हाउसवाइफ घर बैठे पैसे कैसे कमाए (Housewife Paise Kaise Kamaye)

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए:  आज के समय में महंगाई काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। सभी चीजों के दाम दुगुने हो गए हैं, और इसलिए अब अकेले पुरुष द्वारा घर चलाना काफी कठिन है। इसी कारण कई सारी महिलाएं भी पैसे कमाने के बारे में सोच रही हैं, लेकिन अधिकतर महिलाओं को घर के काम करने होते है, इसलिए पैसा कमाने के लिए वे घर से बाहर भी नहीं जा सकती हैं।

इसलिए आज हम आपको Housewife Paise Kaise Kamaye? से संबधित  अनेक आइडियाज के बारे में बताने वाले है जिनसे आप घर बैठे भी अच्छी कमाई कर सकते है। अगर आप भी जानना चाहते है कि गृहिणी कैसे पैसा कमा सकती है? तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े।

Table of Contents

गृहिणियां घर बैठे पैसे कैसे कमाए । Housewife Paise Kaise Kamaye

आज के समय में हर कोई पैसा कमाना चाहता है, चाहे वह पुरुष हो या फिर कोई महिला। हालांकि पहले के दौर में सिर्फ आदमी ही जॉब करते थे जबकि महिलाएं केवल घर के काम ही करती थी। लेकिन अब वह समय नहीं रहा। अब महिलाएं भी पैसा कमाना चाहती है और घर को चलाने में अपना योगदान देना चाहती हैं।

इसलिए आज मैं इस लेख में बेस्ट पैसा कमाने के तरीको के बारे में बताने वाला हूं जिसके जरिए हाउस वाइफ भी पैसे कमा सकती है। हालांकि आज के समय में पैसा कमाना इतना कठिन नहीं है लेकिन जो महिलाएं पैसा कमाने के लिए घर से बाहर नहीं जा सकती है, उनके लिए पैसा कमाना थोड़ा सा कठिन हो जाता हैं।

हालांकि अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस लेख में बताए गए तरीको से महिलाएं घर बैठे भी पैसे कमा सकती है।

हाउसवाइफ के लिए घर बैठे पैसे कमाने के लिए ऑफलाइन तरीके

हाउसवाइफ दो तरीको से पैसे कमा सकती है, 1. ऑफलाइन 2. ऑनलाइन. अगर आप पढ़े लिखे हुए है, तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से पैसे कमा सकती हैं, लेकिन अगर आप ज्यादा पढ़ी लिखी हुई नहीं है, तो आप ऑफलाइन तरीको से पैसे कमा सकती है।

तो चलिए, सबसे पहले हाउसवाइफ के लिए पैसा कमाने के ऑफलाइन तरीको के बारे में जानते है। इसके बाद हम पैसा कमाने के ऑनलाइन तरीको के बारे में बताएंगे।

1. ब्यूटी पार्लर से हाउसवाइफ पैसे कमाए

Housewife Paise Kaise Kamaye- A woman is styling another woman's hair by using a hair dryer in her beauty parlour.

आज के समय लगभग सभी महिलाएं सुंदर दिखने के लिए ब्यूटी पार्लर जाती ही है और पैसे देकर मेकअप करवाती है, इसलिए अगर आप ब्यूटी का शौक रखती है या आपने कोई ब्यूटी पार्लर का प्रोफेशनल कोर्स कर रखा है, तो आप अपना ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकती है।

अगर आपको ब्यूटी पार्लर की जानकारी नहीं है, तो आप ऑनलाइन यूट्यूब की मदद से या ऑफलाइन तरीके से ब्यूटी पार्लर का कॉर्स करके सीख सकती है। इसके अलावा आप किसी नजदीकी ब्यूटी पार्लर में कुछ महीने काम करके अपना ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकते है।

सबसे अच्छी बात यह है कि आप ब्यूटी पार्लर को घर से ही शुरू कर सकती है। अगर आप अपने घर में ही ब्यूटी पार्लर शुरू करते है, तो आप मात्र 5 से 6 हजार रुपये के निवेश से अपना ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकती है। ब्यूटी पार्लर में रोजाना 4 से 5 घंटे काम करके आप हर महीने 15 से 20 हजार रुपये कमा सकती है। हालांकि शादी के सीजन में आपकी कमाई काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

Note – इस लेख में जीतने तरीके बताए हैं उन सभी में थोड़ा बहुत निवेश करना होगा। लेकिन अगर आपका इरादा है की बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए तो हमने इस विषय पर एक विशेष लेख लिखा है जिसमे हमने Free में पैसे कमाने के तरीके बताए हैं, ये लेख एक बार आप जरूर पढ़ें।

पैसा कमाने का तरीकाब्यूटी पार्लर
कितना निवेश करना होगा5000 से 6,000 रुपये
कितना समय देना होगारोजाना 2 से 4 घंटे
कमाई कितनी होगी15,000 से 20,000 रुपये

2. हाथों से बनाए हुए (Handmade) सामान बेचकर

mahilaon ke liye paise kamane ke handmade products example

आज के समय में कई सारे लोग हाथों से बने (Handmade) सामान खरीदना पसंद करते है, इसलिए अगर आप शिल्प या कलाकृति में रुचि रखते है, तो आप हेंडमेड वस्तुओं का स्टार्टअप बिजनेस शुरू कर सकती है। आप विभिन्न वस्तुओं जैसे मिट्टी के बर्तन, कपड़ा, आभूषण या घर की सजावट की चीजों को क्रिएटिव बनाकर उन्हे विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या खुद की ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर बेच सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कितना निवेश करना होगा? यह आपके प्रोडक्ट के लिए आवश्यक कच्चे माल की कीमत पर निर्भर करता है। जैसे कि सजावटी सामान आदि। इस बिजनेस में होने वाली कमाई आपके द्वारा बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट, मार्केटिंग और सेलिंग प्लेटफॉर्म पर निर्भर करती है।

3. होम बेस्ड कॉचिंग सेंटर शुरू करके

अगर आप पढ़ी-लिखी है और दुसरे बच्चो को पढ़ाना अच्छा लगता है, तो आप ट्यूशन क्लासेज शुरू करके घर बैठे अच्छी कमाई कर सकती है। अगर आप अपने घर में ही कॉचिंग शुरू करते है, तो आपको सिर्फ बोर्ड, चोक और कुछ दरियों की ही आवश्यकता होती है। यह गृहिणियों के लिए पैसा कमाने का बेस्ट तरीका है, क्योंकि आप कॉचिंग सेंटर को बहुत ही कम निवेश में शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकती है।

पैसा कमाने का तरीकाहोम बेस्ड कॉचिंग सेंटर
कितना निवेश करना होगा5000 से 6,000 रुपये
कितना समय देना होगारोजाना 4 से 5 घंटे
कमाई कितनी होगी10,000 से 12,000 रुपये

4. टिफिन सर्विस सेंटर

many tiffins for make money to hosuwife using tiffin service

शहरी क्षैत्रो में घर के बने खाने की मांग काफी ज्यादा बढ़ रही हैं। अगर आपको स्वादिष्ट खाना बनाना आता है, तो आप टिफिन सर्विस शुरू कर सकते है। आप टिफिन सर्विस शुरू करके ऑफिस या पढ़ाई के लिए घर से दुर रह रहे लोगो को घर जैसा खाना खिला सकती है। इसमें आपको सिर्फ बर्तन, टिफिन, गैस और कच्ची सब्जियों के लिए ही निवेश करना पड़ता हैं।

हालांकि शुरूआत में यह काम थोड़ा सा मुश्किल लग सकता है, लेकिन जैसे ही आपके कस्टमर्स बढ़ेगे वैसे ही आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी। आप शुरूआत में एक समय के खाने के लिए 50 रुपये लेकर भी अच्छी बचत कर सकती है। आप रोजाना 4 से 5 घंटे काम हर महीने 10 से 15 हजार रुपये कमा सकते है।

पैसा कमाने का तरीकाटिफिन सर्विस
कितना निवेश करना होगाशुरूआत में 20,000 से 25,000 रुपये
कितना समय देना होगारोजाना 4 से 5 घंटे
कमाई कितनी होगी10,000 से 12,000 रुपये

5. योगा क्लासेंज

कोरोना महामारी के बाद से लोगों ने अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। कई सारे लोग स्वस्थ रहने के लिए जिम जाते है जबकि कई सारे लोग योगा भी करते है। इस कारण आजकल योगा टीचर की डिमांड काफी ज्यादा है।

इसलिए अगर आप योगा करने और सीखाने में रुचि रखते है, तो आप लोगो को योगा क्लास दे सकते हैं। आप अपने घर से ही योगा क्लासेज की शुरूआत कर सकते है। योगा क्लासेज को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश की भी जरुरत नहीं पड़ती है।

पैसा कमाने का तरीकायोगा क्लासेज
कितना निवेश करना होगा2000 – 4,000 रुपये
कितना समय देना होगारोजाना 1 घंटा
कमाई कितनी होगी5,000 से 10,000 रुपये

6. सिलाई का काम करके

अगर आपको सिलाई का काम आता है, तो आप पैसा कमाने के लिए सिलाई कर सकती है। ऐसी महिलाएं जो Housewife Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye? के बारे में रिसर्च करती है, उनके लिए यह बेस्ट आइडिया है।

इसमें आप महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के कपड़े जैसे सूट, कुर्तियां, ब्लाउज सिल कर अच्छे पैसे कमा सकती है। इसके अलावा आप शहरी क्षैत्रों में कपड़ो की दुकानों पर रेडिमेंट सिलकर बेच सकती है। अगर आपको सिलाई नहीं आती है तो आप ऑनलाइन यूट्यूब से सीख सकते है।

सिलाई का काम शुरू करने के लिए आपको एक कमरा, सिलाई मशीन, कुछ औजार और धागे की गटी की आवश्यकता होती है। इसमें आपको 10 हजार से 12 हजार रुपये तक का निवेश करना पड़ता है। इसके बाद आप सिलाई के ऑर्डर लेकर पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

पैसा कमाने का तरीकासिलाई का काम
कितना निवेश करना होगा10,000 से 15,000 रुपये
कितना समय देना होगारोजाना 4 से 5 घंटे
कमाई कितनी होगी10,000 से 15,000 रुपये

7. नेटवर्क मार्केटिंग करके

आजकल भारत में नेटवर्क मार्केटिंग काफी तेजी से फैल रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि 2030 तक नेटवर्क मार्केटिंग भारत में सबसे ज्यादा टर्नऑवर देने वाला मार्केट बन जाएगा। इसलिए आप किसी अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जुड़कर नेटवर्क मार्केटिंग करके पैसे कमा सकती है।

नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर आपको कंपनी के प्रोडक्ट को बेचना होता है जिसके लिए कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है। इसके साथ में आपको अपनी टीम भी बनानी होती है। आप जितने अधिक लोगो  को अपनी टीम में जोड़ते है, आपको उतने ही अधिक पैसे मिलते है।

मान लीजिए कि आप अपनी टीम में 50 लोगो को जोड़ते है, तो अब ये 50 लोग जितने भी प्रोडक्ट सेल करते है, उसका कुछ प्रतिशत आपको कमीशन के रुप में मिलता है। इस तरह आप नेटवर्क मार्केटिंग करके हर महीने 10 हजार से 50 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है।

हालांकि इसमें इनवेस्टमेंट बिल्कुल भी नहीं होता है लेकिन शुरूआत में कंपनी को ज्वाइन करने के लिए आपको कंपनी के प्रोडक्ट्स खरीदनें पड़ते है। यह खरीदारी 2 हजार से 5 हजार रुपये तक की भी हो सकती है।

8. मनिहारी (Cosmetic)का बिजनेस

cosmetic business for housewife in hindi

सारी महिलाओं को सामान्य फैशन के सामान जैसे चूड़ी, बिंदी, नेलपॉलिस, बिंदी इत्यादि खरीदने के लिए बाजार जाना पड़ता हैं। अगर आपके पास एक कमरे जितना स्थान है जहां पर आप कोई दुकान शुरू कर सकते है, तो आप मनिहारी की दुकान खोल सकते है।

आज के समय इसकी काफी अच्छी डिमांड है। आप इसे घर पर ही शुरू कर सकते है। मनिहारी की दुकान के लिए आपको सिर्फ एक दुकान की जगह और मनिहारी सामान की आवश्यकता होती है। आप इस बिजनेस को शुरू करके लागत से तीन से चार गुना कमाई कर सकती है।

पैसा कमाने का तरीकामनिहारी की (Cosmetic) दुकान
कितना निवेश करना होगा10,000 से 20,000 रुपये
कितना समय देना होगारोजाना 5 से 8 घंटे
कमाई कितनी होगी10,000 से 15,000 रुपये

9. आचार और पापड़ का बिजनेस

mango achaar in a plat and masala in 4 another plats this is idea for making achaar business

लगभग सभी गृहिणियों को आचार और पापड़ बनाना आता ही है। अगर आप भी स्वादिष्ट अचार और पापड़ बना सकते है, तो आप आचार पापड़ का बिजनेस शुरू कर सकते है। यह महिलाओं के लिए काफी पॉपुलर बिजनेस है। आप अचार व पापड़ के बिजनेस को बहुत ही कम निवेश में शुरू कर सकते है।

हालांकि अचार व पापड़ की पैकिंग में थोड़ा सा पैसा खर्च हो जाता है।

पैसा कमाने का तरीकाअचार व पापड़ बनाने का बिजनेस
कितना निवेश करना होगा20,000+ रुपये
कितना समय देना होगारोजाना 4 से 5 घंटे
कमाई कितनी होगी15,000 से 25,000 रुपये

10. घर बैठे पैकिंग का काम करके

आज बाजार में बिकने वाले लगभग सभी सामान पैकिंग होते है। इससे आप पैकिंग के मार्केट का अनुमान लगा सकता है। अगर आपके पास 5 से 8 घंटे है, तो आप घर बैठे पैकिंग का काम शुरू कर सकते है।

आज ऐसी कई सारी कंपनी है, जो लोगो को घर बैठे पैकिंग काम देती है। हालांकि हर कोई कंपनी किसी भी व्यक्ति पर विश्वास नहीं करती है लेकिन अगर आप इस काम के लिए योग्य है, तो कंपनी आपको काम अवश्य देती है।

घर बैठे पैकिंग का काम लेने के आप गूगल पर Packing Ka Kaam Near Me लिखकर सर्च कर सकते है। यह सर्च करते ही आपको आस पास पैकिंग का काम देने वाली कंपनियों के नंबर मिल जाएंगे। आप इनसे संपर्क करके पैकिंग का काम ले सकती है।

पैकिंग का काम करने के लिए आपको कुछ मशीनों की आवश्यकता होती है। इसमें सबकुछ मिलाकर लगभग 50 हजार रुपये तक का खर्च आ सकता है लेकिन आप एक बार इस बिजनेस को शुरू करके प्रतिमाह 15,000 से 20,000 रुपये तक बड़ी आसानी से कमा सकते है।

पैसा कमाने का तरीकाघर बैठे पैकिंग का काम
कितना निवेश करना होगा5,000 से 6,000 रुपये
कितना समय देना होगारोजाना 5 से 8 घंटे
कमाई कितनी होगी10,000 से 15,000 रुपये

11. मेहंदी लगाने का बिजनेस

लगभग सभी महिलाओं को मेहंदी लगाना अच्छा लगता है। चाहे कोई शादी हो या फिर कोई अन्य त्योहार महिलाएं मेहंदी जरुर लगाती हैं। आज के समय में मेहंदी का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ चुका है। आजकल तो कई सारे महिलाएं त्यौहारों और फंक्शन में प्रोफेशनल मेहंदी डिजाइनर को भी बुलाते है।

अगर आपको मेहंदी लगाने का शौक है, तो आप भी मेहंदी लगाने का बिजनेस शुरू कर सकते है। अगर आप इस बिजनेस छोटे स्तर पर शुरू करते है, तो आप मात्र 20,000 से 30,000 रुपये के निवेश से शुरू कर सकते है और हर महीने 30,000 से 40,000 रुपये तक कमा सकते है।

पैसा कमाने का तरीकामेहंदी लगाने का बिजनेस
कितना निवेश करना होगा20,000 से 30,000 रुपये
कितना समय देना होगारोजाना 5 से 8 घंटे
कमाई कितनी होगी30,000 से 30,000 रुपये

12. बेकरी का बिजनेस

हाउसवाइफ पैसे कैसे कमाए” के बारे में जानने वाली इच्छुक महिलाओं के बेकरी बेस्ट ऑप्शन है। अगर आप पेस्ट्री, केक, ब्रेड, डबल रोटी इत्यादि बनाना जानते हैं, तो आप बेकरी का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको क्लाउड किचन बनवाना होगा जहां पर केक, ब्रेड, डबल रोटी बनाएंगे।

ऑफलाइन भी बेच सकते हैं और दुकानदारों को बी सेल कर सकते हैं इसके अलावा आप खुद Swiggy और जमातों जैसे प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं।

ध्यान दें इस बुसनीसस में पैसे थोड़े जादा लग सकते हैं cloud kitchen में, नीचे एक अनुमान बाते गया है।

पैसा कमाने का तरीकाबेकरी का बिजनेस
कितना निवेश करना होगा1.5 लाख रुपये से अधिक
कितना समय देना होगारोजाना 5 से 8 घंटे
कमाई कितनी होगी20,000 से 30,000 रुपये

हाउसवाइफ के लिए घर बैठे पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन तरीके

Note- अब तक हमने जाना कि ऑफलाइन तरीको से Housewife Se Paise Kaise Kamaye? तो, चलिए अब हम हाउसवाइफ के लिए पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन तरीको के बारे में जानना शुरू करते हैं।

13. यूट्यूब

जो महिलाएं “हाउसवाइफ ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए” सर्च करती है, उनके लिए यूट्यूब सबसे अच्छा तरीका है। आप फ्री में यूट्यूब चैनल बनाकर हर महीने 10,000 से 80,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते है।

आपको जिस भी विषय में अच्छी जानकारी है, आप उससे संबधित यूट्यूब चैनल बना सकती है। जैसे कि कूकिंग, योगा, फिटनेस, सिलाई इत्यादि। उसके बाद आप अपने चैनल पर नियमित रुप से विडियो अपलोड करके अपने सब्सक्राइबर्स बढ़ा सकती है।

जब आपका चैनल एडसेंस के लिए आवश्यक क्राइटेरिया को पूरा कर लेता है, तब आप चैनल को मोनेटाइज करके गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकती है। यूट्यूब की मदद से आप एडसेंस के अलावा स्पोन्सरशिप व पैड प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकती है।

पैसा कमाने का तरीकायूट्यूब
कितना निवेश करना होगा15,000 रुपये (उपकरणों के लिए)
कितना समय देना होगारोजाना 4 से 5 घंटे
कमाई कितनी होगी10,000 से 1,00,000 रुपये

14. फ्रीलासिंग

अगर आपके पास स्किल है, जैसे कि कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री, फोटो व विडियो एडिटिंग, वेब डेवलपमेंट, ग्राफिक्स डिजाइनिंग इत्यादि, तो आप फ्रीलासंर बनकर पैसे कमा सकती है। फ्रिलांसर बनकर पैसे कमाने के लिए एक लैपटॉप या कंप्यूटर तथा इंटरनेट की आवश्यकता होती है।

फ्रीलासिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले फ्रीलासिंग वेबसाइट पर अकाउंट बनाए। जैसे कि Freelancer, Upwork, Fiverr आदि। जब किसी क्लाइंट के पास आपकी स्किल से संबधित कार्य होगा तब वह आपसे संपर्क कर सकता है। जब आप उसके काम को कम्पलीट कर लेगी तब वह आपको पैमेंट कर देगा।

पैसा कमाने का तरीकाफ्रीलासिंग
कितना निवेश करना होगा5,000 रुपये (सॉफ्टवेयर के लिए)
कितना समय देना होगारोजाना 4 से 5 घंटे
कमाई कितनी होगी10,000 से 80,000 रुपये

15. ब्लोगिंग

अगर आपके पास किसी विषय से संबधित अच्छी नॉलेज है जैसे कि खाना बनाने की रेसिपी, योगा, डांस, फिटनेस, करियर या पढ़ाई संबधित, तो आप अपना ब्लोग बना सकते है। आप अपने ब्लोग पोस्ट में खुद के अनुभव लिखकर कई सारे लोगो के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते है।

अगर लोगो को आपकी जानकारी अच्छी लगती है, तो ज्यादा ज्यादा लोग आपके ब्लोग या वेबसाइट पर आएंगे। इसके बाद जब आपके ब्लोग पर अच्छा खासा ट्राफिक आने लगता है तब आप गूगल एडसेंस, स्पोन्सरशिप, एफ्लिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर इत्यादि तरीको से पैसे कमा सकते है।

शुरुआत में आप Blogger.com पर फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं, जब आप पूरी तरह से सिख जाए और अर्निंग करने लगे तो आप WordPress पर ब्लग बना लीजिए।

पैसा कमाने का तरीकाब्लोगिंग
कितना निवेश करना होगा8,000 रुपये (हॉस्टिंग और डॉमेन नेम  के लिए)
कितना समय देना होगारोजाना 4 से 5 घंटे
कमाई कितनी होगी10,000 से 50,000 रुपये

16. एफ्लिएट मार्केटिंग

अगर महिलाएं ऑनलाइन पैसे कमाना चाहती है, तो महिलाओं के लिए एफ्लिएट मार्केटिंग अच्छा ऑप्शन है। आप किसी भी अच्छी कंपनी का एफ्लिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकती है। एफ्लिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के बाद आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होगा। अगर कोई व्यक्ति आपके जरिए उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है।

पैसा कमाने का तरीकाएफ्लिएट मार्केटिंग
कितना निवेश करना होगामोबाइल या लेपटॉप व इंटरनेट के लिए
कितना समय देना होगारोजाना 4 से 5 घंटे
कमाई कितनी होगी10,000 से 50,000 रुपये

17. मिशो ऐप

मिशो महिलाओं के लिए काफी अच्छा ऐप है। आप मिशो ऐप में सस्ते दाम खरीदारी कर सकती है। इसके अलावा आप मिशो ऐप में रिसेलिंग करके भी पैसे कमा सकती है। मिशो ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको निवेश करने की जरुरत नहीं पड़ती है।

इसके लिए आप सब से पहेले मीक्षों पर अककॉउन्ट बना लें और हर प्रोडक्ट के नीचे आपको Reselling का ऑप्शन मिलेगा, वह अपना मार्जिन सेट करें और उसके लिंक को कॉपी करें और अपने WhatsApp या इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर लोगों को शेयर करें। जो भी आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपका सेट कीया हुआ मार्जिन आपको मिल जाएगा।

पैसा कमाने का तरीकाMeesho
कितना निवेश करना होगा0 रुपये
कितना समय देना होगारोजाना 4 से 5 घंटे
कमाई कितनी होगी10,000 से 35,000 रुपये

18. एप्स रेफर करके

आज इंटरनेट पर ऐसे कई सारे ऐप्स मौजुद है जो आपको रेफर करके पैसे कमाने का मौका देती है। अगर आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट अच्छी है, तो आप इस ऐप्स को रेफर करके पैसे कमा सकते है। रेफर करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक अच्छा सा रेफर करके पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करके साइन अप करें।

उसके बाद उस ऐप की रेफरल लिंक को अपने दोस्तो के साथ रेफर करें। अगर आपका कोई दोस्त आपकी रेफरल लिंक से ऐप डाउनलोड करता है, तो आपको ऐप की तरफ से कुछ पैसे मिलते है।

पैसा कमाने का तरीकाRefer And Earn
कितना निवेश करना होगा0 रुपये
कितना समय देना होगारोजाना 4 से 5 घंटे
कमाई कितनी होगी10,000 से 15,000 रुपये

19. ऑनलाइन सर्वे करके

अगर आपकी कॉन्टेक्स लिस्ट में ज्यादा लोग नहीं है, तो आप ऑनलाइन सर्वे करके भी पैसे कमा सकती है। इंटरनेट पर आपको कई सारे ऐप्स मिल जाएंगे जहां पर आप सर्वे करके पैसे कमा सकती है। सर्वे करने पर आपको कुछ पैसे या रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है जिनका इस्तेमाल आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए कर सकती है।

20. ई-बुक लिखकर

अगर आपको किसी टॉपिक से संबधित अच्छी जानकारी है, तो आप उस टॉपिक पर ई-बुक लिख सकती है। ई-बुक सामान्य बुक की तरह ही होती है लेकिन इसमें फर्क इतना है कि ई-बुक को केवल ऑनलाइन ही पढ़ा जा सकता है। अगर आपकी लेखन कला काफी अच्छी है और आप एक आकर्षक पुस्तक लिख सकती है, तो आप अपनी ई-बुक को काफी अच्छे दाम में भी बेच सकती है।

पैसा कमाने का तरीकाE-Book
कितना निवेश करना होगा5000 रुपये
कितना समय देना होगारोजाना 5 से 6 घंटे
कमाई कितनी होगी10,000 से 50,000 रुपये

21. फोटो एडिटिंग से

अगर आपको थोड़ी बहुत भी फोटो एडिटिंग की जानकारी है तो आप फोटो एडिटिंग से पैसे कमा सकते हैं, जैसे किसी कंपनी के लिए Ad डिजाइन कर के, सोशल मीडिया पोस्ट डिजाइन करके, E-Book पोस्टर डिजाइन कर के। घबराइए मत ये सब करने के लिए आपको बहुत जादा मेहनत नहीं करना है, Canva App का इस्तेमाल कर के ये सब आप आसानी से कर सकते हैं।

Canva में टेम्पलेट मिलते हैं हर चीज के Social Media post, Thumbnail, Postar, Ads के अलावा और भी कई सारे डिजाइन मिलते हैं और आप घर बैठे डिजाइन कर के पैसे कमा सकते हैं। वैसे Canva से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं, हमने एक डीटेल में लेख लिखा है Canva से पैसे कमाने के तरीके एक बार आप इस लेख को जरूर पढ़ें। इसें कुछ प्रीमियम टेम्पलेट हैं तो आपको सब्स्क्रिप्शन खरीदना पड़ सकता है।

अगर आप सोच रहे हैं की क्लाइंट कहा मिलेंगे तो आप Freelancer और Fiverr जैसी वेबसाईट से क्लाइंट तलाश कर सकते हैं

पैसा कमाने का तरीकाPhoto Editing
कितना निवेश करना होगा0 & 500 रुपये महिना
कितना समय देना होगारोजाना 3 से 6 घंटे
कमाई कितनी होगी5,000 से 60,000 रुपये

22. ड्रॉइंग बना कर पैसे कमाए

अक्सर देखा गया है महिलयों की रुचि अधिकतर ड्रॉइंग और पेंटिंग में होती है, लेकिन वो महिलाएं (Housewife) ये नहीं जानती की वो इस कला का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकती हैं।

ड्रॉइंग या पेंटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत अच्छी ड्रॉइंग या पेंटिंग बनाना चाहिए, दरवैंग या पेंटिंग बनाने के बाद gallerist.in पर जाएं और अपना selling account बनाएं। और फिर अपनी ड्रॉइंग और पेंटिंग की अच्छे से फोटो क्लिक करें और वहाँ अपलोड करें।

gallerist.in वेबसाईट पर arts खरीदे और बेचे जाते हैं जहां ड्रॉइंग और पेंटिंग बहुत अधिक कीमत पर खरीदी जाती हैं निर्भर करता है की आपकी ड्रॉइंग या पेंटिंग कितनी अच्छी है और कितनी यूनीक है। आपकी ड्रॉइंग या पेंटिंग जब इस वेबसाईट पर लिस्ट हो जाएगी, उसके बाद जीतने लोग देखेंगे उतना ही जादा चांस है बिकने का। एक पेंटिंग की कीमत 5000 रुपए से 2 लाख तक मिल सकती है।

drawing and panting selling screenshot
पैसा कमाने का तरीकाDrawing & Panting
कितना निवेश करना होगा5000
कितना समय देना होगानिर्भर करता है आपकी कला पर
कमाई कितनी होगी5,000 से 2 लाख रुपये

FAQs – Housewife Paise Kaise Kamaye

प्र. हाउसवाइफ को कौन सा बिजनेस करना चाहिए?

उ. हालांकि महिलाएं किसी भी बिजनेस बड़ी कुशलता के साथ कर सकती है लेकिन ब्यूटी पार्लर, हेंडमेड स्टार्टअप बिजनेस, सिलाई का बिजनेस, आचार पापड़, मेहंदी, बेकरी का बिजनेस महिलाओं के लिए बेस्ट बिजनेस आइडियाज में से एक है।

प्र. गृहिणी कैसे पैसा कमा सकती है?

उ. गृहिणियां ब्यूटी पार्लर, टिफिन सर्विस सेंटर, सिलाई का काम, मनिहारी की दुकान, पैकिंग का काम, मेहंदी लगाना, बेकरी शॉप इत्यादि तरीको से पैसे कमा सकती हैं।

प्र. महिलाओं को घर बैठे काम कैसे मिलेगा?

उ. महिलाएं ऑनलाइन काम करके घर बैठे पैसे कमा सकती है। ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे तरीके है। जैसे कि यूट्यूब, फ्रीलासिंग, ब्लोगिंग, एफ्लिएट मार्केटिंग, रिसेलिंग, रेफर एंड अर्न, सर्वे करके, ई-बुक लिखकर इत्यादि तरीको से पैसे कमा सकती हैं।

Conclusion – गृहिणियां घर बैठे पैसे कैसे कमाए

आज हमने इस लेख में 20 बेस्ट पैसा कमाने के ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीको के बारे में जाना। इन तरीको से कोई गृहिणी आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकती है।

अंत में, मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा लेख हाउसवाइफ पैसे कैसे कमाए (Housewife Paise Kaise Kamaye) की जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपके मन में इस प्रश्न से संबधित कोई अन्य प्रश्न भी है, तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकती है।

मेरा नाम Imran Ali है मुझे Online पैसे कमाने के बारे में अधिक जानकारी है, क्युकी मैं एक Youtuber और blogger हूँ और इसके अलावा Affiliate Marketing, E-Commerce जैस Business भी करता हु, हमारी हर काम के लिए अलग अलग टीम है, जो अपने काम में एक्सपर्ट (Expert) हैं, और उन ही टीम का अनुभव, और मेरा अनुभव हम यहाँ आपके साथ साझा करते हैं ।

Leave a Comment