Canva से पैसे कैसे कमाए – जानिए 20 जबरदस्त तरीके (कमाओ लाखों)

आज के समय में Canva एक बहुत ही पावरफुल ऑनलाइन डिजाइनिंग टूल बन चुका है, जिसे बहुत सारे लोग पसंद कर रहे हैं। Canva में हमें ग्राफिक्स डिजाइन के लिए बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं, और वो भी बिल्कुल फ्री में। Canva ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक बहुत अच्छा टूल है, जिससे हम हजारों लाखों रुपये कमा सकते है। अगर आप नहीं जानते है कि Canva Se Paise Kaise Kamaye? तो इस आर्टिकल अंत तक पढ़े।

Canva की मदद से आप बहुत आसानी से ग्राफिक्स, लोगो, पोस्टर, प्रेजेंटेशन, रिज्यूम, थम्बनेल, कवर लेटर इत्यादि बहुत कुछ बना सकते है। इसमें डिजाइन बनाने के लिए बहुत सारे फिचर्स मिलते हैं, और साथ ही हजारों टेंपलेट्स भी मिलते हैं। आप Canva की मदद से एक प्रोफेशनल फ्रीलांसर बनकर लाखों रुपये की कमाई कर सकते है।

चलिए मैं आपको बताता हूँ कि Canva से पैसे कैसे कमाए, और वो भी एक नही बल्कि 18 जबरदस्त तरीके बताऊंगा।

Table of Contents

Canva क्या है और कैसे इस्तेमाल करें

Canva एक बहुत अच्छा विश्व प्रसिद्ध ग्राफिक्स डिजाइनिंग टूल है जिसकी मदद से हम अनेक तरह की डिजाइन तैयार कर सकते हैं। इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए किसी भी Hard Skills या Qualifications की जरूरत नहीं है। आप इसमें Simply अपना अकाउंट बनाकर डिजाइनिंग शुरू कर सकते है।

केनवा की मदद से हम प्रोफेशनल प्रकार की डिजाइन बना सकते है। इसमें हमें हजारों फ्री टेम्पलेट्स मिलते है, जिसकी मदद से हम कुछ मिनटों में डिजाइन बना सकते है। अगर आप Beginner है तो आप Canva का फ्री प्लान इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन अगर आप प्रोफेशनल है तो आप Canva Pro, Canva Teams या Canva Enterprise प्लान को इस्तेमाल कर सकते है।

Canva App को Download कैसे करें

अगर आप एक मोबाइल यूजर है तो आप Canva के ऐप को इस्तेमाल कर सकते है। केनवा का ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध हैं। अगर आप एक एंड्रॉइड यूजर है तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, और अगर आप iOS यूजर  है तो आप इसे App store से डाउनलोड कर सकते है।

चलिए मैं आपको केनवा ऐप डाउनलोड करने का तरीका बताता हूँ-

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store को ऑपन करें,
  2. अब इसमें Canva लिखकर सर्च करें,
  3. इसके बाद “Photo & Video Editor Canva” पर क्लिक करें,
  4. और फिर Install बटन पर क्लिक करें।

इस तरह आप केनवा ऐप को कुछ ही मिनटों में डाउनलोड कर सकते है।

Canva में अकाउंट कैसे बनाए

Canva से पैसे कैसे कमाए, यह जानने से पहले आपको Canva में अपना अकाउंट बनाना होगा। अगर आप नहीं जानते है कि Canva में अकाउंट कैसे बनाए, तो नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें।

  1. Canva में अकाउंट बनाना बहुत आसान है, जिसके लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  2. यहां पर आप अपने Google Account, Facebook Account या Email Id की मदद से अकाउंट बना सकते है।
  3. आपको इसमें अकाउंट बनाने के लिए और भी काफी सारे विकल्प मिलेंगे, जैसे- Microsoft, Apple, Clever, Office email, Mobile number आदि।
  4. आप “Continue With Google” पर क्लिक करके कुछ ही सैकेंड में अपना अकाउंट बना सकते है।
  5. अकाउंट बनाने के बाद आप अपने अकाउंट को Canva Pro में Upgrade कर सकते है।

Canva से पैसे कैसे कमाए

Canva से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं, जिनमें से मैने यहां पर कुछ पॉपुलर 18 तरीके बताए हैं। आप इन तरीकों की मदद से महीने में लाखों रुपये कमा सकते है। आप बड़े या छोटे शहर के रहने वाले पढे लिखे हों, या गाँव के रहने वाले कम पढे लिखे हों तब भी कांव से पैसे कमा सकते हैं, अगर आप गाँव में रहते हैं तो हमने आपके लिए एक विशेष लेख लिखा है गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया इस लेख को जरूर पढ़ें।

1. Canva Templates बनाकर पैसे कमाए

Canva se paise kaise kamaye, canva screenshot

किसी भी व्यवसाय के लिए टेम्पलेट्स काफी अहम चीज होती हैं, क्योंकि टेम्पलेट्स की मदद से हम अपने व्यवसाय की जानकारी कस्टमर तक आसानी से पहुंचा सकते है। मैं खुद अपने बिजनेस के लिए कैनवा टेम्पलेट का काफी ज्यादा उपयोग करता हूँ। मैं Pinterest, Social Media, Presentation, और Infographics इत्यादि के लिए इन टेम्पलेट्स का इस्तेमाल करता हूँ।

कैनवा टेम्पलेट्स का उपयोग करने से मेरा आधा समय बच जाता है। ध्यान दे कि केवल बिजनेसमैन ही कैनवा टेम्प्लेट्स का उपयोग नहीं करते है, बल्कि शिक्षक, छात्र, ब्लॉगर इत्यादि व्यक्ति भी कैनवा टेम्पलेट्स का इस्तेमाल करते है। इसलिए Canva Templates की काफी ज्यादा डिमांड होती है, और ऐसे में आप कैनवा से टेम्पलेट्स बनाकर पैसे कमा सकते है।

मैंने यहां पर कैनवा टेम्पलेट्स के लिए कुछ आइडियाज दिए हैं:

  • Presentation Templates
  • Media Kit Templates
  • Resume Templates
  • Website Templates
  • Pinterest Pin Templates
  • Tiktok Templates
  • Instagram Story Templates
  • Instragram Carousel Templates
  • Newsletter Templates आदि।

आप अपने टेम्प्लेट्स को निम्नलिखित वेबसाइट पर बेच सकते हैं:

  • Etsy
  • Creative Market
  • The Leap
  • Shopify
  • Teachable
  • Stan Store आदि।

2. Business के लिए सोशल मीडिया ग्राफिक्स बनाकर पैसे कमाए

किसी भी व्यवसाय की ग्रोथ के लिए सोशल मीडिया काफी अहम प्लेटफॉर्म बन चुके हैं। इसलिए आजकल छोटे बड़े सभी प्रकार के व्यवसाय नए कस्टमर्स को जोड़ने के लिए आकर्षक ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल कर रहे है। ऐसे में आप Freelance Social Media Designer, Manager, या Virtual Assistant के रूप में अपनी सर्विस दे सकते है। आप गूगल, फ्रीलांसिंग वेबसाइट और Linkedin जैसे प्लेटफॉर्म पर इस तरह की जॉब आसानी से प्राप्त कर सकते है।

अगर आप इनमें से कोई भी जॉब करते है तो आपका काम केवल सोशल मीडिया को मैनेज करना है, और वहां पर यूजर्स को आकर्षित करने के लिए ग्राफिक्स का इस्तेमाल करना है। आप कैनवा की मदद से कुछ ही मिनटों में ग्राफिक्स बना सकते है। यह डिजिटल मार्केटिंग के लिए एक बहुत ही अच्छा टूल है।

3. Printables और Worksheets बनाकर पैसे कमाए

आजकल डिजिटल मार्केट में प्रिंटेबल्स और वर्कशीट्स की काफी ज्यादा डिमांड चल रही है। प्रिंटेब्लस की मदद से लोग अपनी जानकारी को चेकलिस्ट या Lesson Plans के रुप में व्यवस्थित रख सकते है। इसलिए बहुत सारे लोग प्रिंटेबल्स को पंसद करते है। आप विभिन्न प्रकार के प्रिंटेबल्स प्रोडक्ट बना सकते है, और इन्हें बेचकर पैसे कमा सकते हैं। जैसे-

  • Planners
  • Stickers
  • Checklists
  • Bullet lists
  • Worksheets
  • Calendars
  • Journals
  • Posters
  • Workbooks
  • Color-in trackers
  • Recipe printables
  • Coloring books
  • Printable wall art
  • Emergency info sheets
  • Cheat sheets आदि।

आप प्रिंटेबल्स केनवा की मदद से बहुत आसानी से बना सकते है, जिसके लिए आपको केनवा पर फ्री और प्रो टेम्पलेट्स मिल जाएंगे। आप इन टेम्पलेट्स से आइ़डिया लेकर प्रिंटेबल्स बना सकते है। अगर आप एक ब्लॉगर, कोच या शिक्षक है तो आप अपनी वेबसाइट पर प्रिंटेबल और वर्कशीट जैसे डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।

आप अपने प्रिंटेबल्स को निम्नलिखित वेबसाइट पर भी बेच सकते हैं:

  • Etsy
  • Teachable
  • Sellfy
  • Shopify
  • Teachers Pay Teachers

4. e-Book के लिए Covers बनाकर पैसे कमाए

Canva E book design page screenshot (Canva से पैसे कैसे कमाए)

हम सब जानते है कि ई-बुक के लिए कवर लेटर काफी अहम होता है, और इसके लिए बहुत सारे ई-बुक राइटर कवर डिजाइनर को हायर करते है। ज्यादातर लोग कवर डिजाइन के लिए डिजाइनर को फ्रीलांसिंग वेबसाइट से हायर करते है। अत: आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट (Fiverr, Upwork, 99Designs आदि) पर अपना अकाउंट बनाकर कवर डिजाइन का काम प्राप्त कर सकते है।

अगर आप खुद एक राइटर है तो आप अपनी ई-बुक के लिए कैनवा की मदद से कवर लेटर बना सकते है। इसके बाद आप Amazon Kindle Direct Publishing या Apple Books for Authors जैसे प्लेटफ़ॉर्म आसानी से अपनी ई-बुक को बेच सकते है, और मस्त कमाई कर सकते है।

5. Invitations और Announcements Letter बनाकर पैसे कमाए

आजकल Invitations And Announcements Letter की काफी ज्यादा डिमांड चल रही है। बहुत सारे लोग अपनी जन्मदिन की पार्टी, शादी जैसे बहुत सारे कार्यक्रम के लिए आकर्षक Invitations And Announcements लेटर का उपयोग करते है। अंत: आप कैनवा की मदद से इस तरह के इन्विटेशन लेटर बनाकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।

आप पहले से ही कुछ डिजाइन बनाकर Etsy वेबसाइट पर बेच सकते है। इसके अलावा आप अपनी खुद की एक वेबसाइट बना सकते है, जहां पर आप लोगों को कस्टम डिजाइन के इन्विटेशन लेटर उपलब्ध करवा सकते है। आप एक फ्रीलांसर के रुप में भी कार्य कर सकते है। आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर Invitations And Announcements लेटर बनाने के लिए काफी सारा काम मिल जाएगा।

6. Logo को डिजाइन करके पैसे कमाए

Canva Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए यह सबसे अच्छा तरीका है। आजकल बहुत सारे लोग अपने व्यवसाय के लिए Logo Design करवा रहे हैं, क्योंकि लोगो से व्यवसाय की पहचान बनती है। अंत: आप Logo Desiging का काम शुरू कर सकते है, जिसमें आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है। आप कैनवा की मदद से कुछ ही मिनटों में अलग-अलग डिजाइन के Logo बना सकते है।

ध्यान दे कि कई बार हमें लोगों बनाने के लिए Canva के अलावा अन्य टूल जैसे Adobe Express का भी इस्तेमाल करना पड़ता है। अंत: आपको अन्य डिजाइनिंग टूल्स को भी सिखना चाहिए। अगर आप एक अच्छे Logo Designer बन जाते है तो आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट की मदद से लोगो डिजाइन का काम प्राप्त कर सकते है।

चलिए मैं आपको कुछ वेबसाइट के बारे में बताता हूँ जहां पर आप Logo Design स्किल की मदद से पैसे कमा सकते है।

  • Fiverr
  • Linkedin
  • DesignCrowd
  • 99Designs
  • Upwork आदि।

7. Planners, Journals इत्यादि प्रकार के डिजिटल प्रोडक्ट बनाकर पैसे कमाए

आप कैनवा की मदद से digital planners, journals जैसे डिजिटल प्रोडक्ट बनाकर मस्त पैसे कमा सकते है। आप इन जिटिल प्रोडक्ट को Etsy, Shopify, Sellfy, Teachable, Podia, Convertkit, Kajabi जैसी वेबसाइट पर बेच सकते है। आपको Canva पर बहुत सारे विकल्प मिलेंगे, जिससे आप अनेक तरह डिजिटल प्रोडक्ट बना सकते है।

चलिए मैं आपको कुछ डिजिटल प्रोडक्ट के आइडियाज देता हूँ, जैसे-

  • Digital journal
  • Courses
  • Digital art
  • Digital planner
  • ebooks and guides
  • On demand workshops आदि।

8. Infographics बनाकर केनवा से पैसे कमाए

इन्फोग्राफिक्स भी एक बहुत अच्छी स्किल है, जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है। Infographics का इस्तेमाल व्यवसाय की जटिल जानकारी को आसानी से समझाने के लिए किया जाता है। आप यूट्यूब की मदद से इन्फोग्राफिक्स बनाना सीख सकते है, और फिर कैनवा की मदद से मजेदार इन्फोग्राफिक्स बना सकते है। आप एक फ्रीलांसर के रुप में इन्फोग्राफिक्स टेम्पलेट्स बनाने का काम कर सकते है।

आप 99Design और Fiverr जैसे प्लेटफॉर्म पर इन्फोग्राफिक्स डिजाइन की सर्विस दे सकते है।

9. Website के लिए Graphics बनाकर पैसे कमाए

एक वेबसाइट को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए ग्राफिक्स काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होते है। इसलिए बहुत सारे लोग वेबसाइट के ग्राफिक्स को बनाने के लिए ग्राफिक्स डिजाइनर को हायर करते है। अंत: आप एक ग्राफिक्स डिजाइनर बन सकते है, और कैनवा की मदद से आसानी से ग्राफिक्स बना सकते है।

ग्राफिक्स डिजाइनर बनने के बाद आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर काम ढूंढ सकते है। इसके अलावा आप डायरेक्ट क्लाइंट को आउटरिच के जरिए अपनी सर्विस बेच सकते है। चलिए मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइट बताता हूँ जहां पर आप अपने ग्राफिक्स बेच सकते है।

  • Etsy
  • Design Cuts
  • CodeCanyon
  • CreativeMarket आदि।

10. YouTube Thumbnails बनाकर पैसे कमाए

Canva se youtube thumbnail bana kar paise kamaye, screenshot thumbnail design page

एक यूट्यूबर के लिए थंबनेल काफी जरूरी होते है, क्योंकि थंबनेल की वजह से लोग वीडियो की तरफ आकर्षित होते है। आपने कई बार यूट्यूब को जरूर इस्तेमाल किया होगा, और यूट्यूब के वीडियो पर आपने थंबनेल भी देखे होंगे जिससे हमें वीडियो की जानकारी मिलती है। आज के समय में थंबनेल को काफी ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि थंबनेल की वजह से यूट्यूब चैनल पर ट्राफिक बढ़ता है।

आजकल बहुत सारे यूट्यूबर्स थंबनेल डिजाइनर को हायर कर रहे है। अंत: आप एक अच्छे थंबनेल डिजाइनर बन सकते है और फिर मस्त कमाई कर सकते है। थंबनेल डिजाइनर बनने के लिए आप यूट्यूब पर कोई भी फ्री कोर्स देख सकते है। थंबनेल डिजाइनर बनने के बाद आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे Fiverr, Upwork आदि पर काम ढूंढ सकते है। इसके अलावा आप डायरेक्ट यूट्यूबर्स के संपंर्क करके भी काम प्राप्त कर सकते है।

ध्यान दें- इस लेख में जीतने तरीके बताए हैं उन में से अधिकतर फ्री हैं, हो सकता है कुछ तरीकों में कुछ इन्वेस्टमेंट करना पड़े, लेकिन आपको Canva से पैसे कमाने के लिए canva का subscription खरीदना ही होगा। वैसे हमने फ्री में पैसे कमाने के 20 से अधिक तरीके बताए इस लेख को पढ़ें।

11. Paid Newsletter बनाकर Canva से पैसे कमाए

आप Canva की मदद से Newsletter भी बना सकते है, जिसके लिए आपको हजारों टेम्पलेट्स मिल जाएंगे। आप इन टेम्पलेट्स को इस्तेमाल करके कुछ मिनटों में न्यूजलेटर बना सकते है। अगर आपको न्यूजलेटर बनाना नहीं आता है तो यूट्यूब की मदद से न्यूजलेटर बनाना सीख सकते है। आप वर्तमान समय में न्यूजलेटर बनाकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।

Canva की मदद से आप आसानी से न्यूजलेटर बना सकते है, और फिर Substack और Convertkit जैसे टूल की मदद से न्यूजलेटर को बेचकर पैसे कमा सकते है। आप गूगल पर न्यूनजलेटर बनाने से संबंधित अधिक जानकारी ले सकते है।

12. Video Course बनाकर Canva से पैसे कमाए

Canva video templates page's screenshot, (canva se paise kamaane ke tarike)

क्या आपको पता है कि आप Canva की मदद से Video भी बना सकते है। Canva में आपको वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे अलग-अलग फॉर्मेट मिलेंगे, जैसे- Video, Mobile Video, Facebook Video, YouTube Video, Video Collage, LinkedIn Video Ad आदि। आप किसी भी फॉर्मेट को चुनकर बहुत आसानी से ग्राफिक्स के साथ वीडियो बना सकते है।

इसके अलावा आप कैनवा में प्रेजेंटेशन भी बना सकते है, जिसके लिए आपको बहुत सारे प्रेजेंटेशन टेम्पलेट्स भी मिल जाएंगे। आप कैनवा की मदद से वीडियो कोर्स और प्रेजेंटेशन बनाकर निम्नलिखित वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं।

  • Udemy
  • Teachable
  • Kajabi
  • Podia
  • Webinarjam
  • Gumroad
  • Payhip आदि।

13. Short Videos बनाकर Canva से पैसे कमाए

Canva शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए काफी फैमश टूल है। आप कैनवा की मदद से बहुत अच्छे ग्राफिक्स, एनिमेशन, और टेक्स्ट के साथ शॉर्ट वीडियो बना सकते है। इन शॉर्ट वीडियो को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, और टिकटोक जैसे प्लेटफॉर्म पर अपलोड करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।

कैनवा में हमें शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए काफी सारी सुविधाएं मिलती है। इसमें हमें बने बनाए हुए टेम्पलेट्स भी मिलते हैं। लेकिन ध्यान दे कि आप इन टेम्पलेट्स को डायरेक्ट इस्तेमाल नहीं कर सकते है, क्योंकि इससे आपको कॉपीराइट की समस्या हो सकती है। इसलिए शॉर्ट वीडियो बनाते समय टेम्पलेट को ज्यादा से ज्यादा कस्टमाइज करने की कोशिश करें।

14. Print On Demand Products के लिए डिजाइन बनाकर पैसे कमाए

Canva Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए Print-on-Demand (PoD) बिजनेस एक बहुत अच्छा आइडिया है। यह एक ऐसा बिजनेस मॉडल है, जिसमें हम डिजाइन क्रिएट करते है, और उन्हें विभिन्न प्रोडक्ट जैसे टी-शर्ट, मग, फोन केस और पोस्टर पर प्रिंट करके ऑनलाइन बेचते है। आजकल बहुत सारे लोग नई-नई डिजाइन वाली प्रिंटेड चीज़े खरीदना काफी पसंद कर रहे है, इसलिए आपके लिए यह एक अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है।

Print-on-Demand (PoD) बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले Canva की मदद से कुछ डिजाइन बनाने है। इसके बाद आपको PoD प्लेटफॉर्म जैसे कि  Printful, Printify, या Merch by Amazon आदि पर अपनी डिजाइन को अपलोड करना है। अगर किसी व्यक्ति को आपकी डिजाइन पसंद आती है, और वह ऑर्डर करता है तो PoD सर्विस प्रोवाइडर उस प्रोडक्ट को प्रिंट करेगा।

इसके बाद प्रोडक्ट सीधा कस्टमर तक डिलीवर कर दिया जाता है। इस बिजनेस में आप बिना इन्वेंट्री के अपने डिजाइन की मदद से ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते है। आप कैनवा की मदद से Print-on-Demand (PoD) बिजनेस को स्टार्ट करके पैसिव इनकम जनरेट कर सकते है।

15. Canva को Use करने के लिए Tutorials बनाकर पैसे कमाए

Canva एक बहुत अच्छा ग्राफिक्स डिजाइनिंग टूल है, जिसमें डिजाइनिंग के लिए बहुत सारे फीचर्स उपलब्ध हैं। अंत: आप Canva को इस्तेमाल करने के लिए एक टूटोरियल बना सकते है, जिसमें आप लोगों को Canva इस्तेमाल करना सीखा सकते है। आप कैनवा के ट्यूटोरियल में लोगों को Step-by-step सभी फीचर्स को यूज करना सीखा सकते ह।

वर्तमान में Canva काफी एडवांस टूल बन चुका है, ऐसे में कोई भी व्यक्ति Canva को आसानी से यूज नहीं कर सकता है। इसलिए बहुत सारे लोग कैनवा को सीखने के लिए कोर्स खरीद रहे है। अंत: कैनवा को सीखने के लिए कोर्स बनाकर लोगों से पैसे कमा सकते है। आप टेलीग्राम चैनल पर आसानी से अपना कोर्स बेच सकते है।

16. Social Media Ads बनाकर Canva से पैसे कमाए

आज के समय में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जो सोशल मीडिया पर उपलब्ध नहीं है। इसलिए बहुत सारे लोग अपने व्यवसाय का प्रमोशन सोशल मीडिया पर करते है, ताकि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचा जा सकते है। सोशल मीडिया पर प्रमोशन करने के लिए बहुत सारे लोग विज्ञापन चलाते है, और आकर्षक विज्ञापन बनाने के लिए वे डिजाइनर को हायर करते है।

अगर आप विज्ञापन बनाने में एक्सपर्ट है तो आप कैनवा की मदद से सोशल मीडिया के लिए विज्ञापन बना सकते है। सोशल मीडिया विज्ञापन बनाने के लिए आपको काफी अच्छे खासे पैसे मिलेंगे। चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि इस काम के लिए ग्राहक कैसे ढूंढ सकते है।

  • Upwork
  • Fiverr
  • LinkedIn
  • डायरेक्ट ग्राहक से संपंर्क

17. Canva से Resume बनाकर पैसे कमाए

आज के समय में Resume एक बहुत ही अहम डॉक्यूमेंट है, क्योंकि इसके बिना जॉब प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है। Resume एक तरह का डॉक्यूमेंट है जिसमें हम अपने Bio data, Experience, Education, Qualification, Skills इत्यादि के बारे में बताते है। इस एक डॉक्यूमेंट से क्लाइंट को हमारे बारे में सारी जानकारी मिल जाती है। इसलिए यह डॉक्यूमेंट काफी अहम होता है और इसे सावधानी से बनाना पड़ता है।

आप यूट्यूब पर Resume बनाना सीख सकते है। इसके बाद आप कैनवा की मदद से बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के Resume बना सकते है। आपको Canva बहुत सारे बने बनाए हुए Resume के टेम्पलेट्स भी मिलेंगे। आप इन टेम्पलेट्स को इस्तेमाल करके कुछ ही मिनटों में Resume तैयार कर सकते है।

मैंने अक्सर देखा है लड़कियां Resume बनवाने के लिए cafe जाती हैं, तो अगर आप महिला हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन है आपके लिए Canva से resume बनाकर पैसे कमाना। वैसे हमने विशेष तौर पर महिलाओं और Housewife के लिए एक लेख लिखा है महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाएं? इस लेख को पढ़ें और जानें की घर बैठे एक houswife कैसे पैसे कमा सकती है।

18. डिजिटल मार्केटिंग के लिए कैनवा को यूज़ करके पैसे कमाए

डिजिटल मार्केटिंग का साधारण मतलब है कि ऑनलाइन मार्केटिंग करना। आजकल बहुत सारे लोग अपने व्यवसाय का ऑनलाइन प्रमोशन करना चाहते है ताकि उनके प्रोडक्ट और सर्विस को ऑनलाइन बेचा जा सके। इसके लिए लोग अपने बिजनेस की डिजिटल मार्केटिंग करवाते है। और डिजिटल मार्केटिंग के लिए ग्राफिक्स डिजाइन, इन्फोग्राफिक्स और प्रेजेंटेशन काफी अहम होते है।

आप ग्राफिक्स डिजाइन, इन्फोग्राफिक्स और प्रेजेंटेशन को Canva की मदद से बना सकते है। इससे आपको डिजिटल मार्केटिंग में काफी मदद मिलेगी, और आप डिजिटल मार्केटिंग से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। आप किसी डिजिटल मार्केटर के लिए ग्राफिक्स डिजाइन या इन्फोग्राफिक्स का काम करके भी पैसे कमा सकते है।

19. Canva Creator Program को Join करके पैसे कमाए

Canva Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए Canva Creator Program एक बहुत ही शानदार तरीका है। इस प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको ग्राफिक्स डिजाइन, इलस्ट्रैशन, फोटो और अन्य क्रिएटिव कंटेंट बनाकर कैनवा की रियल लाइब्रेरी में अपलोड करना पड़ता है। इसके बाद कैनवा आपके कंटेंट को अप्रूव करेगा।

आपका कंटेंट अप्रूव हो जाने के बाद जब लोग आपके कंटेंट को डाउनलोड करेंगे तो आपको प्रत्येक डाउनलोड के लिए कमीशन मिलेगा। इस तरह आप कैनवा पर अपनी क्रिएटिविटी को बेचकर पैसे कमा सकते है।

20. Canva Affiliate Program को Join करके पैसे कमाए

Canva से पैसे कमाने का एक और जबरदस्त तरीका Affiliate Program है। आप कैनवा के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। इसके एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको Canva के प्लान का प्रमोशन करना होगा, और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैनवा के प्लान सेल करने होंगे। अगर कोई व्यक्ति आपकी मदद से कैनवा का प्लान खरीदता है तो आपको उसकी सदस्यता की अवधि के आधार पर पैसे मिलेंगे।

कैनवा से पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है, क्योंकि एफिलिएट मार्केटिंग के लिए किसी भी प्रकार की स्किल या क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं होती है। Canva में अकाउंट बनाने के बाद आप आराम से इसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन कर सकते है।

FAQs – Canva से पैसे कैसे कमाए

Canva से जुड़े कुछ जरूरी FAQs भी पढ़े।

Canva से कितने पैसे कमा सकते है?

उत्तर: Canva एक ग्राफिक्स डिजाइनिंग टूल है, जिसकी मदद से आप ग्राफिक्स बनाकर पैसे कमा सकते है। अगर आप एक Beginner है तो आप Canva की मदद से महीने में 15,000 से 35,000 रुपये कमा सकते है। लेकिन अगर आप एक प्रोफेशनल डिजाइनर है तो आप Canva की मदद से महीने में 30,000 से 1 लाख रुपये कमा सकते है।

ग्राफिक्स डिजाइन से पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: ग्राफिक्स डिजाइन आज के समय में एक बहुत अच्छी स्किल है, जिसकी मदद से आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है। इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में ग्राफिक्स डिजाइनर की काफी ज्यादा डिमांड होती है। अत: आप ग्राफिक्स डिजाइन सीखने के बाद किसी कंपनी में जॉब करके पैसे कमा सकते है। इसके अलावा एक फ्रीलांसर बनकर भी पैसे कमा सकते है।

फ्रीलांसिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: फ्रीलांसिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है। अगर आपके पास कोई भी एक स्किल है तो आप उस स्किल की मदद से पैसे कमा सकते है, उदाहरण के लिए ग्राफिक्स डिजाइन। ग्राफिक्स डिजाइन एक तरह की फ्रीलांसिंग स्किल है जिसकी मदद से आप लोगों को ग्राफिक्स डिजाइन का काम देकर पैसे कमा सकते है। इसी तरह और भी बहुत सारी स्किल्स होती है, जैसे- कंटेंट राइटिंग, डेटा एंट्री, वेब डिजाइनिंग, ट्रांसलेशन आदि।

Canva में वीडियो कैसे बनाए?

उत्तर: Canva में वीडियो बनाना बेहद ही आसान है, जिसके लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट के होम पेज पर आपको Videos का ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें। इसके बाद आप कोई भी एक फॉर्मेट सेलेक्ट करके वीडियो बना सकते है, जैसे- Video, Mobile Video, Facebook Video, Instagram Reel, YouTube Video, Video Collage, LinkedIn Video Ad आदि।

क्या Canva फ्री में इस्तेमाल कर सकते है?

उत्तर: हां, Canva टूल को हम बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। केनवा में हमें हजारों फ्री टेम्पेलेट्स मिलते है, जिन्हें हम फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। हालांकि इसके Paid Plans भी है, जिन्हे आप खरीदकर एडवांस लेवल पर ग्राफिक्स डिजाइनिंग कर सकते है।

Conclusion – Canva Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपको ग्राफिक्स डिजाइनिंग का शौक है तो आपको Canva के बारे में पता होना चाहिए। केनवा में आप बहुत सारे फ्री टेम्पलेट्स को इस्तेमाल करके फ्री में डिजाइनिंग कर सकते है। इसके अलावा आप केनवा के प्रो प्लान को इस्तेमाल करके प्रोफेशनल तरीके से डिजाइनिंग कर सकते है। Canva एक बहुत ही मज़ेदार टूल हैं, जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। केनवा से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं, जिनके बारे में मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया है।

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढकर आपको मज़ा आया होगा, क्योंकि यहां पर मैंने Canva से पैसे कमाने के 18 सबसे अच्छे तरीके बताए हैं। कृपया इस आर्टिकल को उन दोस्तों और रिस्तेदारों के साथ शेयर करें जो जानना चाहते है कि Canva Se Paise Kaise Kamaye In Hindi.

मेरा नाम Prem Jatol है और मैं राजस्थान के बाड़मेर में रहता हूँ। मैंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है और इसके अलावा मैंने वेब डेवलपमेंट का कोर्स भी किया है। मैं पिछले 4 साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं।

Leave a Comment