Free Me Paise Kaise Kamaye – टॉप 20 तरीके (कमाओ हर महीने 1 लाख )

क्या आप पैसे कमाना चाहते है, और आपके पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं है तो यह लेख आपके लिए है। क्योंकि इस लेख में, आपको Free Me Paise Kaise Kamaye, के बारे में बताऊंगा। हमारे पास आपके लिए बिना पैसे के पैसे कमाने वाले बहुत सारे तरीके हैं। हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप बिना निवेश किए लाखों रुपये कमा सकते है।

आजकल बहुत सारे लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि फ्री में पैसे कैसे कमाए या बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? और आप भी शायद इसी के बारे में सर्च कर रहे है। अगर हां, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। हम आपको फ्री में पैसे कमाने वाले टॉटल 20 तरीके बताएंगे। यह सभी तरीके बिल्कुल रियल हैं, जिससे आप असली में पैसे कमा सकते है।

चलिए मैं आपको फ्री में पैसे कमाने के तरीके बताता हूँ।

Table of Contents

Online Free Me Paise Kaise Kamaye

बहुत सारे लोग सोचते है कि फ्री में पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं, लेकिन ऐसा सोचना सही नही हैं। दुनिया में ऐसे बहुत सारे तरीके है, जिससे आप बिल्कुल फ्री में पैसे कमा सकते है। आपको 1 रुपया भी इन्वेस्ट करने की जरूरत नही होगी। चलिए मैं आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताता हूँ, जिसमें आप बिना निवेश किए लाखों रुपये कमा सकते है।

फ्री में पैसे कैसे कमाएहर महीने की कमाई
1. ड्रॉपशिपिंग24,000 से 1 लाख रुपये
2. वर्चुअल असिस्टेंट14,000 से 40,000 रुपये
3. कंसल्टेंसी21,000 से 50,000 रुपये
4. इंफ्लुएंसर25,000 से 1.5 लाख रुपये
5. इंस्टाग्राम18,000 से 1.2 लाख रुपये
6. फेसबुक26,000 से 1.8 लाख रुपये
7. कंटेंट राइटिंग14,000 से 40,000 रुपये
8. डेटा एंट्री12,000 से 35,000 रुपये
9. फ्रीलांसिंग16,000 से 2 लाख रुपये
10. एफिलिएट मार्केटिंग20,000 से 3 लाख रुपये
11. ऑनलाइन सर्वेक्षण10,000 से 22,000 रुपये
12. ब्लॉगिंग12,000 से 2.5 लाख रुपये
13. यूट्यूब14,000 से 3 लाख रुपये
14. MPL Pro13,000 से 3.5 लाख रुपये
15. टेलीग्राम24,000 से 60,000 रुपये
16. URL Shorterner10,000 से 23,000 रुपये
17. Refer and Earn App10,000 से 22,000 रुपये
18. रिसेलिंग18,000 से 50,000 रुपये
19. ऑनलाइन फोटो बेचकर14,000 से 34,000 रुपये
20. क्वोरा16,000 से 1 लाख रुपये

नोट: उपरोक्त सारणी में दिए गए आंकड़े अनुमानित हैं।

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

जैसा की मैंने बताया कि फ्री में पैसे कमाने पैसे कमाने वाले काफी सारे तरीके हैं। यहां पर मैंने कुछ टॉप फ्री में पैसे कमाने वाले तरीके बताए हैं।

1. ड्रॉपशिपिंग से पैसे कमाए

a man doing dropshipping business - free me paise kaise kamaye

Free Me Paise Kaise Kamaye, इसके लिए ड्रॉपशिपिंग एक बहुत ही शानदार आइडिया है। यह एक तरह का बिज़नेस मॉडल है, जिससे आप लाखों रुपये कमा सकते है। ड्रॉपशिपिंग में हम किसी सप्लायर के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचते है, लेकिन हमें प्रोडक्ट खरीदने, स्टोर करने या डिलीवर करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे कुछ लोकल सप्लायर्स से डील करनी होगी। मतलब आपको यह डील करनी होगी कि आप सप्लायर्स के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचेंगे, और बदले में वे आपको कुछ प्रतिशत कमीशन देंगे। इसके बाद आपको एक ऑनलाइन स्टोर बनाना होगा, ताकि आप ऑर्डर प्राप्त कर सके।

अब आपका काम केवल ऑर्डर प्राप्त करना है, और वह ऑर्डर सप्लायर तक पहुंचाना है। इसके बाद सप्लायर प्रोडक्ट को पैक करके कस्टमर तक डिलीवर कर देगा। और प्रोडक्ट डिलीवर होने के बाद आपको उसका कमीशन मिल जाएगा। ये काम ऐसा है जिसे हर कोई शहर या गाँव मे रहने वाला हर इंसान कर सकता है, इसके अलावा अगर आप गाँव से है तो हमने एक लेख लिखा है गाँव में चलने वाले बिजनेस इस लेख को जरूर पढ़ें।

Bonus Tip: आप Indiamart की वेबसाइट और गूगल मैप से ऑनलाइन सप्लायर भी ढूंढ सकते है।

2. वर्चुअल असिस्टेंट बनकर फ्री में पैसे कमाए

a women as virtual assistent

वर्चुअल असिस्टेंट भी फ्री में पैसे कमाने वाला एक बहुत अच्छा तरीका है। आजकल बहुत सारे सेलिब्रिटी वर्चुअल असिस्टेंट को काम पर रखते हैं, क्योंकि सेलिब्रिटी के पास टाइम की कमी होती है, जिसकी वजह से वे अपनी मिटिंग और सोशल मीडिया को मैनेज नहीं कर पाते है। ऐसे में अगर आप किसी पॉपुलर सेलिब्रिटी के वर्चुअल असिस्टेंट बन जाते है तो आपके मज़े ही मज़े है।

वर्चुअल असिस्टेंट में आपको अपने घर बैठे काम करना पड़ता है। आपको केवल उस व्यक्ति की मिटिंग्स को मैनेज करना पड़ता है, और साथ ही उसके सोशल मीडिया को हैंडल करना पड़ता है। इस काम में आपको प्रत्येक घंटे के लिए पैसे मिल सकते है। ध्यान दे कि आप प्रबंधन, विपणन, और वित्त जैसे अन्य विभिन्न क्षेत्रों में वर्चुअल असिस्टेंट का काम कर सकते है।

Bonus Point: आप वर्चुअल असिस्टेंट का काम Facebook, Upwork, Indeed जैसी वेबसाइट पर ढूंढ सकते है।

3. कंसल्टेंसी से पैसे कमाए

अगर आप बिना पैसे के पैसे कमाना चाहते है तो कंसल्टेंसी एक बहुत अच्छा आइडिया है। आप लोगों को कंसल्टेंसी की सर्विस देकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। कंसल्टेंसी की सर्विस का मतलब है कि लोगों को सही सलाह देना। अगर आपके पास किसी भी विषय से संबंधित गहरी जानकारी है तो आप लोगों को कंसल्टेंसी की सर्विस दे सकते है।

मान लिजिए कि आपको फिटनेस और हेल्थ की अच्छी जानकारी है, तो आप लोगों को स्वस्थ रहने के लिए सलाह दे सकते है। कंसल्टेंसी का काम आप ऑनलाइन शुरू कर सकते है, जिसमें आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Bonus Point: आप वित्तीय सलाहकार बनाकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। हालांकि इसके लिए आपको वित्तीय संबंधित पूरी जानकारी होना जरूरी है।

4. इंफ्लुएंसर बनकर कमाए

अगर आपके किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स है तो आप एक इंफ्लुएंसर बन सकते है। इंफ्लुएंसर बनने के बाद आप बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट और सर्विस का प्रमोशन करके लाखों रुपये कमा सकते है। यह फ्री में घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत ही शानदार तरीका है।

आप इंफ्लुएंसर बनकर महीने में हजारों लाखों रुपये कमा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम पर कम से कम 10,000 फॉलोअर्स इकट्ठा करने होंगे। इसके बाद आप अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते है।

Bonus Point: बहुत सारे फॉलोअर्स बनाने के लिए आपको प्रीमियम क्वालिटी का कंटेंट देना होगा। मतलब आपको किसी एक Niche (topic) पर अच्छी क्वालिटी का कंटेंट अपलोड करना होगा।

5. इंस्टाग्राम से फ्री में पैसे कमाए

a indian man using laptop make money from instagram without investment

इंस्टाग्राम एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिससे आप फ्री में घर बैठे पैसे कमा सकते है। बहुत ही कम लोगों को पता है कि हम इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा सकते है। इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिससे आप बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते है। इंस्टाग्राम से हम घर बैठे बिल्कुल फ्री में हजारों लाखों रुपये कमा सकते है।

हालांकि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास कम से कम 10,000 फॉलोअर्स होने चाहिए। अगर आपके पास बहुत सारे फॉलोअर्स हैं, तो आप अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। ध्यान दे कि अगर आपको बहुत फॉलोअर्स चाहिए तो इसके लिए आपको एक अच्छे Niche पर प्रीमियम क्वालिटी का कंटेंट अपलोड करना होगा।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए पहले आपको सीखना होगा की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए, जब अच्छे से सिख जाएंगे और जान जाएंगे तो इंस्टाग्राम से नीचे दिए गए तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके:

  • स्पोंसर्शिप
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • क्रोस प्रमोशन
  • ब्रांड प्रमोशन
  • इंस्टाग्राम रील्स बोनस
  • Refer and Earning apps
  • इंस्टा अकाउंट बेचकर आदि।

Bonus Point: अगर आप इंस्टाग्राम पर बहुत सारे फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा रील्स बनानी चाहिए।

6. फेसबुक से पैसे कमाए

फेसबुक भी फ्री में पैसे कमाने का एक शानदार प्लेटफॉर्म है। इसमें फ्री में पैसे कमाने का एक नहीं बल्कि बहुत सारे तरीके हैं। आपको सबसे पहले अपना एक फेसबुक पेज बनाना है, और फिर अपने पेज पर बहुत सारे फॉलोअर्स इकट्ठा करने है। इसके बाद आप फेसबुक पेज की मदद से बहुत सारे पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

क्या आपको पता है कि फेसबुक मोनेटाइजेशन का भी फीचर देता है जिसकी मदद से आप लाखों रुपये आराम से कमा सकते है। अगर आप फेसबुक के Monetization Criteria को पूरा कर देते हैं तो आपका अकाउंट मोनेटाइज हो जाएगा। इसके बाद आप अपने वीडियों में फेसबुक के विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते है।

चलिए मैं आपको फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके बताता हूँ।

  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • Ad Manager बनकर
  • फेसबुक पेज बनाकर
  • रेफरल लिंक शेयर करके
  • स्पोंसर्शिप की मदद से
  • ब्रांड प्रमोशन करके
  • फेसबुक ग्रुप बनाकर आदि।

Bonus Point: फेसबुक में आप Monetization को ऑन करके बिल्कुल फ्री में पैसे कमा सकते है। यह घर बैठे फ्री में पैसे कमाने का एक आसान तरीका है।

7. कंटेंट राइटिंग करके Free में पैसे कमाए

a indian doing content writing using laptop and make money without investment

फ्री में पैसे कमाने के लिए कंटेंट राइटिंग एक धांसू तरीका है। क्योंकि कंटेंट राइटिंग का काम कोई भी व्यक्ति शुरू कर सकता है। मैंने भी स्टूडेंट लाइफ में सबसे पहले कंटेंट राइटिंग का काम शुरू किया था, और हर महीने 15,000 से 40,000 रुपये कमाता था। अंत: आप भी कंटेंट राइटिंग का काम शुरू करके फ्री में पैसे कमा सकते है।

कंटेंट राइटिंग के काम के लिए आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए। हालांकि अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप कीबोर्ड को जोड़कर कंटेंट राइटिंग कर सकते है। आप Fiverr, Upwork, Freelancer जैसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट से कंटेंट राइटिंग का काम ढूंढ सकते है।

ध्यान दे कि कंटेंट राइटिंग भी अलग-अलग तरह की होती हैं, जैसे-

  • Blog Content Writing
  • Ghost Writing
  • Copy Typing
  • Social Media Writing
  • Email Writing
  • E-book Writing
  • SEO Content Writing
  • Infographics writing
  • Product description writing
  • Video Script Writing
  • YouTube Description writer

Bonus Point: आप अंग्रेजी भाषा में ब्लॉग पोस्ट राइटिंग करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।

8. डेटा एंट्री से Free में पैसे कमाए

कंटेंट राइटिंग की तरह डेटा एंट्री भी एक बहुत ही शानदार तरीका है। आप डाटा एंट्री का काम सीखने के बाद इससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। आजकल डाटा एंट्री की काफी ज्यादा डिमांड हो रही है। डाटा एंट्री की जॉब के लिए आपको कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना जरूरी है, और इसके अलावा आपको Excel जैसे सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

आप डाटा एंट्री का काम ऑनलाइन सीख सकते है। इसके अलावा Telly का कोर्स करके भी डाटा एंट्री के काम को अच्छे से सीख सकते है। इसके बाद आप ऑनलाइन या ऑफलाइन इस काम को कर सकते है। यह बिल्कुल फ्री में पैसे कमाने का जबरदस्त तरीका है।

Bonus Point: आप डेटा एंट्री का काम फ्रीलांसिंग वेबसाइट (Fiverr, Upwork आदि) पर आसानी से ढूंढ सकते है।

9. फ्रीलांसिंग – बिना पैसे के पैसे कमाए

Free Me Paise Kaise Kamaye, इसके लिए फ्रीलांसिंग एक गज़ब का तरीका है। अगर आपके पास किसी भी प्रकार की एक स्किल है तो आप फ्रीलांसिंग का काम कर सकते है। फ्रीलांसिंग का मतलब होता है, स्वतंत्रता से अपनी स्किल की मदद से काम करना। फ्रीलांसिंग एक तरह का ऑनलाइन काम है, इसलिए आपके पास एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर होना जरूरी है।

अगर स्किल की बात करें तो स्किल अनेक प्रकार की होती है, जैसे- कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक्स डिजाइन, वीडियो एडिटिंग, वेब डेवलपर, ऐप डेवलपर, ट्रांसलेटिंग सर्विस, वर्चुअल असिस्टेंट, डाटा एनालिसिस, कंसल्टेंसी, प्रोजेक्ट मैनेजर आदि। आप किसी भी स्किल को सीखकर फ्रीलांसिंग का काम शुरू कर सकते है।

फ्रीलांसिंग के लिए काफी सारे वेबसाइट हैं, जैसे-

  • Fiverr
  • Topal
  • Upwork
  • Jooble
  • Freelancer.com
  • Flexjobs
  • Guru
  • SimplyHired etc.

Bonus Point: फ्रीलांसिंग करने के लिए Fiverr एक बहुत अच्छी वेबसाइट है, जहां पर आपको बहुत सारे स्किल के आधार पर जॉब मिल जाएगी।

10. एफिलिएट मार्केटिंग से फ्री में पैसे कमाए

घर बैठे फ्री में पैसे कमाने के लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते है। यह एक तरह की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है जिससे कंपनी और सेलर दोनों को ही फायदा होता है। एफिलिएट मार्केटिंग में किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन बेचते है, जिसके बदले हमें कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है। यह कमीशन 1% से 50% तक हो सकता है, और इससे ज्यादा भी हो सकता है।

एफिलिएट मार्केटिंग से हम घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते है, बशर्ते हमें ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना होगा। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करना होगा, और फिर उसके प्रोडक्ट या सर्विस की एफिलिएट लिंक को कॉपी करना होगा। इसके बाद आपको यह एफिलिएट लिंक सोशल मीडिया पर शेयर करनी है, ताकि उस लिंक से ज्यादा से ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट को खरीदें।

चलिए मैं आपको कुछ बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में बताता हूँ।

  • Amazon Associate
  • eBay
  • ClickBank
  • Shopify
  • HubSpot
  • BlueHost
  • SEMrush
  • Flipkart etc.

Bonus Point: Amazon Associate एक बहुत अच्छा एफिलिएट प्रोग्राम है, जिससे आप अमेज़न के किसी भी प्रोडक्ट को बेचकर एफिलिएट कमीशन कमा सकते है। इसके अलावा आप वेब हॉस्टिंग की कंपनियों को प्रमोट करके ज्यादा कमीशन कमा सकते है।

11. ऑनलाइन सर्वेक्षण करके Free में पैसे कमाए

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए, इसके लिए ऑनलाइन सर्वेक्षण एक बहुत अच्छा आइडिया है। क्योंकि आप केवल घर बैठे ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमा सकते है। इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसी वेबसाइट और ऐप हैं जो ऑनलाइन सर्वे कंप्लिट करने पर पैसे देती है। आप इन ऑनलाइन सर्वे को कंप्लिट करके घर बैठे महीने में 10,000 से 23,000 रुपये आराम से कमा सकते है।

अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप आराम से ऑनलाइन सर्वे कंप्लिट कर सकते है, और मस्त पैसे कमा सकते है। ध्यान दे कि सर्वे में आपसे बहुत ही आसान सवाल पूछे जाएंगे, जो आपकी दैनिक दिनचर्या से जुड़े हो सकते है। इस तरह के सर्वे अक्सर बड़ी-बड़ी कंपनियां करवाती है, ताकि उन्हें अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए जानकारी मिल सके।

ये काम घर बैठे बैठे महिलाएं (Housewife) भी कर सकती हैं और पैसे कमा सकती हैं, वैसे मैंने खासतौर पर महिलाओं के लिए एक लिखा है महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाएं एक बार ये लेख जरूर पढ़ें।

चलिए मैं आपको कुछ बेस्ट सर्वे ऐप और वेबसाइट के बारे में बताता हूँ।

  • Swagbucks
  • Survey Junkie
  • MyPoints
  • LifePoints
  • Toluna
  • Opinion Outpost
  • Branded Surveys
  • InboxDollars
  • ySense
  • PrizeRebel
  • Valued Opinions etc.

Bonus Point: Swagbucks एक बहुत अच्छी ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है। वैसे आप ऑनलाइन सर्वे के अलावा ऑनलाइन टास्क कंप्लिट करके भी पैसे कमा सकते है, जिसके लिए आपको काफी सारे ऐप और वेबसाइट मिल जाएगी।

12. ब्लॉगिंग से बिना पैसे के पैसे कमाए

क्या आप ब्लॉगिंग के बारे में जानते है, जो फ्री में पैसे कमाने का सबसे शानदार तरीका है। ब्लॉगिंग को आप वेबसाइट बोल सकते है जिस पर ब्लॉग पोस्ट यानी आर्टिकल को पब्लिस किया जाता है। आप जो यह आर्टिकल पढ़ रहे है, यह एक तरह का ब्लॉग पोस्ट है, और हमारी वेबसाइट एक ब्लॉग है। आप भी इसी तरह का एक ब्लॉग बना सकते है, और फ्री में पैसे कमा सकते है।

आप Blogger.com पर बिल्कुल फ्री में ब्लॉग बना सकते है, हालांकि आज के समय में फ्री ब्लॉग जल्दी सफल नहीं हो पाता है। अत: आप शुरूआत में 700 से 900 रुपये का एक डोमेन और एक सस्ती होस्टिंग खरीदकर ब्लॉग शुरू कर सकते है। अगर आपके ब्लॉग पर ट्राफिक आना शुरू हो जाता है तो उसके बाद आप बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते है।

चलिए मैं आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके बताता हूँ।

  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • एडसेंस प्रोग्राम
  • स्पोंसर्शिप
  • सब्सक्रिप्शन
  • गेस्ट पोस्ट
  • बैकलिंक
  • ब्रांड प्रमोशन आदि।

Bonus Point: आप Google AdSense का अपरोवल लेने के बाद अपने ब्लॉग से लाखों रुपये कमा सकते है।

13. यूट्यूब से बिना पैसे के पैसे कमाए

a indian man make money from YouTube without money free

फ्री में पैसे कमाना चाहते है तो यूट्यूब भी एक बहुत अच्छा आइडिया है। आप यूट्यूब की मदद से बिल्कुल फ्री में लाखों रुपये कमा सकते है। इसके लिए आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा, और फिर चैनल पर प्रीमियम क्वालिटी का कंटेंट डालना होगा। आपके वीडियो का कंटेंट जितना ज्यादा अच्छा होगा, उतना ज्यादा आपके सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे।

अगर आपके चैनल पर 100,000 सब्सक्राइबर्स बन जाते हैं तो आप यूट्यूब से हर महीने 10 से 20 हजार रुपये आराम से कमा सकते है। ध्यान दे कि यूट्यूब से भी पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं, जैसे-

  • गूगल एडसेंस
  • स्पोंसर्शिप
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • ब्रांड प्रमोशन
  • सब्सक्रिप्शन
  • ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग आदि।

Bonus Point: अब आप YouTube Shorts की मदद से भी पैसे कमा सकते है जिसके लिए आपको अपने Monetization को ऑन करना होगा।

14. PPD website और PPC Ad Networks से फ्री में पैसे कमाए

अगर आप बिना मेहनत के बिल्कुल फ्री में पैसे कमाना चाहते है तो PPD और PPC Sites आपकी काफी मदद करेगी। PPD का फुल फॉर्म होता है- Paisa Per Download. मतलब इस तरह की वेबसाइट आपको प्रत्येक डाउनलोड पर पैसे देंगे। आपको सबसे पहले PPD website पर अपनी कोई भी फाइल अपलोड करनी है, और फिर उसकी एक डाउनलोड लिंक तैयार करनी है।

इसके बाद आपको यह लिंक अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करनी है, ताकि वे उस लिंक से आपकी फाइल (वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट, पीडीएफ) को डाउनलोड करें। आपकी फाइल को जितने ज्यादा लोग डाउनलोड करेंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे। अगर PPC Ad Network sites की बात करें तो इसकी फुल फॉर्म Paisa Per Click है।

PPC वेबसाइट विज्ञापन देने वाली वेबसाइट होती है। आपको केवल कुछ लिंक को शेयर करना है, जिसे क्लिक करने पर यूजर को विज्ञापन दिखाए जाएंगे। और आपको लिंक पर प्रत्येक क्लिक पर पैसे मिलेंगे। इस तरह आप PPD और PPC वेबसाइट से पैसे कमा सकते है।

PPD sites: Adscend Media, Up-load.io, DollarUpload, Daily Uploads, UP-4ever, AdWorkMedia, CPAGrip, File-upload etc.

PPC Ad Networks: Google Ads, Facebook, LinkedIn, Amazon Ads, Bidvertiser, Pinterest etc.

15. टेलीग्राम से Free में पैसे कमाए

Telegram भी भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। आप टेलीग्राम की मदद से बिल्कुल फ्री में पैसे कमा सकते है, हालांकि टेलीग्राम खुद पैसे नहीं देता है। आप टेलीग्राम की मदद से बहुत सारे अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते है, जैसे एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसर्शिप, टेलीग्राम बोट आदि।

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे एक चैनल बनाना होगा, और बहुत सारे लोगों को अपने चैनल से जोड़ना होगा। इसके बाद टेलीग्राम की मदद से हजारों लाखों रुपये कमा सकते है। टेलीग्राम से पैसे कमाने के निम्नलिखित तरीके हैं-

  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • ऑनलाइन कोर्स बेचकर
  • डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर
  • मेम्बरशिप देकर
  • ऐप को रेफर करके
  • डोनेशन बटन देकर
  • टेलीग्राम चैनल बेचकर आदि।

Bonus Point: टेलीग्राम एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसकी मदद से हम बहुत सारे लोगों के साथ अनगिनत लिंक, वीडियो, फोटो, डॉक्यूमेंट आदि शेयर कर सकते है।

16. URL Shorterner से फ्री में पैसे कमाए

URL Shortener किसी भी वेब यूआरएल को छोटा बनाने वाली वेबसाइट होती है। इस तरह की वेबसाइट में आप किसी भी वेब पेज के Url या लिंक को पेस्ट करके छोटा बना सकते है, और उस लिंक किसी भी सोशल मीडिया पर आसानी से शेयर कर सकते है। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ URL Shortener वेबसाइट पैसे भी देती है। आपको केवल उन वेबसाइट से किसी लिंक को छोटा करना है, और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना है।

आपके लिंक पर जितने ज्यादा क्लिक्स आएंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे। URL Shortener फ्री में पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है। चलिए मैं आपको कुछ बेस्ट पैसे कमाने वाले यूआरएल शॉर्टनर के बारे में बताता हूँ।

  • Shorte.st
  • Za.gl
  • Adf.ly
  • Ouo.io
  • ShrinkMe.io
  • Shortzon.com etc.

Bonus Point: आप यूआरएल शॉर्टनर की मदद से Movie और Song Download की लिंक को छोटा बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। और ज्यादा से ज्यादा क्लिक्स प्राप्त करके आसानी से पैसे कमा सकते है।

17. Refer and Earn App से फ्री में पैसे कमाए

आपने ऐसे बहुत सारे ऐप को देखा होगा जिसमें Refer and Earn का प्रोग्राम होता है, जैसे- Paytm, PhonePe, Google Pay, Rozdhan, CashKaro, Upstox, Amazon pay, MPL आदि। आप Refer and Earn वाले ऐप की मदद से बिल्कुल फ्री में पैसे कमा सकते है। आपको केवल उस ऐप में अपना अकाउंट बनाना है, और उसके बाद आपको उस ऐप की रेफरल लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करनी है। अगर कोई भी व्यक्ति आपकी रेफरल लिंक से उस ऐप को डाउनलोड करता है तो आपको उसका रेफरल कमीशन आसानी से मिल जाएगा।

चलिए मैं आपको कुछ बेस्ट Refer and earn वाले ऐप्स के बारे में बताता हूँ।

  • Upstox
  • PhonePe
  • Google Pay
  • Taskbucks
  • Paytm Money
  • My11Circle
  • Amazon pay
  • ySense
  • Meesho
  • Pocket Money etc.

Bonus Point: आप Upstox और Dream11 जैसे ऐप को रेफर करके 50 से 500 रुपये का रेफरल कमीशन कमा सकते है। इसके अलावा कुछ ऐप आपको लाइफटाइम तक रेफरल कमीशन भी देते हैं, जैसे- EarnKaro, Meesho, ySense आदि।

18. रिसेलिंग करके Free में पैसे कमाए

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए, इसके लिए रिसेलिंग एक बहुत गज़ब का तरीका है। रीसेलिंग एक तरह का बिज़नेस मॉडल है, जिसमें आप किसी भी प्रोडक्ट को दोबारा प्रोफिट मार्जिन पर बेचा जाता है। मतलब मान लिजिए कि कोई शूज़ 700 रुपये का है तो हम रिसेलिंग में उस शूज़ को दोबारा 900 रुपये में बेच सकते है। Meesho रिसेलिंग के लिए एक बहुत अच्छा ऐप है, हालांकि रिसेलिंग के लिए और भी काफी सारे ऐप हैं, जैसे-

  • Meesho
  • GlowRoad
  • Quikr
  • Shop101
  • Shopsy
  • OLX
  • EarnKaro
  • Etsy
  • Carousell etc.

Bonus Point: रिसेलिंग के लिए Meesho एक बहुत ही शानदार ऐप है क्योंकि इसमें हम अपनी प्रोफिट मार्जिन पर किसी भी प्रोडक्ट को बेच सकते है।

19. ऑनलाइन फोटो बेचकर Free में पैसे कमाए

फ्री में पैसे कमाने का एक और जबरदस्त तरीका Online Photo Selling है। इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं, जहां पर आप अपने खींचे हुए फोटो बेच सकते है जैसे- Shutterstock, Alamy, Stocksy आदि। इसके अलावा आप Foap ऐप पर भी फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है। यह फ्री में पैसे कमाने का एक बहुत ही शानदार तरीका है, जिससे आप महीने में 20,000 से 60,000 रुपये आराम से कमा सकते है।

Best websites to sell photos online:

  • Alamy
  • Shutterstock
  • 500px
  • SmugMug Pro
  • iStock Photo
  • Getty Images
  • Stocksy
  • Picfair etc.

Bonus Point: ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए Foap एक बहुत अच्छा ऐप है।

20. Quora से बिना पैसे के पैसे कमाए

Quora एक फ्री में पैसे कमाने वाली वेबसाइट है, जिसमें आप केवल प्रश्नों का सही जवाब देकर पैसे कमा सकते है। क्वोरा प्रश्नोत्तर के लिए वर्ल्ड फेमश वेबसाइट है, जहां पर दुनियाभर के लोग अपने सवाल पूछते हैं और जवाब देते है। अगर आप किसी भी विषय से संबंधित विशेष जानकारी रखते है तो आप लोगों के सवालों का जवाब दे सकते है और बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।

क्वोरा से पैसे कमाने के लिए आपको रेगुलर सवालों के जवाब देने होंगे। इसके बाद ऑटोमेटिक क्वोरा से आपको Quora Partner Program” का लेटर मिल जाएगा। इसके बाद आप क्वोरा से हर एक जवाब के लिए पैसे कमा सकते है।

Bonus Point: क्वोरा में आप एफिलिएट लिंग को शेयर करके एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है। लेकिन ध्यान दे कि आप शुरूआती समय में लिंक शेयर नही कर सकते है।

FAQs – फ्री में पैसे कैसे कमाए से संबंधित कुछ सवाल

फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है?

उत्तर: देखा जाए तो फ्री में पैसे कमाने वाले काफी सारे ऐप हैं, जैसे- Refer and Earn App, Online Survey App, Task App, Reselling App आदि।

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

उत्तर: बिना पैसे के पैसे कमाने के लिए काफी सारे तरीके हैं जिनके बारे में मैंने आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताया हैं। चलिए मैं आपको कुछ ख़ास बिना पैसे के पैसे कमाने वाले तरीके बताता हूँ- फ्रीलांसिंग, डिजिटल मार्केटिंग, रिसेलिंग, ड्रॉपशिपिंग, कंसल्टेंसी आदि।

घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए?

अगर आप घर बैठे फ्री में पैसे कमाना चाहते है तो आप फ्रीलांसिंग, ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल, रिसेलिंग, ड्रॉपशिपिंग, कंटेंट राइटिंग जैसे काम करके घर बैठे पैसे कमा सकते है, और वो भी बिल्कुल फ्री में।

क्या रील्स देखकर पैसे कैसे कमाए सकते हैं ?

हाँ! यह बिल्कुल सच है कि आप केवल रील्स देखकर भी पैसे कमा सकते है। चलिए मैं आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताता हूँ जिसमें आप केवल रील्स देखकर या वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं। जैसे- Hipi, Pocket Money, AdsTube, mGamer, Tick, AdsCash, Paidwork,Videb,ClipClaps आदि।

ऑनलाइन पैसे कमान के तरीके कितने हैं?

ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे अनगिनत तरीके है, जिससे महीने में हजारों लाखों रुपये कमा सकते है। जैसे कि ब्लॉगिंग, यूट्यूब, डिजिटल मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, फ्रीलांसिंग, यूट्यूब, कंटेंट राइटिंग, ड्रॉपशिपिंग, इंफ्लुएंसर, वर्चुअल असिस्टेंट आदि।

Conclusion – फ्री में पैसे कैसे कमाए

अगर आपके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं है तब भी आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है। इस आर्टिकल में, मैंने आपके लिए काफी सारे फ्री में पैसे कमाने वाले तरीकों के बारे में बताया हैं। आप ड्रॉपशिपिंग, कंसल्टेंसी, ब्लॉगिंग, यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिग, रिसेलिंग से बिल्कुल फ्री में पैसे कमा सकते है। आपको एक भी रुपया इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको सभी जरूरी जानकारी मिली होगी। कृपया इस आर्टिकल को उन लोगों के साथ शेयर करें जो जानना चाहते है कि Free Me Paise Kaise Kamaye या बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?

मेरा नाम Prem Jatol है और मैं राजस्थान के बाड़मेर में रहता हूँ। मैंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है और इसके अलावा मैंने वेब डेवलपमेंट का कोर्स भी किया है। मैं पिछले 4 साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं।

Leave a Comment