गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया | Gaon Me Business Kaise Kare

Village Business Ideas: आज के समय में काफी बड़ी संख्या में लोग गांव से शहर की ओर पलायन कर रहे हैं जिसका मुख्य कारण रोजगार न मिलना है। वो लोग सोचते हैं कि वो शहर जाकर कोई नौकरी या फिर अपना कोई बिजनेस शुरू करेंगे लेकिन यह जितना आसान लगता है, उतना आसान होता नहीं है।

अगर आप भी इनकी तरह ही शहर जाकर कोई नौकरी या कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। मैं वादा करता हूं कि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद शहर जाने का फैसला बदल देंगे।

क्योंकि आज में इस लेख में आपको कुछ दमदार गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाला हूं। आप इन बिजनेस को अपने गांव में भी शुरू कर सकते है, वो भी बहुत ही कम निवेश में है। अंत इस लेख (Gaon Me Business Kaise Kare) को पूरा जरुर पढ़े।

Table of Contents

Gaon Me Business Kaise Kare

किसी भी व्यक्ति के लिए अपना बिजनेस शुरू करना इतना आसान नहीं होता है और गांव के लोगो के लिए यह और ज्यादा कठिन होता है। इसके बावजुद गांवो में किसी बिजनेस के सफल होने की संभावना काफी ज्यादा होती है। तो चलिए, अब हम गांवो में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस आइडियाज के ऊपर नजर डालते हैं।

हमने नीचे लिस्ट नेब Gaon में चलने वाले business के नाम दिए हैं उसके बाद हर एक business के बारे में विस्तार से बताया है।

  • गाँव मे खेती का बिजनेस
  • अनाज खरीदने और बेचना का बिजनेस
  • ई-मित्र की दुकान
  • मुर्गी पान का बिजनेस
  • मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान
  • मिनरल वाटर का बिजनेस
  • कपड़े की दुकान
  • गांव में एलोवेरा की खेती
  • गांव में किराना की दुकान
  • खाद और बीज का बिजनेस
  • गांव में मछली पालन बिजनेस
  • सिलाई सेंटर
  • सब्जी बेचने का बिजनेस
  • दवाई की दुकान
  • डूअर टू डूअर दूध डिलीवरी
  • ब्यूटी पार्लर
  • कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस
  • टेंट हाउस का बिजनेस
  • आटा चक्की का बिजनेस
  • ट्रांसपोर्टेशन

1. गांव में खेती करके पैसे कमाए

गांव में रहने वालों का मुख्य धंधा खेती है। हालांकि आजकल के युवा खेती करने बचते से है क्योंकि कई बार फसलों के दाम उतने नहीं मिलते है जितने मिलने चाहिए, लेकिन अगर आप किसी विशिष्ट फसल की खेती पर ध्यान केंद्रीत करते है या फिर आप खेती में नई तकनीकी व संसाधनो का इस्तेमाल करते है, तो आप खेती से अच्छे पैसे कमा सकते है।

अगर आपको खेती के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तब भी आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार आप जैसे लोगो के लिए कई सारे कार्यक्रम चलाती है जिसमें लोगो को खेती की जानकारी दी जाती है। इन सब के अलावा सरकार किसानों को मशीनें तथा उर्वरक खरीदने के लिए काफी कम दर में ऋण भी दिलवाती है।

निवेश और कमाई: अगर आप खेती करना चाहते है, तो इसके लिए आपको उपजाऊ जमीन, बीज, खाद व सिंचाई के लिए पैसे खर्च करने पड़ते है। खेती कितना निवेश और कमाई होगी? इस सवाल का जवाब पूर्णत: इस बात पर निर्भर करता है कि आप किसी चीज की खेती कर रहे है।

2. अनाज खरीदने और बेचने का बिजनेस शुरू करें

a man doing grain business in indian village

फसल तैयार हो जाने के बाद किसान फसलों को बेचने के लिए अनाज मंडियों में जाता है। अगर आप आर्थिक रुप से मजबूत है और बिजनेस में अच्छा खासा इनवेस्टमेंट कर सकते है, तो आप अनाज खरीदने और बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको गुमास्ता और फूड लाइसेंस, एमएसएमई के तहत उद्यम लाइसेंस, जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

निवेश और कमाई: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए काफी सारे पैसो की जरुरत पड़ती है। अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करते है तब भी आपको कम से कम डेढ लाख रुपये की आवश्यकता पड़ती है।

वहीं अगर आप इस बिजनेस बड़े स्तर पर शुरू करते है, तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसमें कितना खर्च करते है। इसमें आपको सीजन के समय अनाज की खरीदी, अनाज स्टोर करने के लिए गोदाम, ट्रांसपोर्ट इत्यादि के लिए पैसे खर्च करने होगें।

3. गांव में ई-मित्र की दुकान

a man using laptop in e mitra shop, this is example of village business ideas in hindi

अगर आप गांव में बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो ई-मित्र की दुकान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप अपने गांव में ई-मित्र शुरू करके लोगो को पैन कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट आवेदन, परीक्षाओं तथा योजना के लिए आवेदन पत्र, डॉक्यूमेंट जमा करने, योजना की जानकारी और बिजली, पानी के बिल का भुगतान करने की सुविधा दे सकते है।

निवेश और कमाई: ई-मित्र की दुकान शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस, दो स्टाम्प पेपर, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, कंप्यूटर सिस्टम, फोटोकॉपी मशीन, टेबल, चेयर, इनवर्टर, इंटरनेट, दुकान का किराया और बिजली के लिए पैसे खर्च करने पड़ते है।

आप 80 हजार से 1 लाख 20 हजार रुपये तक निवेश करके ई-मित्र की दुकान शुरू कर सकते है। आप गांव में ई-मित्र की दुकान शुरू करके हर महीने 40 से 45 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है।

4. गांव में मुर्गी पालन का बिजनेस

a indian village man doind poultry farming. gaon me business kaise kare

पहले के समय में लोग यह सोचते थे कि मुर्गी पालन या खेती से अच्छी कमाई नहीं की जा सकती, लेकिन आज कई सारे लोग मुर्गी पालन करके महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं। आप भी इनकी तरह मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू कर सकते है और अंडे, मीट और पंखों का प्रोडक्शन इत्यादि से पैसे कमा सकते हैं।

BONUS POINT: अगर आपके पास मुर्गी पालन के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है, तो आप विभिन्न बैंक से लोन ले सकते है। आप भारतीय स्टेट बैंक से भी लोन ले सकते है।

निवेश और कमाई: अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करने की सोच रहे है, तो आप इसे अपने घर या गांव में किसी भी खाली जगह पर शुरू कर सकते है। इसमें लगभग 50,000 से 1,00,000 रुपये तक का खर्च आ सकता है। आप मात्र 15,00 मुर्गी पालकर हर महीने 50 हजार से 1 लाख रुपये की कमाई कर सकते है।

5. मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान

आज के समय में गांवो में मोबाइल और कंप्यूटर का उपयोग काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अगर मोबाइल या लेपटॉप में कुछ खराबी होती है, तो उन्हे सीधे शहर में जाना पड़ता हैं, इसलिए वर्तमान में गांव में इलेक्ट्रोनिक्स, मोबाइल और रिपेयरिंग की दुकान शुरू करना काफी फायदेमंद हो सकता हैं।

लागत और कमाई: मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोलने के लिए आपको दुकान, इंटीरियर डिजाइन और मोबाइल रिपेयर करने के लिए कुछ टूल्स और पार्टस पर निवेश करना होता हैं। इसके अलावा आपको लैपटॉप या कंप्यूटर और प्रिंटर की भी आवश्यकता होती है। आप गांव में मोबाइल रिपेयर की दुकान शुरू करके हर महीने 20 से 30 हजार रुपये आसानी से कमा सकते है।  

6. मिनरल वाटर का बिजनेस शुरू करके

आज भी कई सारे गांवो में पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं है। इस कारण कई सारी महिलाएं रोजाना तालाब या कुएं से पानी भरकर लाती है। ऐसे में आप मिनरल वाटर का बिजनेस शुरू कर सकते है। इसमें आपको किसी तालाब या नदी के पानी को साफ करके जार में भरना है और उसके बाद पानी के जार को घर घर पहुंचाना होगा।

लागत और कमाई: मिनरल वाटर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मिनरल वॉटर प्लांट लगाना होगा। इन सब में कुल मिलाकर 2.5 लाख से 3 लाख रुपये तक का खर्च आता है। इसके बाद पानी की सप्लाई करने के लिए आपको जार की जरुररत होगी। जितने अधिक जार होगे, उतनी ही अधिक सप्लाई होगी और उतनी ही अधिक कमाई होगी। आप मिनरल वॉटर के बिजनेस से हर महीने हजारो रुपये कमा सकते है।

7. कपड़े की दुकान खोलकर गांव में पैसे कमाए

गांवो में कपड़ो की दुकाने बहुत ही कम होती है। इस वजह से उन्हे कपड़े खरीदने के लिए गांव से बाहर जाना पड़ता है। लेकिन अगर आप गांव में कपड़ो की दुकान शुरू करते है, तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। आप कपड़े की दुकान शुरु करके फेशनेबल कपड़े, रेडिमेंट कपड़े, बच्चो के कपड़े और साड़िया बेच सकते है।

लागत और कमाई: आप इस बिजनेस को छोटी सी दुकान से शुरू करके काफी बड़ा कर सकते है। हालांकि कपड़ो का बिजनेस शुरू करने के लिए अच्छे खासे पैसो की जरुरत पड़ती है लेकिन आप इस बिजनेस को शुरू करके लागत से दुगुना कमाई कर सकते है।

8. गांव में एलोवेरा की खेती का बिजनेस

a man Aloe Vera Cultivation indian village business

आज के समय में कई सारे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और आयुर्वेदिक दवाईयों में ऐलोवेरा का प्रयोग किया जा रहा है। इस कारण मार्केट में ऐलोवेरा की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गयी है। अगर आपके पास गांव में खेत है, तो आप वहां ऐलोवेरा खेती कर सकते है।

कमाई और निवेश: इसकी अच्छी बात यह है कि रेतीली मिट्टी से लेकर दोमट मिट्टी तक विभिन्न प्रकारी की मृदा में ऐलोवेरा की खेती कर सकते है। आप मात्र 50,000 रुपये की लागत से ऐलोवेरा की खेती करके सालभर में 10 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते है।

Note- एलोवेरा की खेती करने से पहले सिख लें की एलोवेरा की खेती कैसे करें? और इस बिजनेस में फाइडे हैं और क्या नुकसान हो सकते हैं।

9. गांव में किराना की दुकान शुरू करें

अगर आप ग्रामीण क्षैत्र में रहते है और Gaon Me Business Kaise Kaise सर्च कर रहे है, तो अपने गांव में किराना की दुकान शुरू कर सकते है, क्योंकि गांवो के लोगो को दैनिक जरुरतों का सामान लेने के लिए 4 से 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।

लागत और कमाई: इसमें लगने वाली लागत पूर्णत: आप पर निर्भर कि आप कितने में शुरू करना चाहते है। आप किराणा की दुकान में 40 हजार रुपये से लेकर जितने चाहे उतने पैसे लगा सकते है। आप किराणा की दुकान शुरू करके हर महीने 10 से 15 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है।

10. खाद और बीज का बिजनेस शुरू करें

किसान अच्छी फसल पाने के लिए खाद और अच्छे बीज का प्रयोग करते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हे शहर में जाना पड़ता है, इसलिए आप खाद और बीज का बिजनेस शुरू कर सकते है। हालांकि इसके लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता होती है।

लाइसेंस लेने के लिए आपको कृषि विज्ञान केंद्र से 15 दिन का कोर्स पूरा करना होगा। कोर्स पूरा करने के बाद आपको एक टेस्ट भी देना होता है जिसके बाद आपको सर्टिफिकेट मिलता है। इसके बाद आप खाद और बीज का बिजनेस शुरू कर सकते है।

लागत और कमाई: खाद और बीज का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है। लाइसेंस लेने के लिए आपको 12,500 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करानी होती है। इसके अलावा आपको 1 लाख से 5 लाख रुपये खाद और बीज के स्टोक के लिए खर्च करने होगें। इस बिजनेस में आप प्रत्येक प्रोडक्ट पर 30 से 60 प्रतिशत तक कमीशन प्राप्त कर सकते है।

BONUS POINT: आप खाद और बीज का बिजनेस शुरू करने के लिए मुद्रा लोन के तहत 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है।

11. गांव में मछली पालन का बिजनेस करें

नॉन वेज खाने वाले लोग मछली को काफी शौक से खाते है। इस कारण आज बाजार में मछलियों की डिमांड काफी ज्यादा हो गयी है, इसलिए अगर आपके पास गांव में पर्याप्त जगह है, तो आप मछली पालन का बिजनेस शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको गांव में तालाब खुदवाना होगा।

मछली पालन करने के लिए ट्रेनिंग लेना बेहद जरुरी है। मछली पालन शुरू करने के लिए आपको हैचरी या फिश फार्मिंग से मछली के बीज खरीदने होगें। मछली के बीज को तालाब में डालने के एक महीने के अंदर ही ये सब पूरी तरह से तैयार हो जाती है।

लागत और कमाई: अगर आप छोटे स्तर पर मछली पालन करते है, तो आप बहुत ही कम पैसो में मछली पालन कर सकते है। तालाब निर्माण में 50 हजार रुपये लगते है। कुल मिलाकर शुरूआत में 1 लाख रुपये की लागत आती है। इसमें लागत से दोगुना कमाई कर सकते है।

12. सिलाई सेंटर शुरू करें

अगर आप गांव में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है, लेकिन आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है, तो आप सिलाई सेंटर शुरू कर सकते है। सिलाई सेंटर शुरू करके आप आसपास के लोगो के सिलाई के ऑर्डर ले सकते हैं या फिर आप कपड़े सिलकर रेडिमेंट कपड़ो की दुकान पर बेच सकती हैं।

लागत और कमाई: सिलाई सेंटर शुरू करने के लिए आपको एक दुकान, सिलाई करने की मशीनऔर सिलाई करने के सामान की आवश्यकता होती हैं। इसमें लगभगग 7 से 10 हजार रुपये की लागत आती है। आप अपने गांव में सिलाई सेंटर शुरू करके हर महीने 15 से 20 हजार रुपये तक कमा सकते है।

13. सब्जी बेचने का बिजनेस शुरू करें

अगर आपके पास खुद की जमीन नहीं है, लेकिन आप बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो आप सब्जी बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते है। यह गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा है। इसमें आपको किसानों से संपर्क करके उनसी सब्जियां खरीदनी होती है और उसके बाद आपको उन्हे बेचना है।

लागत और कमाई: अगर आप इस बिजनेस को ठैले पर शुरू करते है, तो आप इस बिजनेस को मात्र 5 हजार रुपये के निवेश से शुरू कर सकते है और हर महीने 20 से 25 हजार रुपये कमा सकते है।

14. गांव में दवाई की दुकान शुरू करें

भारत में आज भी ऐसे कई सारे गांव है जहां पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में अगर गांव में कोई बीमार पड़ता है, तो दवाई लेने के लिए उन्हे सीधा शहर ही जाना पड़ता है। अगर आपने बी फार्मा या डी फार्मा किया है, तो आप गांव में ही मेडिकल शॉप शुरू कर सकते है। ध्यान रखे कि मेडिकल शॉप शुरू करने के लिए आपको कई रजिस्ट्रेशन व कानूनी प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है।

लागत और कमाई: अपनी मेडिकल शॉप शुरू करने के लिए आपको दुकान का स्थान, दवाईयों का स्टोक, फर्नीचर और उपकरण, कंप्यूटर सिस्टम और अनुभवी कर्मचारियों की आवश्यकता होती हैं। इसमें लगभग 3 लाख से 8 लाख रुपये तक का खर्च आता है।  आप दवाईयां बेचकर 20 से 50% तक कमीशन प्राप्त कर सकते है।

15. डूअर टू डूअर दूध डिलीवरी का बिजनेस करें

ग्रामीण क्षैत्रो में दूध बेचने का बिजनेस काफी फायदेमंद बिजनेस है। आप अपने गांव में दूध का बेचने का बिजनेस शुरू करके लोगो को अच्छी क्वालिटी का दूध बेच सकते हैं। आज के समय में गाय का दूध काफी अच्छे दाम बिकता है, इसलिए आप इससे अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है।

इसके अलावा आप अमूल जैसी दूध कंपनियों से भी संपर्क कर सकते है और उन्हे दूध बेचकर अच्छी कमाई कर सकते है। इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है कि सरकार डेयरी फार्मिंग बिजनेस के लिए अलग अलग राज्यों में 20 से 25 फीसदी तक सब्सिडी प्रदान करती है।

लागत और कमाई: इस बिजनेस में लगने वाली लागत आपके ऊपर निर्भर करती है कि आप कितना निवेश करना चाहते है। अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है, तो मात्र 10 से 15 हजार रुपये में शुरू कर सकते है जबकि इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए 10 से 20 लाख रुपये भी लग सकते है। वहीं अगर हम इसकी कमाई की बात करें तो मैं आपको बता दूं कि आप इससे हर महीने लाखों रुपये कमा सकते है।

16. ब्यूटी पार्लर शुरु करके गांव में हजारों रुपये कमाए

a women inbeauty parlour doind makeupto another women. mahilion ke liye gaon me business idea

आजकल गांव की महिलाओं का ब्यूटी पार्लर की ओर रुझान काफी ज्यादा बढ़ रहा हैं। इस कारण आज कई सारी गांव की महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाती है, लेकिन गांव में ब्यूटी पार्लर न होने के कारण शहरों में या दूर बाजार में जाना पड़ता है।

अगर आपको ब्यूटी पार्लर का काम आता है, तो आप गांव में भी ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकते है। गांव में ही ब्यूटी पार्लर खुल जाने से महिलाएं शहर ना जाकर आपके ब्यूटी पार्लर में ही आएगी और अगर उन्हे आपका काम अच्छा लगता है, तो आप इससे हर महीने अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे।

लागत और कमाई: अगर आप ठीक-ठाक ब्यूटी पार्लर शुरू करना चाहते है, तो आप 40 से 50 हजार रुपये के निवेश से शुरु कर सकते है। वहीं अगर आप बड़े स्तर पर ब्यूटी पार्लर शुरू करना चाहते है, तो आपको कम से कम डेढ़ से दो लाख रुपये की आवश्यकता पड़ती है।

अगर आप 40 से 50 हजार रुपये के निवेश से ब्यूटी पार्लर शुरू करके हर महीने 10 से 15 हजार रुपये और बड़े स्तर पर ब्यूटी पार्लर शुरू करके आप हर महीने 20 से 30 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है।

वैसे महिलाओं के लिए और भी ऐसे काम हैं जो घर बैठे बैठे कर सकती हैं, इस पर हमने एक विस्तार से लेख लिखा है की महिलाएं (हौसएविफए) घर बैठे पैसे कैसे कमाएं इस लेख को जरूर पढ़ें अगर आप एक महिला हैं और घर बैटह बैठे पैसे कमाना चाहती हैं।

17. गांव में कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस शुरू करें

आज के वर्तमान समय में कई सारे गांवो के किसानों को भंडारण की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। फसल तैयार होने के बाद किसान उसके भंडारण के लिए सोचता रहता है। कई बार तो पर्याप्त भंडारण सुविधा न होने के कारण अनाज भी खराब हो जाता है। इसलिए अगर आप गांव में रहते है और आपके पास ठीक ठाक जमीन है, तो आप कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस शुरू कर सकते है।

लागत और कमाई: अगर आप छोटे स्तर पर कोल्ड स्टोरेज बनाने की सोच रहे है, तो इसमें लगभग 10 से 20 लाख रुपये तक खर्च हो सकते है और 12 महीने पैसे कमा सकते है

18. टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करें

जब कभी भी गांव में कोई फंक्शन या शादी होती है, तो सबसे पहले टेंट वालों से संपर्क करते है। उसके बाद टेंट हाउस वाले टेंट बांधता है जिनके लिए वे अच्छा खासा पैसा चार्ज करते है। अत: अगर आप गांव में रहते है और आप एक बार निवेश करके ज्यादा मोटी कमाई करना चाहते है, तो आप टेंट हाउस का बिजनेस शुरू कर सकते है। इस बिजनेस की अच्छी बात यह है कि इसमें आपको सिर्फ शुरूआत में एक बार ही निवेश करना पड़ता है।

लागत और कमाई: छोटे स्तर पर टेंट हाउस का बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से 1 लाख से डेढ़ लाख रुपये और बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये तक खर्च हो सकते है। यह निवेश आपको सिर्फ एक बार ही करना होता है। इसके बाद आपको लंबे समय तक निवेश की आवश्यकता नहीं पड़ती है। आप इस बिजनेस को शुरू करके शुरूआत में हर महीने 25 से 30 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है। वहीं शादीयों के सीजन में आप इससे महीने के लाखों रुपये कमा सकते है।

19. आटा चक्की का बिजनेस

हालांकि आज के समय में शहरो में रोटी के लिए पैकिंग आटा का ही इस्तेमाल करते है लेकिन गांवो में आज भी लोग आटा चक्की से आटा पीसवाते है। गांवो में आटा चक्की की दुकान पर गेहूं पिसवाने वालो की लाइन लगी रहती है।

इस कारण गांवो में आटा चक्की की दुकान की डिमांड काफी ज्यादा है। अगर आप कोई गांव में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो आप आटा चक्की का बिजनेस शुरू कर सकते है। इस बिजनेस आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है।

लागत और कमाई: आटा चक्की के बिजनेस में गेहूं पीसने की मशीन से लेकर अन्य जरुरी सामान में लगभग 50 हजार से 1 लाख रुपये तक कमाई कर सकते है। इसके साथ ही आप गेहूं, अनाज, ज्वार इत्यादि को पीसने की सर्विस देकर हर महीने 20 से 30 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है।

20. ट्रांसपोर्टेशन का बिजनेस

अगर आपके पास स्वंय की कोई कार या ट्राक है, तो आप गांव में ट्रांसपोर्टेशन का बिजनेस शुरू कर सकते है। इसमें बिजनेस में गांव से शहर तथा शहर से गांव तक सामान को ट्रांसपोर्ट करने की सर्विस दे सकते है, जैसे कि अनाज, फल, दूध के डिब्बे,  इत्यादि। इसके अलावा आप गांव बच्चो के लिए स्कूल बस की सेवा भी शुरू कर सकते है।

लागत और कमाई: अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है, तो आपको सिर्फ वाहन की ही आवश्यकता होती है। वहीं अगर आप बड़े स्तर पर शुरू करते है, तो आपको पैसो के अलावा कुछ लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की भी जरुरत पड़ती है। इस बिजनेस को शुरू करके आप महीने के हजारों रुपये कमा सकते है।

FAQs – Gaon Me Bsiness Kaise Kare

प्र. गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है?

उ. गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा – खेती, अनाज की बिक्री व खरीद, ई-मित्र, मुर्गी पालन, खाद और बीज, सब्जी बेचने का बिजनेस, मेडिकल शॉप, दूध बेचने का बिजनेस, कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस, ट्रांसपोर्टेशन इत्यादि।

प्र. गांव में 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

उ. गांव में 12 महीने चलने वाला बिजनेस निम्न है – ई-मित्र की दुकान, खाद और बीज बेचना, सब्जी बेचने का बिजनेस, मेडिकल शॉप, दूध बेचने का बिजनेस, आटा चक्की की दुकान, ट्रांसपोर्टेशन इत्यादि।

प्र. 1 लाख में हम कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते है?

उ. आप 1 लाख में निम्न बिजनेस शुरू कर सकते है – सिलाई का बिजनेस, सब्जी बेचने का बिजने, आटा चक्की का बिजनेस, मछली पालन इत्यादि।

Conclusion – Gaon Me Bsiness Kaise Kare

तो दोस्तो, आज हमने इस लेख में चर्चा की है कि Gaon Me Business Kaise Kare? इसी से संबधित हमने 20 गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस आइडिया के बारे में बताया। आप इन बिजनेस को गांव में रहकर भी शुरू कर सकते है। अगर आपको हमारा पोस्ट “गांव में बिजनेस कैसे करें” की जानकारी पसंद आयी है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो व रिश्तेदारों के साथ शेयर जरुर करें।

अंत में, वैसे हमने इस में लेख में गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया से संबधित सारी जानकारी दे दी है, लेकिन अगर आपके पास इससे संबधित कोई प्रश्न है या फिर आप कोई सुझाव देना चाहते है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है।

मेरा नाम Prem Jatol है और मैं राजस्थान के बाड़मेर में रहता हूँ। मैंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है और इसके अलावा मैंने वेब डेवलपमेंट का कोर्स भी किया है। मैं पिछले 4 साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं।

Leave a Comment