बकरी का बिजनेस कैसे करें (Goat Farming Business in hindi)

पहले के समय में बकरी का बिजनेस करना एक आम बात होती थी। लेकिन आज के समय में बकरी का बिजनेस शहरों में काफी तेजी से बढ़ रहा है। तो इस लेख में हम बताएंगे बकरी का बिजनेस कैसे करें? Bakri के बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे लें? बकरी के बिजनेस में कितना मुनाफा होता है?

इसका एक ही कारण है वह यह है कि आप कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते है। अब सरकार भी बकरी के बिजनेस करने के लिए सब्सिडी देने लगी है।

बकरी का बिजनेस शुरू करने से पहले इस बिजनेस आइडिया के बारें में पूरी जानकारी होनी बहुत ही आवश्यक है। जैसे कि बकरी का बिजनेस कैसे करें? बकरी का बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे लें? बकरी की मदद से मुनाफा कैसे कमाएँ?

आज  के इस आर्टिकल में मै आपको “bakri ka business kaise kare” के बारें में पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

Table of Contents

बकरी का बिजनेस क्या होता है? | Goat Farming Business in hindi

आज के समय में बकरी का बिजनेस (Goat Farming Business ) काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि बकरी के बिजनेस में काफी मुनाफा होता है।

बकरी का बिजनेस करने आप दो तरीकों से पैसे कमा सकते है। पहला तरीका यह कि आप बकरी का दूध बेचकर और दूसरे तरीका में आप बकरी का मांस (meat) बेचकर पैसे कमा सकते है।

बकरी के दूध का इस्तेमाल दवाइयों में किया जाता है। बकरी का दूध काफी फायदेमंद होता है कि इसलिए बकरी का दूध काफी महंगे में बिकता है।

सबसे पहले आप डिसाइड कर लें कि आप बकरी को पालकर किस टाइप का बिजनेस करना चाहते है कि दूध का या मीट का है।

फिर उसी के हिसाब से आप बकरी का नस्ल को चुनकर बिजनेस को शुरू कर सकते है। अगर आप बकरी के दूध का बिजनेस करना चाहते है तो सोनेन, अल्पाइन, नूबियन, लामंचा, ओवरहासली, इत्यादि ब्रीड को पाल सकते है। वहीं मीट बिजनेस के लिए बोर, कीको, सोमाली, बीटल , नेपोलेटाना, इत्यादि ब्रीड को पाल सकते है।

बकरी का बिजनेस कैसे करें 2024 में | Goat Farming Business

अगर आप बकरी का बिजनेस करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है तो कम से कम 1 यूनिट बकरी पालन करके बिजनेस को शुरू करें। अब काफी लोगों के मन में यह सवाल जरूर आएगा कि आखिरकार 1 यूनिट में कितनी बकरी आती है?

तो आपको बता दूँ कि 50 बकरी और 2 बकरे को 1 यूनिट कहा जाता है।

बकरी का आहार कम होता है कि फिर भी 1 यूनिट बकरी पालने में 1 वर्ष का करीब 6-8 लाख रुपये खर्च आएगा। अगर आपके घर के आस-पास कोई जंगल या बाग है तो आप बकरी के आहार में पैसे बचा सकते है।

बकरी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक लंबा प्रोसेस को फॉलो करना होगा। आइए एक-एक करके उन सभी प्रोसेस के बारें में जानते है।

1. बकरी पालन करने के लिए एक अच्छा स्थान चुने।

एक successful बकरी का बिजनेस शुरू करने के लिए एक अच्छा स्थान के चुनाव का अहम रोल होता है। जब भी आप बकरी पालन के लिए स्थान चुन रहे है तो नीचे दिए गए बातों का अच्छे से ध्यान रखें।

  • आस-पास हरा महोल हो। अगर पास में कोई बाग या जंगल है तो बहुत ही बढ़िया है।
  • अच्छी पानी व्यवस्था हो।
  • बकरी के लिए उत्पादों का आसानी से जुगाड़ करने के लिए पास में ही मार्केट होनी चाहिए। इससे आपको काफी आसानी होगी।

2. बकरी पालन के लिए अच्छा शैड का निर्माण करें।

बकरी पालन करने के लिए एक मजबूत शैड का निर्माण करन बहुत ही जरूरी है। शैड बनवाते वक्त शैड में हवादार हो और शैड में दिन में अच्छे से रोशनी आती हो।

शैड इतना बड़ा होना चाहिए कि प्रत्येक बकरी के लिए 10 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए। वैसे बकरी पालने के लिए गाँव में बहुत जगह होती है और अधिकतर बकरी पालने का बिजनेस गाँव में ही होता है। इसके अलावा ऐसे बहुत से गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया हैं जिनसे आप गाँव मे रहे कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

3. बकरी की अच्छी नस्ल को चुनें।

अगर आप सोच रहे हैं की बकरी का बिजनेस कैसे करें जिसमे अच्छा मुनाफा हो? तो आपका बता दूँ अच्छा मुनाफा कमाने के लिए बकरी की अच्छी नस्ल का होना बहुत ही जरूरी है।

अगर आप बकरी के दूध का बिजनेस करना चाहते है तो सोनेन, अल्पाइन, नूबियन, लामंचा, ओवरहासली, इत्यादि ब्रीड को पाल सकते है। वहीं मीट बिजनेस के लिए बोर, कीको, सोमाली, बीटल, नेपोलेटाना, इत्यादि ब्रीड को पाल सकते है।

तो आप अपने बिजनेस टाइप के हिसाब से बकरी की नस्ल को चुन लें। हमने नीचे एक बकरियों के फोटो के साथ उनकी नस्ल का नाम भी लिखा है, बकरी का बिजनेस शुरू करने से पहले बकरियों की नस्ल और उनकी खासियत और उनकी कीमत जान लें।

top 10 indian goats nasal  with name images. बकरी का बिजनेस कैसे करें (Goat Farming Business in hindi)

4. बकरी के लिए अच्छा आहार को चुने।

बकरी के अच्छे पोषण के लिए अच्छा आहार का होना बहुत ही जरूरी है। अच्छा पोषण से बकरी की अच्छी ग्रोथ होती है, और वजन बढ़ता है।

  • एक अच्छी दुधारू बकरी औसतन 3 से 4 किलो चारा खाती है।
  • बकरी को सुबह, दोपहर और शाम को चारा देना चाहिए।
  • बकरी को एक बार में उतना ही आहार दें जितना वह खा सके।
  • बकरी को कभी कच्चा (साबुत) अनाज और सरसों की खली इत्यादि नहीं खिलाना चाहिए।

5. बकरी की बचाव के लिए टिकें लगवाएँ?

आए-दिन पशुयों में बीमारियाँ फैलती है। इसलिए बकरियों को बचाना बहुत ही आवश्यक है बकरी का बिजनेस ग्रोव करने के लिए।

इसलिए अपनी बकरियों के लिए PPR, ET, खुरपका, चेचक जैसे रोग के टीके को जरूर लगवाएँ। हर 3 से 4 महीने के अंतराल में टिकें जरूर लगवाएँ।

Bakri ka business ke liye Loan kaise le?| Bakri पालन लोन योजना

अगर आप बकरी का बिजनेस शुरू करने का सोच रहे है और आपको इसलिए पैसे की जरूरत है तो आप बकरी का बिजनेस करने के लिए बैंक से लोन भी ले सकते है।

इतना ही नहीं इस बिजनेस में सरकारी भी उत्पादकों की मदद कर रही है। सरकार ने कई योजनाएँ शुरू की है जिनके जरिए सब्सिडी मिल रही है।

आप नैशनल बैंक फॉर ऐग्रिकल्चर एण्ड रुरल डेवलपमेंट (NABARD) लोन ले सकते है। यह लोन खासकर किसानों के लिए बनाया गया है। NABARD के जरिए पशुधन खेती, और माध्यम किसानों के आर्थिक मदद ले सकते है।

बकरी पालन लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट 

अगर आप बकरी पालन के लिए लोन लेना चाहते है तो आपके पास यह डॉक्यूमेंट का होना बहुत ही जरूरी है।

  • 4 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • अड्रेस प्रूफ
  • इंकम प्रूफ
  • आधार कार्ड
  • बीपीएल कार्ड (अगर है तो)
  • जाती प्रमाण पता
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • भूमि रजिस्ट्री दस्तावेज

यह डॉक्यूमेंट लेकर बैंक में जाइए। आपको लोन अप्रूव हो जाएगा। बकरी का बिजनेस कैसे करें के विषय से जुड़े नीचे कुछ सवाल हैं, जो आपकी बहुत मदद करेंगे।

FAQs – अक्सर पूछें जाने वाले सवाल

एक बकरी से कितनी कमाई हो सकती है?

आपकी बकरी जितनी तंदुरुस्त होगी, अप उतने ही पैसे कमा सकते है। आप एवरेज एक बकरी से 25-30 हजार रुपये कमा सकते है। वही आप एक नर बकरे से 50 हजार से 1 लाख रुपये टक कमा सकते है।

10 बकरी पालने के कितना खर्च आएगा?

अगर आप 10 बकरी को पालते है तो एवरेज 1 साल का 40 हजार रुपये से 60 रुपये खर्च आएगा। यह खर्च आपके बकरी के रख-रखाव पर निर्भर करता है।

बकरी farm की शुरुआत कैसे करें?

आप शुरुआत में 20 से 25 बकरी को पालकर अपने फार्म की शुरुआत कर सकते है। इतनी बकरी को पालने में आपको 1 साल में करीब 2 से 2.5 लाख रुपये का खर्च आएगा।

कौन सी नस्ल की बकरी पलानी चाहिए?

अगर आप बकरी के दूध का बिजनेस करना चाहते है तो सोनेन, अल्पाइन, नूबियन, लामंचा, ओवरहासली, इत्यादि ब्रीड को पाल सकते है। वहीं मीट बिजनेस के लिए बोर, कीको, सोमाली, बीटल , नेपोलेटाना, इत्यादि ब्रीड को पाल सकते है।

बकरी की सबसे महंगी नस्ल कौन सी है?

अंगोरा बकरी की एक ऐसी नस्ल है जो सबसे महंगी बिकती है। इस नस्ल की नर बकरी लाखों रुपये में बिकती है। यहाँ तक की इस नस्ल की बकरी करोड़ों रुपये में बिकती है।

100 बकरी पर कितना लोन मिल सकता है?

अगर आपके फार्म में 100 बकरियाँ है तो आप आपको 5 लाख से 20 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है।

निष्कर्ष – bakri ka business kaise kare

आप बकरी का बिजनेस करने दो तरीके से पैसे कमा सकते है। पहला तरीका है बकरी का दूध बेचकर और दूसरा तरीका है बकरी का मीट बेचकर।

बकरी का दूध काफी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसलिए दवाइयाँ कहते वक्त लोग बकरी का दूध पीते है।

अगर आप खासकर बकरी के दूध का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो सोनेन, अल्पाइन, नूबियन, लामंचा, ओवरहासली, इत्यादि ब्रीड को पाल सकते है। वहीं मीट बिजनेस के लिए बोर, कीको, सोमाली, बीटल , नेपोलेटाना, इत्यादि ब्रीड को पाल सकते है।

आप अपने बकरे का बिजनेस बढ़ाने के लिए बैंक से लोन भी ले सकते है। यहाँ तक कि सरकार इस बिजनेस में सब्सिडी देकर लोगों की मदद भी कर रही है।

मेरा नाम Imran Ali है मुझे Online पैसे कमाने के बारे में अधिक जानकारी है, क्युकी मैं एक Youtuber और blogger हूँ और इसके अलावा Affiliate Marketing, E-Commerce जैस Business भी करता हु, हमारी हर काम के लिए अलग अलग टीम है, जो अपने काम में एक्सपर्ट (Expert) हैं, और उन ही टीम का अनुभव, और मेरा अनुभव हम यहाँ आपके साथ साझा करते हैं ।

Leave a Comment