यादा लोगों को रेफर नही कर सकते है।
  • शेयरचैट आपको पहले दो रेफरल पर एक गोल्डन लिफाफा भी देता है, जिससे आप 1 लाख रुपये कमा सकते है।
  • अगर आपका दोस्त आपकी रेफरल लिंक से ऐप को डाउनलोड करने के बाद साइन अप करता है तो उसके 1 घंटे बाद आपको कैश लिफाफा मिल जाएगा, जो अगले 4 दिनों में खलेगा।
  • आपका दोस्त अगर शेयरचैट को डाउनलोड करने के बाद इस्तेमाल करता है तो आपको 40 रुपये मिलेंगे। और अगर आपका दोस्त शेयरचैट को कम इस्तेमाल करता है तो आपको 0 से 20 रूपये जरूर मिलेंगे।

2. शेयर चैट के चैंपियन प्रोग्राम से पैसे कमाए

sharechat champian program

अगर आप एक बहुत अच्छे क्रिएटर है तो आप शेयरचैट पर शॉर्ट्स बनाकर इसके चैंपियन प्रोग्राम में शामिल हो सकते है। और बहुत अच्छी कमाई भी कर सकते है। अगर आप शेयरचैट के चैंपियन प्रोग्राम से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको रोज़ाना शेयरचैट पर कम से कम 3 वीडियो अपलोड करनी होगी, जिसमें आपको अपना क्लिअर चेहरा दिखाना होगा और साथ ही अपनीआवाज भी जोड़नी होगी।

इसके बाद अगर आपकी अपलोड की गई वीडियो तीन हफ्तों में तीसरी रैंक तक आ जाती है तो आपको शेयरचैट की टीम पैसे देगी। हालांकि आपको कितने पैसे मिलेंगे, यह शेयरचैट की टीम पर निर्भर करता है। अगर आपके वीडियो पर अच्छे Views और अच्छी प्रतिक्रियाएं आती है तो आपको अच्छे पैसे मिलेंगे। इस तरह आप शेयरचैट के चैंपियन प्रोग्राम से मस्त पैसे कमा सकते है।

3. शेयर चैट में स्पोंसर्शिप से लाखों रुपये कमाए

अगर आपकी शेयरचैट प्रोफाइल पर 10,000 फॉलोअर्स बन जाते है तो आप स्पोंसर्शिप की मदद से पैसे कमा सकते है। आप एक स्पोंसर्शिप की मदद से 5,000 से 1 लाख रुपये या इससे भी ज्यादा कमा सकते है। ध्यान दे कि स्पोंसर्शिप प्राप्त करने के लिए आपकी प्रोफाइल में आपकी ई-मेल आईडी अवश्य जुड़ी हुई हो।

स्पोंसर्शिप का मतलब होता है कि आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन अपनी प्रोफाइल पर करना होगा। आपको केवल अपने वीडियो में कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बताना है। इसके बाद कंपनी आपको कुछ पोस्ट देगी, जिन्हे आपको अपनी प्रोफाइल पर अपलोड करना है। बस इतना काम करके आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।

4. ShareChat में Collaboration से पैसे कमाए

आजकल बहुत सारे शेयरचैट के छोटे क्रिएटर्स अपनी प्रोफाइल पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बड़े क्रिएटर्स के साथ कॉलेबोरेशन करते है। कॉलेबोरेशन का मतलब होता है कि दो क्रिएटर्स एक साथ मिलकर वीडियो बनाए। अत: अगर आपकी प्रोफाइल पर अच्छे फॉलोअर्स हैं तो आप अन्य छोटे क्रिएटर्स के साथ कोलेबोरेशन कर है।

आप प्रत्येक कॉलेबोरेशन के लिए लोगों से कुछ पैसे चार्ज भी कर सकते है, और इस तरह आप शेयरचैट से अच्छी कमाई कर सकते है। ये गाँव में रहने वालों के लिए बेहतरीन तरीका है पैसे कमाने का, वीस हमने खासतौर पर इस विषय पर एक लिखा है गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया इस लेख को जरूर पढ़ें।

5. शेयरचैट में Affiliate Marketing से पैसे कमाए

शेयर चैट से पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग भी एक बहुत ही गज़ब का तरीका है। एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन मार्केटिंग करने का एक सरल कॉन्सेप्ट है, जिसमें हम किसी कंपनी के प्रोडक्ट (Amazon, Flipkart, Snapdeal आदि) को ShareChat पर प्रमोट करके बेचते है। अगर कोई व्यक्ति आपका प्रोडक्ट खरीद लेता है तो कंपनी आपको प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत कमीशन देती है।

आपको इंटरनेट पर बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम मिलेंगे, जिन्हें ज्वॉइन करके आप महीने में 10,000 से 40,000 रुपये आराम से कमा सकते है। ध्यान दे कि एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छी कमाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पर ज्यादा से ज्यादा Followers बढ़ाने होंगे।

6. शेयर चैट में URL Shortener की मदद से पैसे कमाए

शेयरचैट से पैसे कमाने के लिए URL Shortener वेबसाइट भी काफी अच्छा विकल्प है, जिससे आप महीने में 4,000 से 12,000 रुपये आराम से कमा सकते है। URL Shortener वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी वेब पेज के यूआरएल यानी लिंक को इस वेबसाइट से छोटा करना होगा। इसके बाद आपको यह शॉर्ट लिंक शेयर चैट पर शेयर करनी है।

अगर आपका कोई भी फॉलोअर्स उस लिंक को क्लिक करेगा, उस क्लिक के बदले आपको कुछ पैसे मिलेंगे। इस तरह आप URL Shortener वेबसाइट की मदद से अलग-अलग तरह के वेब पेज की लिंक को छोटा करके शेयरचैट पर शेयर कर सकते है, और फिर प्रत्येक पर पैसे कमा सकते है।

7. ShareChat में Cross Promotion से पैसे कमाए

आप शेयरचैट पर क्रोस प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते है। क्रोस प्रमोशन में हम अपने समान किसी अन्य क्रिएटर के साथ मिलकर एक-दूसरे के अकाउंट का प्रमोशन करते है। इससे दोनों के अकाउंट पर Followers बढ़ेंगे, और जब फॉलोअर्स बढ़ेंगे तो इसके साथ-साथ पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ेंगे। ध्यान दे कि आपकी प्रोफाइल पर जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे, आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते है।

ये तरीका इंस्टाग्राम पर बहुत पॉपुलर पैसे कमाने के लिए और instagram पर भी लोग इस तरीके से पैसे कमाते हैं, और हमने इस विषय पर एक लेख भी लिखा है इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 इस लेख में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के अनेक तरीके बताए हैं।

8. शेयरचैट से ट्राफिक को ब्लॉग पर भेजकर पैसे कमाए

क्या आप जानते है कि आप ब्लॉगिंग की मदद से लाखों रुपये कमा सकते है, जिसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक की जरूरत होती है। ऐसे में आप अपने शेयरचैट के फॉलोअर्स को अपने ब्लॉग पर भेज सकते है। इससे आप अपने ब्लॉग से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

अगर आपके शेयरचैट अकाउंट पर बहुत सारे फॉलोअर्स हैं, और आपके प्रत्येक वीडियो पर बहुत सारे Views आते है तो आपको अपना एक ब्लॉग बनाना चाहिए। और उस ब्लॉग पर शेयरचैट की मदद से ट्राफिक भेजना चाहिए। ब्लॉग पर ट्राफिक भेजने के लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट की लिंक को शेयरचैट की विडियों के साथ शेयर करनी होगी।

9. शेयरचैट पर यूट्यूब चैनल को प्रमोट करके पैसे कमाए

आप ब्लॉग की तरह यूट्यूब पर भी ट्राफिक भेजकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। क्योंकि यूट्यूब भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है, जिससे आप महीने में लाखों रुपये कमा सकते है। आपको सबसे पहले एक यूट्यूब चैनल बनाना है और फिर उस पर रेगुलर वीडियो अपलोड करने है। इसके बाद आपको अपने वीडियो की लिंक को शेयरचैट पर शेयर करना है।

इस तरह आप शेयरचैट के फॉलोअर्स को यूट्यूब पर भेज सकते है, और यूट्यूब के Subscribers को बढ़ा सकते है। अगर आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो उसके बाद आप यूट्यूब से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। इस तरह आप शैयरचैट की मदद से यूट्यूब पर ट्राफिक भेजकर पैसे कमा सकते है।

नोट: आप शेयरचैट पर अन्य यूट्यूबर्स के चैनल को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते है।

10. ShareChat पर Online Courses बेचकर पैसे कमाए

आप शेयरचैट पर अलग-अलग तरह के कोर्सेस बेचकर भी पैसे कमा सकते है। आपको इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी, जो आपको कोर्सेस बेचने के लिए पैसे देगी। अंत: आप इन वेबसाइट के कोर्स को शेयरचैट की मदद से बेचकर 20 से 60 प्रतिशत या इससे ज्यादा का कमीशन प्राप्त कर सकते है।

इसके अलावा आप अपना खुद का कोई कोर्स बना सकते है, और उसे शेयरचैट की मदद से बेच सकते है। इससे आप बहुत अच्छी कमाई भी कर सकते है।

11. शेयर चैट पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

अगर आपके पास अपना खुद का कोई बिजनेस है तो आप अपने प्रोडक्ट को शेयरचैट की मदद से बैच सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपना एक ऑनलाइन स्टोर बनाना होगा, जिसके लिए आप Shopify की मदद ले सकते है। इसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट को अपने ऑनलाइन स्टोर पर लिंक करना होगा। अब आपको अपने प्रोडक्ट की लिंक को शेयरचैट पर शेयर करनी होगी।

अगर कोई भी व्यक्ति आपके प्रोडक्ट को ऑर्डर करता है तो आपको उसकी जानकारी मिल जाएगी। अब आपको ऑर्डर के अनुसार कस्टमर को प्रोडक्ट डिलीवर करना है। इस तरह आप शेयरचैट की मदद से ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते है।

12. ShareChat पर अन्य ऐप को रेफर करके पैसे कमाए

आप शेयरचैट पर अन्य ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है, जैसे- PhonePe, Google Pay, Upstox, Amazon Pay, Meesho आदि। आपको इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे ऐप्स मिल जाएंगे जिन्हें रेफर करने पर अच्छे खासे पैसे मिलते है। रेफर करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ अच्छे ऐप्स को डाउनलोड करना होगा, और फिर उनकी रेफरल लिंक को शेयरचैट पर शेयर करना है।

इसके बाद जो भी व्यक्ति आपकी लिंक से उस ऐप को डाउनलोड करेगा, उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे। आप इस तरह शेयरचैट से महीने में 5000 से 15,000 रुपये आराम से कमा सकते है।

13. PPD Sites की मदद से पैसे कमाए

Sharechat Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए PPD Sites काफी अच्छा तरीका है। PPD Sites का फुल फॉर्म है- Pay Per Download Sites, जिसकी मदद से आप प्रत्येक डाउनलोड के लिए पैसे कमा सकते है। आपको सबसे पहले किसी एक अच्छी PPD वेबसाइट को चुनना है, और फिर उस पर अकाउंट बनाना है। इसके बाद आपको वेबसाइट पर कोई भी फाइल जैसे- ऑडियो, वीडियो, पीडीएफ आदि को अप्लोड करना है।

अब आपको उस फाइल की डाउनलोड लिंक को कॉपी करना है और उसे शेयरचैट पर शेयर करना है। इसके बाद जो भी व्यक्ति उस लिंक को क्लिक करके उस फाइल को डाउनलोड करेगा, उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।

कुछ Best Pay Per Download Sites:

  • Adscend Media
  • Up-load.io
  • DollarUpload PPD Site
  • Daily Uploads
  • Up-4ever
  • AdWorkMedia
  • CPAGrip
  • File-Upload etc.

14. PPC Ad Networks की मदद से पैसे कमाए

आप PPC Ad Networks की मदद से भी शेयरचैट से अच्छी कमाई कर सकते है। PPC का फुल फॉर्म होता है- Pay Per Click, जिसका मतलब है कि यह वेबसाइट आपको प्रत्येक क्लिक के लिए पैसे देगी। PPC Ad Networks वेबसाइट विज्ञापन देने का काम करती है। अत: आप इस तरह की वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाने के बाद इनके विज्ञापन को आप अपनी शेयरचैट प्रोफाइल पर दिखा सकते है।

अगर कोई भी व्यक्ति उन विज्ञापन पर क्लिक करेगा, तो आपको उस प्रत्येक क्लिक बदले पैसे मिलेंगे। मैंने यहां पर कुछ Best PPC Ad Networks Websites के बारे में बताया हैं, जो निम्नलिखित हैं।

  • Media.net
  • Ezoic
  • Google AdSense
  • Sovrn
  • Adsterra
  • Adblade etc.

15. ShareChat प्रोफाइल को बेचकर पैसे कमाए

sharechat profile bech kar paise kaise kamaye

ShareChat से पैसे कैसे कमाए, इसके लिए यह भी एक अच्छा तरीका है। क्योंकि आजकल बहुत सारे लोग शेयरचैट की अच्छी प्रोफाइल को खरीद रहे है। अगर आपकी शेयरचैट प्रोफाइल पर 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स है तो आप अपनी प्रोफाइल को बेच सकते है। आप अपनी प्रोफाइल को बेचकर 10,000 से 60,000 रुपये या इससे भी ज्यादा कमा सकते है।

शेयरचैट ऐप को डाउनलोड कैसे करें

ShareChat ऐप को डाउनलोड करना बेहद ही आसान है। आप इसे एंड्रॉइड में Play Store से और iOS में App Store से डाउनलोड कर सकते है। चलिए मैं आपको इसे डाउनलोड करने का तरीका बताता हूँ।

  1. सबसे पहले Play Store या App Store को ऑपन करें।
  2. अब Search box में ShareChat लिखकर सर्च करें।
  3. इसके बाद “ShareChat Trends Videos & Live” ऐप को सेलेक्ट करें।
  4. और फिर Install के बटन पर क्लिक करें।
  5. इस तरह आप शेयरचैट ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

शेयरचैट में अपना अकाउंट कैसे बनाएं

ShareChat से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करना होगा, और फिर इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा। अगर आप नहीं जानते कि इसमें अकाउंट कैसे बनाए, तो निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर से ShareChat ऐप को डाउनलोड करें, और फिर इसे ऑपन करें।
  2. ऐप के खुलने के बाद आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करनी है।
  3. इसके बाद आप इसमें Mobile Number और Google Account की मदद से अकाउंट बना सकते है।
  4. अगर आप मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना चाहते है तो अपना 10 डिजिट मोबाइल नंबर डाले और फिर Get OTP को क्लिक करके नंबर को वैरिफाई करें।
  5. इसके अलावा Continue With Google पर क्लिक करके भी अकाउंट बना सकते है, जिसके लिए आपको अपनी Gmail सेलेक्ट करनी है। और फिर आपका अकाउंट बन जाएगा।
  6. अकाउंट बनने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है, और फिर अपनी प्रोफाइल को एडिट करना है।
  7. इस तरह आप ShareChat में अपना अकाउंट बना सकते है।

शेयर चैट से पैसे कैसे निकाले

ShareChat ऐप में आपको Refer and Earn Program और Stars Features से जो भी पैसे मिलेंगे, वो आपके वॉलेट में जमा होंगे। इन पैसों को आप निम्न प्रक्रिया से Withdraw कर सकते है।

  1. सबसे पहले ShareChat App को ऑपन करें और फिर Golden Rupee के आइकन पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद आपको Rewards वाले ऑप्शन को क्लिक करना है।
  3. यहां पर आपको Total Earnings दिखाई देगी, और साथ ही एक “Cash Redeem” का बटन भी मिलेगा, उसे क्लिक करें।
  4. अब आपको UPI id या Bank Account में से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
  5. अगर आप Bank Account के ऑप्शन को सेलेक्ट करते है तो आपको अपना नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड देना होगा। और फिर “Add Bank Account” पर क्लिक करना होगा।
  6. इसके बाद आपको अपना Amount डालना है, और फिर “Cash Redeem” बटन पर क्लिक करना है।
  7. इस तरह आप अपने पैसों को Withdraw कर सकते है, जो 45 मिनट के अंदर आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।

ShareChat में 1000 Likes पर कितने पैसे मिलते है

मैं आपको एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि शेयरचैट ऐप में Likes के लिए पैसे नहीं मिलते है। लेकिन हां, अगर आप अपनी वीडियों की मदद से Stars प्राप्त करते हैं तो उन Stars की मदद से आप पैसे कमा सकते है। शेयर चैट अपने अच्छे क्रिएटर्स को Stars देता है, जो बाद में पैसों में बदल जाते है। और फिर आप इन पैसों को Withdraw कर सकते है।

FAQs – ShareChat से पैसे कैसे कमाए

ShareChat से कितने पैसे कमा सकते है?

उत्तर: आप शेयरचैट के Refer and Earn प्रोग्राम और चैंपियन प्रोग्राम की मदद से महीने में 10,000 से 18,000 रुपये आराम से कमा सकते है। हालांकि आप इसके अलावा अन्य तरीकों से भी पैसे कमा सकते है, जैसे- एफिलिएट मार्केटिंग, क्रोस प्रमोशन, स्पोंसर्शिप आदि।

शेयरचेट ऐप किस देश का है?

उत्तर: यह एक भारतीय ऐप है जिसे कानपुर के आईआईटी छात्रों ने मिलकर बनाया है।  इस एप्लीकेशन का मुख्यालय बैंग्लोर में स्थित है।

ShareChat App का मालिक कौन है?

उत्तर: इस शेयरचैट ऐप को Mohalla Tech Pvt Ltd कंपनी ने बनाया है, जिसके फाउंडर तीन भारतीय हैं, अंकुश सचदेव, फरीद एहसान और भानु प्रताप सिंह।

Conclusion – Sharechat Se Paise Kaise Kamaye

इस आर्टिकल में, हमने जाना कि ShareChat से पैसे कैसे कमाए? अगर आप एक अच्छे क्रिएटर है तो आप शेयरचैट से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। हमने यहां पर आपके लिए 15 जबरदस्त तरीके बताए हैं, जिससे आप महीने में 10,000 से 25,000 रुपये आराम से कमा सकते है।

उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपके लिए काफी Helpful रहा होगा। कृपया इस अपने उन दोस्तों या रिस्तेदारों के साथ शेयर करें जो ShareChat से पैसे कमाना चाहते हैं।

मेरा नाम Prem Jatol है और मैं राजस्थान के बाड़मेर में रहता हूँ। मैंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है और इसके अलावा मैंने वेब डेवलपमेंट का कोर्स भी किया है। मैं पिछले 4 साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं।

Leave a Comment