अनपढ़ पैसे कैसे कमाए 2024 | अनपढ़ लोगों के लिए नौकरी

इस इंटरनेट के जमाने मे तो पढे-लिखें लोगों के लिए तो पैसे कमाने के काफी जरिए है। लेकिन अनपढ़ लोगों का क्या?। आज मै आपको बताऊँगा अनपढ़ पैसे कैसे कमाए 11 ऐसे तारीकें जिनकी मदद से कम पढे लिखें लोग भी पैसे कमा सकते है, इन तरीकों में से कुछ अनपढ़ लोगों के लिए नौकरी भी है।

इसके लिए आपको ज्यादा नालेज और रिसोर्स की जरूरत नहीं है। बस आपको हिन्दी लिखना और पढ़ना आता हो। और आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन हो। इसके अलावा अगर आपके पास लैपटॉप है तो यह बहुत ही बढ़िया है।

आप में काफी लोग तो गूगल पर anpadh log paise kaise kamaye, कम पढे लिखे लोग पैसे कैसे कमाए या अनपढ़ महिलाएं पैसे कैसे कमाए सर्च करके थक गए होंगे लेकिन उन्हे पूरी जानकारी एक जगह भी नहीं मिला होगा।

लेकिन अब आप लोगों को टेंशन लेने की कोई जरूर नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मै आपको 11 ऐसे काम बताने वाला हूँ जिसे कम पढ़ा लिखा आदमी या औरत भी कर सकते/सकती है।

आइए शुरू करते है…

a indian women and man अनपढ़ पैसे कैसे कमाए

Table of Contents

अनपढ़ पैसे कैसे कमाए 2024 में

वैसे तो आज के समय में ऐसे बहुत सारे काम उपलब्ध है जिसे एक कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति भी कर सकता है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में मै आपको कुछ 11 ऐसे कार्य के बारे में बताने वाला हूँ जिसे कोई भी व्यक्ति कर सकता है।

आइए शुरू करते है।

#1 राजमिस्त्री का काम करके पैसे कैसे कमाए?

अभी के समय में लगभग सभी गाँव में एक इंजीनियर घर नहीं बनाता है। वहाँ पर अभी भी ऐसे मिस्त्री ही घर बनाते है जो कम पढे-लिखे होते है, लेकिन उनके पास इक्स्पीरीअन्स काफी होता है।

ऐसा नहीं है कि उनके द्वारा बनाए गए घर जल्दी टूट जाते है। बल्कि उनके द्वारा बनाए गए घर काफी सालों (50+) तक आराम से बिना किसी परेशानी के चलते है।

इसलिए अगर आप कम पढे-लिखे है तो सबसे पहले आप धीरे-धीरे ईंट जोड़ने का काम सीखिए फिर धीरे-धीरे प्लैस्टर, POP, अन्य दूसरे काम को सीखिए। इसके बाद आप ठेकेदार से जुड़कर घर, पुल, दीवार, इत्यादि बनाने का काम शुरू कर सकते है।

एक नॉर्मल मिस्त्री को प्रतिदिन 600 रुपए से 1100 रुपये मिलते है।

#2 हेल्पर बनकर पैसे कैसे कमाएँ?

हेल्पर जिसे हिन्दी में लेबर भी बोल जाता है। हालांकि हर अलग-अलग फील्ड में हेल्पर का काम अलग होता है। अगर बात करें मकान बनाने के फील्ड में तो हर मिस्त्री को एक हेल्पर की जरूरत होती है।

जो कि मिस्त्री को घर बनाने के मदद मदद करता है। एक लेबर को सिमेन्ट-बालू का मिक्स्चर बनाना होता है, मिस्त्री के कामों में हाथ बटाना होता है, मिस्त्री को जब भी कोई समान की जरूरत होती है तो उसे हेल्पर ही देता है। इससे मिस्त्री का काम आसान हो जाता है और काम तेजी से होता है।

एक नॉर्मल हेल्पर को प्रतिदिन का 400 से 800 रुपये तक मिलता है।

#3 प्लंबर का काम करके पैसे कैसे कमाते है?

एक प्लमर (Plumber) पाइपिंग सिस्टम से जुड़े कार्य करते है। जिसमे वह पाइपिंग सिस्टम का रख-रखाव, पाइप की मरम्मत, replacement का काम होता है।

प्लंबर के मुख्य कार्य :-

  •  पाइप को स्थापित करन
  • पाइपों की मरम्मत करना
  • पाइप की सफाई करना
  • प्लमिंग के इन्स्ट्रमन्ट (उपकरण) का देखभाल करना
  • प्लमिंग सिस्टम का निरीक्षण करना

एक प्लंबर को 400 से 700 रुपये तक दिहाड़ी मिलती है। अगर आप किसी मेट्रो सिटी में काम करते है तो आपको 500 रुपये से 1400 रुपये तक प्रतिदिन कमा सकते है।

#4 किराने के दुकान से पैसे कैसे कमाएँ?

किराने की दुकान एक ऐसी दुकान होती है जहां पर आपको रोजाना की बसिक सारे समान मिल जाते है जैसे कि आटा, डाल, मसाले, इत्यादि।

किराने दुकान को अच्छे से चलाने के लिए आपको हिसाब करने आना चाहिए। अगर आपको थोड़ा बहुत भी हिसाब करने आता है तो आप किराना दुकान खोलकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है।

किराना दुकान खोलने एक लिए आप सबसे पहले एक अच्छी जगह को चुने, जहां पर ज्यादा लोग रहते हो और वहाँ पर बहुत कम संख्या में किराना स्टोर हो। और आप नई-नई टेक्नीक का इस्तेमाल करने अपने बिजनेस को और भी तेजी से बढ़ा सकते है।

जैसे कि :-

  • ग्राहकों को होम डेलीवेरी का ऑप्शन दें।
  • ग्राहक के अनुसार उनकी जुरुरत की चीजों की व्यवस्था करें।
  • आप अपनी किराना दुकान पर पानी, बिजली, गैस बिल इत्यादि जैसी सेवाएँ की सुविधा दें।
  • मोबाईल रिचार्ज का ऑप्शन रखें।

#5 अखबार बांटकर पैसे कैसे कमाएँ?

भारत में लोग सुबह-सुबह अखबार पढ़ते है। काफी लोग तो ऐसे भी है जिसकी सुबह बिना अखबार पढ़ें नहीं होती है। ऐसे में आप सुबह 2 से 3 घंटा काम करके महीने के 10000 रुपये से 15000 रुपये तक कमा सकते है।

अखबार बांटकर पैसे कमाएँ के लिए आपको सबसे पहले आप किस अखबार कंपनी से संपर्क करके अखबार वितरक बन सकते है। इसके बदले आपको अखबार कंपनी प्रति अखबार पर एक फिक्स्ड अमाउन्ट में कॉमिसन देगी।

इस तरीके से अखबार बेचकर पैसे कमा सकते है।

  • आप दूसरों के घरों, दुकानों, संस्थानों पर जाकर अखबार बेच सकते है।
  • आप अखबार के साथ-साथ कॉफी और चाय-नाश्ता भी बेंच सकते है।

अखबार बेचने का काम करते वक्त इन चीजों का ध्यान रखें :-

  • हमेशा समय पर घरों, दुकानों पर अखबार पर बातें।
  • काम के प्रति ईमानदारी रखें।
  • अपने व्यवहार को सही रखें।

#6 गोलगप्पे बेचकर पैसे कैसे कमाते है?

गोलगप्पे जिसे अलग-अलग जगह पर अलग-अलग नामों (पानीपूरी, पुछके, फुल्की, इत्यादि) से भी जाना जाता है। गोलगप्पे भारत एक बहुत ही प्रिय फास्ट फूड (स्ट्रीट फूड) है। इसे लोग काफी पसंद करते है। आप में से भी अधिकतर लोगों को भी गोलगप्पे खाना बहुत ही पसंद होगा।

आप गोलगप्पे के ठेले लगाकर महीने की अच्छी आमदनी कर सकते है। भले ही आपको गोलगप्पे का काम छोटा लग रहा हो, लेकिन इस बिजनेस में काफी ज्यादा पैसा मिलता है।

अगर आप इंस्टाग्राम या फिर यूट्यूब चलते होंगे तो बी-टेक पानीपूरी वाली का नाम जरूर सुने होंगे। बी-टेक पानी पूरी केवल पानीपूरी बेचकर महीने की 60,000 से 90,000 रुपये तक कमा लेती है।

गोलगप्पे की दुकान लगाकर पैसा कमाना बहुत ही आसान है। बस आप थोड़ी अपनी आमदनी लगाकर गोलगप्पे की एक छोटी सी ढेड़ी खरीद लें। और फिर एक अच्छी और घनी आबादी वाली जगह को चुनकर अपना गोलगप्पे का बिजनेस शुरू कर दें।

आप Zomato और Swiggy जैसे अनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़कर अपनी आमदनी को 2-4 गुना बढ़ा सकते है। इसके साथ ही आप पार्टी जैसे कि जन्मदिन, शादी, अन्य कार्यक्रम में अपना स्टॉल लगाकर और अधिक पैसे कमा सकते है।

#7 बकरी पालने का बिजनेस कैसे करें?

इस समय बकरी पालने का बिजनेस काफी चर्चे में है। बकरी का बिजनेस काफी तेजी से ग्रोव हो रहा है। अगर आप बकरी पालन करते है तो इससे आप दो तरीकों से पैसे कमा सकता है।

  • 1. बकरी का दूध बेचकर
  • 2. बकरी का मीट बेचकर

जी हाँ अपने सही सुना, आप बकरी का दूध भी बेचकर काफी अच्छा पैसा कमा सकत है। क्योंकि बकरी के दूध का काफी डिमांड है। बकरी का दूध सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। और इसका इस्तेमाल इलाज के दौरान किया जाता है।

कुछ ऐसी भी बीमारियाँ है जिनसे जल्दी रिकवर करने एक लिए दवा को बकरी के दूध के साथ खाया जाता है।

और देश और विदेश में बकरी का मीट का काफी बड़ा बिजनेस है। ऐसे में आप बकरी के मीट का बिजनेस शुरू कर सकते है।

#8 चाय बेचकर लखपति कैसे बनें?

भारत में अधिकतर व्यक्ति की शुबह की शुरुआत बिना चाय पिए नहीं होती है। चाय पीने के बाद माइंड फ्रेश हो जाता है। केवल भारत में ही नहीं विदेशों में भी लोग चाय पीना काफी पसंद करते है।

अगर आप ज्यादा पढे लिखे नहीं तो आप अपनी चाय की दुकान को खोलकर महीने के हजारों रुपये कमा सकते है। इस बिजनेस में आपको ज्यादा मैनेज करने की जरूरत नहीं होती है। एक नॉर्मल व्यक्ति भी इस बिजनेस को शुरू कर सकता है।

अगर आप सोशल मीडिया से रूबरूह होंगे तो आपको MBA Chai wala, Chai Sutta Bar, इत्यादि स्टार्टअप के बारें में जरूर पता होगा। ये लोग चाय का बिजनेस करके महीने के लाखों रुपये कमाते है।

चाय का बिजनेस शुरू करने से पहले आप इन चीजों को ध्यान जरूर रखें।

  • अपनी चाय की दुकान या स्टॉल को ऐसी जगह खोलें जहां पर अधिक लोगों का आना जाना लगा होता है। जैसे कि ऑफिस, स्कूल, कॉलेज, इत्यादि जगह पर खोल सकते है।
  • अपनी चाय में अच्छी गुणवत्ता वाली चीजों का इस्तेमाल करें।
  • अपनी दुकान/स्टाल पर अपने प्रकार की चाय का व्यवस्था करें।
  • चाय के साथ पनि दुकान पर स्नेक्स, बिस्किट, इत्यादि भी रखें।
  • मेहनत और लगन से काम करें।

#9 सुरक्षा गार्ड की नौकरी करके पैसे कैसे कमाएँ?

सुरक्षा गार्ड एक सम्मानजनक नौकरी है। सुरक्षा गार्ड की नौकरी करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

वैसे तो सुरक्षा गार्ड नौकरी के लिए ज्यादा शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं होती है। लेकिन अगर आप 10 या 12 पास है तो आपको सुरक्षा गार्ड की नौकरी बड़े ही आसानी से मिल जाएगी।

सुरक्षा गार्ड की नौकरी पाने के लिए आपके पास यह योग्यता होना बहुत ही आवश्यक है। 

  • आपका कद थोड़ा लंबा और शरीर से फिट होना चाहिए।
  • आप लंबे समय तक खड़े और गश्त लगा सकते हो।
  • हमेशा सतर्क रहने की जरूर होती है।
  • संदिग्ध गतिविधियों को पहचान कर उसपर कार्यवाही कर करें।
  • आपका व्यवहार और बात करने का तरीका अच्छा होना चाहिए।

आप प्राइवेट और गरकारी दफ्तर, संस्थान पर सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर सकते है। हालांकि सरकारी सुरक्षा गार्ड की नौकरी पाना थोड़ा मुस्किल काम है। लेकिन आप प्राइवेट संस्था के लिए आसानी से गार्ड की नौकरी प्राप्त कर सकते है।

एक सुरक्षा गार्ड का वेतन कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे कि आप किस शहर में काम कर रहे है?, किस कंपनी के लिए काम कर रहे है?, इत्यादि चीजों पर। अगर एक नॉर्मल गार्ड की सैलरी की बात करें तो 15,000 रुपये से 20,000 रुपये तक प्रति माह (प्रति महिना) मिलता है।

#10 Online Survey भरकर पैसे कैसे कमाएँ?

सर्वे कई प्रश्न का एक समूह होता है। जिसमे आपसे कुछ बेसिक डीटेल पूछा जाता है। जिसे भरकर आप परारी सर्वे पर कमीशन कमा सकते है। घर बैठे-बैठे अनलाइन पैसे कमाने के यह बहुत ही बढ़िया तरीका है। ये एक फ्री का तरीका है पैसे कमाने का, और हमने फ्री में पैसे कमाने के टॉप 20 तरीके बताए हैं इस लेख को जरूर पढ़ें

Survey Website List

ये कुछ वेबसाईट हैं जहां पर आप सर्वे को भरकर पैसे कमा सकते है।

  • Swagbucks
  • Survey Junkie
  • Branded Surveys
  • Inbox Dollars
  • Toluna ES – CPL
  • MyPoints
  •  LifePoints
  • Opinion Outpost
  • Pinecone
  •  YouGov
  • Google Rewards
  • Freecash.com
  • KashKick
  • Prime Opinion
  • PrizeRebel
  • Valued Opinions
  • Five surveys
  • Happy Surveys – Easy Cash
  • App
  • Zoho Survey
  •  SurveySavvy
  • HeyPiggy – Earn with
  • Surveys
  • iSay
  • OnePoll
  • Qmee

#11 Driving करके पैसे कैसे कमाए?

आज के समय में Uber, Ola, Rapido काफी तेजी से ग्रोव हो रहा है। ऐसे में अगर आपको गाड़ी चलाने आता है तो आप इन कंपनी से जुड़कर अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर आपके पास गाड़ी है तो बहुत ही अच्छी बात है। अगर नहीं है तो आप रेंट पर गाड़ी लेकर टैक्सी कंपनी के साथ जुड़कर पैसे कमा सकते है।

आप ट्रक, वैन चलकर माल ढुलाई का काम भी कर सकते है। टैक्सी के मुकाबले माल (Goods) एक जगह से दूसरे जगह पर पहुंचाने में काफी ज्यादा कमीशन मिलता है।

ड्राइवरी काम करने एक लिए आपके पास लाइसेन्स का होना बहुत ही जरूरी है।

भारत में ड्राइवर औसतन 15,000 रुपये से 45,000 रुपये तक प्रति माह कमाता है।

अनपढ़ महिलाएं पैसे कैसे कमाए

अनपढ़ महिलाओं के लिए भी बहुत काम हैं अनलाइन भी और ऑफलाइन भी, बस आपको थोड़ा समय देना होगा कुछ चीज़े सीखना भी पड़ सकती हैं।

#12 महिलाएं सिलाई का काम करें

अनपढ़ महिलाएं सिलाई का काम कर सकती हैं, घर में एक सिलाई मशीन लगा लें और घर के बाहर एक बोर्ड लगा दें की आपके यह सिलाई की जाती है। एक लेडिज सूट सिलाई के लिए आप 150 से 500 रुपए ले सकती हैं। लेकिन आपको पहले सिलाई सीखना होगी जो आस पास आप काही भी सिख सकती हैं।

सिलाई सीखने में आपको 2 हफ्ते से 4 हफ्ते लग सकते हैं, और अपनी मशीन लगाने का खर्च सब लुच मिलाकर 5000 रुपए लग सकते हैं। वैसे हमने खासतौर पर महिलाओं के लिए एक लेख लिखा है की घर बैठे Housewife या महिलाएं पैसे कैसे कमाएं? अगर आप एक महिला हैं या उनके कोई जानने वाले, तो ये लेख जरूर पढ़ें

#13 फैक्ट्री में धागे काटें

अगर आप दिल्ली या मुंबई जैसी बड़े शहर में हैं तो अनपढ़ महिलाओं के लिए काम कमी नहीं है, ऐसी बहुत सी फैक्ट्री हैं सिलाई की और इसके अलावा अलग अलग कामों की फैक्ट्री हैं, वह अक्सर अनपढ़ महिलाओं की जरूरत होती है।

कपड़े सिलने की फैक्ट्री में धागे काटने के लिए नौकरी मिलती हैं, यानि के उस फैक्ट्री में अगर जीन्स या शर्ट बनती है तो उस जीन्स और शर्ट में धागे लगे रहते हैं, वो धागे काटने के लिए अनपढ़ महिलाओं को नौकरी पर रखा जाता है, इस काम के लिए अनपढ़ महिलाओं को 6 हजार से 15 हजार रुपए महिना मिलता है।

FAQs – अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाएँ?

अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमा सकते है?

आप ड्राइवरी, सुरक्षा गार्ड, राजमिस्त्री, इत्यादि का कार्य करके पैसे कमा सकते है। आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको 11 ऐसे तरीकों के बारें में बताया है जिसकी मदद से अनपढ़ लोग पैसे कमा सकते है।

Anapad लोगों के लिए कौन-सी नौकरी है?

अनपढ़ लोगों के लिए गार्ड, सफाई कर्मी, फ्लैगमैन, गेट मैन, इत्यादि नौकरियां है।

अनपढ़ लोग कौन-सा बीजनेस्स कर सकते है?

वैसे तो कई सारे बिजनेस है जिसे एक कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति भी कर सकता है। नीचे मैंने कुछ पापुलर बिजनेस को लिस्ट किया हूँ।

• फास्ट फूड का बिजनेस
• हेर कटिंग का बिजनेस
• चाय का बिजनेस
• Dairy का बिजनेस
• बुक स्टोर का बिजनेस
• पानी पूरी का बिजनेस

क्या एक अनपढ़ आदमी सफल हो सकता है?

हाँ, सफल होने के लिए जरूर नहीं है कि आप पढे-लिखें हो। सफल वही इंसान होता है जो अपने लक्ष्य के प्रति मेहनती और अटल होता है।

निष्कर्ष

वैसे तो कई सारे बिजनेस है जिसे एक कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति भी कर सकता है, जैसे कि फास्ट फूड का बिजनेस, हेर कटिंग का बिजनेस , चाय का बिजनेस, Dairy का बिजनेस,  इत्यादि।

आज के इस आर्टिकल में मैंने ऐसी ही 11 तरीकों के बारें में बताया हूँ जिसे एक कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति भी बड़े ही आसानी से करके महीने के हजारों रुपये कमा सकता है।

अगर आपको इस आर्टिकल “Anpadh log paise kaise kamaye” से जुड़ा कोई भी डाउट है तो आप नीचे कमेन्ट करके बताएँ।

मेरा नाम Imran Ali है मुझे Online पैसे कमाने के बारे में अधिक जानकारी है, क्युकी मैं एक Youtuber और blogger हूँ और इसके अलावा Affiliate Marketing, E-Commerce जैस Business भी करता हु, हमारी हर काम के लिए अलग अलग टीम है, जो अपने काम में एक्सपर्ट (Expert) हैं, और उन ही टीम का अनुभव, और मेरा अनुभव हम यहाँ आपके साथ साझा करते हैं ।

Leave a Comment