आज इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? 2024 के 100 असली (Real) 11+ तरीके। क्युकी मैं और हमारी टीम जानती है आप लोगों में से बहुत लोग Instagram पर घंटों रील देखते होंगे और आप जानते होंगे की वो रील्स बनाने वाले पैसे कमा रहे हैं, आपने भी सर्च कीया ही होगा की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
अगर यह सब देखकर और जानकर आपके मन में भी यह विचार आया है कि क्या आप भी instagram की मदद से पैसे कमा सकते है? तो टेंशन मत लीजिए, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मै आपको Instagram se paise kaise kamaye के बारें में पूरी डीटेल में बताने वाला हूँ।
आज के समय में इंस्टाग्राम एक पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर बिलियन में यूजर है। अब आप भी अपने स्मार्टफोन और सोशल मीडिया की मदद से घर बैठे-बैठे पैसे कमा सकते है। चलिए इस पूरे विस्तार में जानते है।
Instagram क्या है?
Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां पर लोग एक दूसरे के साथ जुडते है। और अपनी तस्वीरें, वीडियोज़, रील, इत्यादि शेयर करते है।
आप में काफी लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल केवल रील देखने के लिए ही करते है। Instagram पर हर महीने 2 बिलियन के ज्यादा लोग यूज करते है। इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा पोटेन्सियल है।
अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल केवल मनोरंजन, रील्स देखने के लिए करते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मै आपको 11 ऐसे तरीकों के बारें में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल की मदद से Instagram से पैसे काम सकते है।
क्या इंस्टाग्राम से Real में पैसे कमा सकते है?
काफी लोगों को विश्वास ही नहीं होता है कि Instagram से पैसे कमाया जा सकता है। तो दोस्तों आपको बता दूँ कि इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।
आप यह कुछ तरीकों को फॉलो करके इंस्टाग्राम से महीने के 10,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक बड़े ही आसानी से कमा सकते है। आपको बता दूँ Virat Kohli (भारतीय क्रिकेटर) अपने instagram अकाउंट पर केवल 1 पोस्ट पब्लिश करने का 12 करोड़ से 15 करोड़ तक रुपये लेते है। तो आप इससे instagram का पावर का पता लगा सकते है।
अगर आप भी Instagram को सही तरीके से इस्तेमाल करते है तो instagram से बड़े ही आसानी से पैसे कमा सकते है।
Instagram Se Paise kaise kamaye?
अक्सर आपने सुना होगा कि Instagram से पैसे कमाने के लिए आपके instagram page/ account पर लाखों में फॉलोवर्स होने चाहिए। तभी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।
यह बात पूरी तरह से सही नहीं है। हाँ, यह तो सच है कि अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखों में फॉलोवर्स है तो आप ज्यादा पैसे कमा सकते है। लेकिन अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10-15 हजार फॉलोवर्स है तो भी आप पैसे कमा सकते है।
आइए शुरू करते है…
Instagram personal Account को Professional account में कैसे करें?
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने से पहले यह सेटिंग करनी बहुत ही जरूरी है। इसके बिना आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट, फोटो, रील्स वायरल नहीं होंगी। आइए सबसे पहले जानते है कि इंस्टाग्राम पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में कैसे बदले।
यह स्टेप्स को फॉलो करने से पहले आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने क्रोम या किसी भी अन्य वेब ब्राउजर में लॉगिन कर लीजिए।
Step 1. अपने डिवाइस में कोई भी वेब ब्राउजर को ओपन करके instagram वेबसाईट पर अपना अकाउंट लॉगिन करें।
अगर आप यह स्टेप्स अपने मोबाइल से फॉलो कर रहे है तो अपने मोबाईल में वेब ब्राउजर को डेस्कटॉप मोड में कर लें।
Step 2. अपने प्रोफाइल पर क्लिक करके मेनू ऑप्शन पर क्लिक करिए।
Step 3. Setting ऑप्शन पर क्लिक करके Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4. अब नीचे स्क्रॉल करके personal account पर क्लिक करें।
Step 5. Switch to Professional account पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका इंस्टाग्राम पर्सनल अकाउंट बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट हो जाएगा।
इंस्टाग्राम पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में कन्वर्ट करने के बाद चलिए अब इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके के बारें में जानते है।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीकों की लिस्ट
नीचे हम एक लिस्ट बात रहे हैं जिसमे इंस्टाग्राम पर Reels/Video और Static post बनाने के कुछ idea हैं, आप लिस्ट देखें और ये सोचें की आप इनमे से क्या बेहतर कर सकते हैं। जो topic आपके लिए बेस्ट है वो चुने और उस टॉपिक पर लगातार काम करें।
ये हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके और कंटेन्ट बनाने के तरीके।
- Reels पर डांस करके
- Reels पर कॉमेडी करके
- Reels पर Recipie सीखा कर
- Memes बनाकर
- शायरी पोस्ट लिख कर
- Photo Editing tutorial दिखा कर
- Video Editing Tutorial सीखा कर
- News reels बनाकर
- Facts बताना
- दूसरों की रील्स पर React करना
- Photo बेचना
- Reels पर समान बेचना
- Live आकर समान बेचना
- Mobile Review करें
- Apps Review करें
- Gadgets Review करें
- Affiliate Marketing
- Mini Vlog बनाना
- Meesho के कपड़े रिव्यू करें
- Makeup Tips दे कर
- Gym Tips दे कर
- Fitness की टिप्स दे कर
- Gym का समान बेचकर
- Ladies Personal Health टिप्स दे कर
- Man Personal Health टिप्स दे कर
ऊपर लिस्ट में जो इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीकों की लिस्ट दी गई है वो एक Content की लिस्ट हैं इस तरह के कंटेन्ट बना सकते हैं, जो भी कंटेन्ट बनाएंगे तो लोग आपको फॉलो करेंगे, जब फॉलोवर्स और views मिलएगे तो Sposored Brand खुद आपके पास चल कर आएंगे।
ऊपर बताई गई लिस्ट में कई तरीके ऐसे भी हैं जिनसे महिलाएं (Ladies) भी घर बैठ कर इंस्टाग्राम से पैसे काम सकती हैं। महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? इस विषय पर हमने विस्तार से एक लेख लिखा है क्रप्या इसे जरूर पढ़ें।
इन ही लिस्ट में से हमने नीचे विस्तार से बताया है की आप इन तरीकों से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
1. Freelancer बनकर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
Freelancer एक ऐसी जॉब है जिसे आप बिना किसी डिग्री के कर सकते है। Freelancing में आपकी skills और experience काम आता है। इसी प्रकार से आप अपने स्किल और इक्स्पीरीअन्स की मदद से इंस्टाग्राम पर सर्विस प्रदान करके पैसे कमा सकते है।
चलिए इसे एक उदाहरण के जरिए समझते है। मान लीजिए अपने कंटेन्ट राइटिंग अच्छे से आती है। तो इंस्टाग्राम पर कुछ कंटेन्ट creator की लिस्ट निकलेंगे। और उनसे ई-मेल या इंस्टाग्राम dm के जरिए कान्टैक्ट करके विडिओ स्क्रिप्ट, कंटेन्ट रिसर्च जॉब के लिए अप्रोच करेंगे।
अप्रूवल के बाद आप उनके लिए विडिओ स्क्रिप्ट, कंटेन्ट रिसर्च, video transcript लिख सकते है।
तो अब तक आप समझ गए होंगे कि स्किल और इक्स्पीरीअन्स की मदद से भी इंस्टाग्राम पर freelancing करके पैसे कमाया जा सकता है।
2. इंस्टाग्राम से affiliate Marketing कर के कमाए
अब आपको बताता हु Affiliate Marketing करके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1000 फॉलोवर्स भी है तो आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए इस तरीके को फॉलो कर सकते है।
Affiliate marketing अनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया है। इसमे आप दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर शेयर करते है। जब कोई भी कस्टमर आपके लिंक के जरिए उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो इसके बदले कंपनी प्रॉफ़िट का कुछ हिस्सा आपको दे देती है।
अभी के समय में लगभग सभी कंपनी अपना अफिलीएट प्रोग्राम को लॉन्च कर चुकी है। आप किसी भी कंपनी के अफिलीएट प्रोग्राम को जॉइन कर लीजिए। Online best affiliate website के नाम यह है :-
3. Instagram शॉप से कमाएँ
Instagram Shop बिल्कुल ई-कॉमर्स वेबसाईट की तरह होती है। इसमे आप अपने प्रोडक्ट की सारी डीटेल जैसे कि फोटो, विडिओ, प्राइस, डिस्क्रिप्शन, इत्यादि अपलोड कर देते है।
जो भी प्रोडक्ट यूजर को पसंद जाएगा। यूजर उस प्रोडक्ट के सामने View Shop बटन पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकते है।
आप उस प्रोडक्ट के images और डिस्क्रिप्शन को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी कर सकते है। और इतना ही नहीं है। आप उस प्रोडक्ट के फीचर्स की एक 15-30 सेकंड की विडिओ बनाकर रील अपलोड कर दीजिए। इंस्टाग्राम पर रील काफी जल्दी वायरल होते है। इससे आपके प्रोडक्ट की मर्केटिंग भी फ्री में हो जाएगी।
4. Instagram account को बेचकर
Instagram पर कोई भी अकाउंट/चैनल ग्रोव (Grow) करने में काफी समय और मेहनत लगता है। इसलिए काफी लोग grow channel (famous Account) को खरीदना प्रीफर करते है।
अगर आपके पास स्किल और पैशन्स है तो आप पहले एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाइये। कुछ दिनों तक कन्टिन्यू उस अकाउंट पर फोटो, रील को पब्लिश करते रहिए। कुछ समय बाद आपके अकाउंट पर व्यू और फॉलोवर्स बढ़ने शुरू हो जाएंगे।
जब आपके अकाउंट पर फॉलोवर्स अच्छे-खासे बढ़ जाएंगे। तो आप उस अकाउंट को बेच सकते है।
आप एक साथ कई इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उसपर एक साथ काम करके फॉलोवर्स बढ़ा सकते है। और फिर उन अकाउंट को अच्छे कीमतों में बेंच दें। तो कुछ इस तरह से आप इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर पैसे कमा सकते है।
5. Instagram पर कोर्स बेचकर पैसे कैसे कमाएँ?
काभी आपने सोच है की कोर्स बेच कर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? अगर नहीं तो मैं बताता हूँ। अगर आप एक टीचर या आपके पास कोई स्किल है। और आप उस स्किल को दूसरों को सीखा कर पैसे कमाना चाहते है तो यह तरीका अपने लिए बेस्ट होने वाला है।
आप इंस्टाग्राम की मदद से अपने courses को प्रमोट कर सकते है। और अपने कोर्स को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा सकते है। इसे ही डिजिटल मर्केटिंग कहते है।
इसके लिए आपको कोई भी इनवेस्टमेंट करने की कोई जरूरत नहीं है। बस आपको एक Payment Gateway का पेज बनाना है। जब भी कोई यूजर उसे कोर्स को खरीदना चाहेगा तो उस payment gateway की मदद से पेमेंट करके कोर्स खरीद सके।
अगर आपका खुद का कोई कोर्स नहीं तो भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप दूसरों के कोर्स को भी सेल करके पैसे कमा सकते है। आप दूसरों के कोर्स को इंस्टाग्राम पर प्रमोट करिए और जब भी कोई नया यूजर उस कोर्स को खरीदता है तो आप refferal और commision के जरिए पैसे कमा सकते है।
6. Instagram पर एप को refer करके पैसे कमाने के तारीकें
इंटरनेट पर काफी सारे ऐसे एप और वेबसाईट है जो दूसरों को refer करने पर पैसे देती है। जैसे कि Upstox, Rozdhan, Bitly, Paytm, Google pay, इत्यादि ऐसे प्लेटफॉर्म है। जब भी आपके refer लिंक के जरिए कोई नया यूजर इन प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाने है तो यह कंपनी आपको उसके बढ़ने कुछ cashback देती है।
ऐसे में अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे-खासे फॉलोवर्स है तो आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी, पोस्ट, इत्यादि पर अपने refer link को पब्लिश करके पैसे कमा सकते है।
7. Drawing बनाकर
चलिए अब जानते हैं Drawing बनाकर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए, आपने इंस्टाग्राम पर लोगों की ड्रॉइंग बनाते हुए रील कभी-न-कभी जरूर देखी होगी। ऐसी रील काफी वायरल होती है। ऐसे में आपकी ड्रॉइंग अच्छी है। और आप अच्छी-अच्छी तस्वीरें बना सकते है तो आप अपने स्किल की मदद से पैसे कमा सकते है।
इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ ड्रॉइंग बनानी है। और ड्रॉइंग बनाते वक्त विडिओ रिकार्ड जरूर कर लें। और फिर उन विडिओ को 15-30 सेकंड में कन्वर्ट करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील शेयर करें।
जब लोगों को आपकी ड्रॉइंग पसंद आएंगी तो वह रील वायरल होगी। और लोग अपना तस्वीर बनाने के लिए आपको मैसेज करन शुरू कर देंगे। उनकी तस्वीर बनाने के बदले आप कुछ पैसे चार्ज कर सकते है।
अभी के समय इंस्टाग्राम पर खुद की तस्वीर बनाने के लोग प्रति तस्वीर के 500 रुपये से लेकर 6000 हजार रुपये तक चार्ज करते है।
8. Instagram पर फोटो बेचकर कमाएँ।
अगर आप अच्छी-अच्छी ग्राफिक डिजाइन कर लेते है। या फिर अच्छी फोटोग्राफी कर लेते है। तो इंस्टाग्राम पर कुछ अच्छा डिजाइन बनाकर शेयर करें, यदि आप सोच रहे हैं की फोटो बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? तो मैं आपको बात दूँ ये बहुत आसान है, बस नीचे दी गई कुछ टिप्स का पालन करें।
अच्छी-अच्छी फोटो को खींचकर सैम्पल को इंस्टाग्राम पर शेयर करें। रील के मदद से अपने डिजाइन को ज्यादा से ज्यादा लोगों के पहुंचाएँ।
जब लोगो को आपकी डिजाइन, फोटो पसंद आएंगी तो लोग उसे खरीदने के लिए आपसे कान्टैक्ट करेंगे। उसके बदले आप उनसे कुछ अमाउन्ट चार्ज कर सकते है।
9. इंस्टाग्राम पर Sponsorship से
जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे व्यू आने लगेंगे। और अपने अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोवर्स हो जाएंगे। तो आपको sponsorship deal मिलना शुरू हो जाएंगी। आपके अकाउंट पर जितना ज्यादा फॉलोवर्स होंगे। आपको उतनी बढ़ी sponsorship deal मिलेगी।
हालांकि जब आपके अकाउंट पर 10,000 फॉलोवर्स हो जाएंगे। तब से आपको स्पान्सर्शिप मिलन शुरू जाएंगे। आप अपने अनुसार स्पान्सर्शिप के पैसे चार्ज कर सकते है। स्पान्सर्शिप में आपको कंपनी के प्रोडक्ट का रिव्यू करना होगा। और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट और रील्स की मदद से उस product को प्रमोट करना होगा।
जब भी सोशल मीडिया या अनलाइन पैसे कमाने की बात आती है तो उसमे sponsorship से पैसे कमाना एक बेस्ट तरीका होता है। आप जिनते पापुलर होते है आपको प्रति स्पान्सर्शिप के उतने ही ज्यादा पैसे मिलते है।
10. Instagram Reel upload करके कमाए
अब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी भी प्रकार की रील को पब्लिश करके पैसे कमा सकते है। जी हाँ दोस्तों अपने सही सुना है। ठीक यूट्यूब की तरह इंस्टाग्राम पर भी अपने creator को पैसे देना शुरू कर दिया है।
Instagram ने अपना Instagram Reel Creator फीचर लॉन्च किया है। अगर आप इंस्टाग्राम पर अच्छी-अच्छी रील्स बनाते है तो आपकी रील वायरल होती है। और उनपर अच्छे व्यू आते है तो इसके बदले इंस्टाग्राम आपको अवॉर्ड के रूप में बोनस देगा।
वह बोनस $100 से $1000 तक हो सकता है। यह आपके रील के व्यू और इंगेगमेंट पर डिपेंड करता है। आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के रील पर जीतने ज्यादा व्यू होंगे। आपको उतना ही ज्यादा बोनस मिलेगा।
11. इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करके
अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा फॉलोवर्स है तो आप दूसरों के अकाउंट को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते है। आम-तौर पर इंस्टाग्राम पर बड़े-बड़े क्रीऐटर लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करते है।
सिम्प्ली आपको दूसरों के अकाउंट को अपने स्टोरी, पोस्ट, रील्स, इत्यादि के जरिए प्रमोट करना होगा। आप अपने हिसाब से इंस्टाग्राम अकाउंट प्रमोट करने का चार्ज कर सकते है।
आप अपने Bio मे लिख सकते हैं की आप Instagram Account promotion करते हैं तो लोग आपको DM करेंगे, और आप इंस्टाग्राम मे Contact Info मे अपना ईमेल या फोन नंबर डाल के रखें, ताकि लोग आपसे संपर्क कर सकें।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए इन बातों का ध्यान रखें
नीचे कुछ टिप्स दे रहा हूँ, अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं तो जल्द ही इंस्टाग्राम पर ग्रोथ मिलेगी।
Ego कभी न दिखाएं
अक्सर ऐसा देखा जाता है जिसके 5 से 10 हजार फॉलोवर्स हो जाते हैं वो लोग Ego दिखते हैं अपने ही viewers को, कई बार आलोचना हॉट है और influencer ego मे कुछ गलत बोल देता है, लेकिन आपको ऐसा काभी नहीं करना है, नहीं तो आपकी ग्रोथ नहीं होगी।
हमेश DM का रिप्लाइ दें
शुरू शुरू में फॉलोवर्स जुटाना बहुत कठिन काम है, इसलिए अपनी असली फैन फालोइंग बनाना है तो DM में लोगों का रिप्लाइ जरूर दें, अगर कुछ जादा ही DM आते हैं तो तो हफ्ते में कोई एक दिन चुन लें DM में रिप्लाइ देना का।
Comment का रिप्लाइ दें
अगर आप कमेन्ट में रिप्लाइ करते हैं तो आपके वीवर्स भी और जादा कमेन्ट करेंगे और जादा कमेंट्स आने से विडिओ में engagement मिलती है जिसकी वजह से आठीक चांस होते हैं विडिओ विरल होने के।
हमेशा ऐक्टिव रहें
अगर आप ऐक्टिव नहीं रहते हैं तो आपको ग्रोथ नहीं मिलेगी। इंस्टाग्राम नए influencer को खुद प्रमोट करता है उनकी reels विरल कर के और अकाउंट को अच्छी रीच मिलती हैं, लेकिन जब वो influencer ऐक्टिव रहना बंद कर देता है तो उसके अकाउंट को रीच मिलन बंद हो जाती है।
Topic न बदलें
कई बार ऐसा होता है जब किसी influencer के फॉलोवर्स नहीं बढ़ते हैं तब वो अपना टॉपिक (Niche) बदल लेता है और हर बार ऐसा करता है, इसका सब से बुरा असर पड़ता है अकाउंट पर। क्युकी फिर वो अकाउंट में multi niche मे दिखने लगता है जिसकी वजह से इंस्टाग्राम का algorithm समझ नहीं पता है और अकाउंट को रीच नहीं मिलती है।
FAQs – इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए से संबंधित सवाल
Instagram पर कितने फॉलोवर्स होने पर पैसे पैसे मिलते है?
अगर आपके इंस्टाग्राम पर 1000 भी फॉलोवर्स है तो भी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की मदद से पैसे कमा सकते है। आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जीतने ज्यादा फॉलोवर्स होंगे आप उतने ज्यादा पैसे कमा सकते है।
इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं
आपके अकाउंट पर 10,000 फॉलोवर्स हो गए है तब आपके Instagram Reel Creator की तरफ से बोनस मिलता शुरू हो जाएगा। और $100 पूरे होना के बाद आपको पैसा मिल जाएगा।
Instagram की 1 दिन की कमाई कितनी होती है?
यह आप डिपेंड करता है। अगर आपके अकाउंट पर 1 लाख फॉलोवर्स है तो आप प्रतिदिन के स्पान्सर्शिप की मदद से 10,000 से 20,000 रुपये कमा सकते है।
1000 फॉलोअर्स के लिए इंस्टाग्राम कितना Pay करता है?
अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10,000 फॉलोवर्स होंगे। तभी इंस्टाग्राम आपको भुगतान करेगा। अकाउंट पर केवल 1,000 फॉलोवर्स होने पर इंस्टाग्राम एक भी रुपया भुगतान नहीं करता है।
Instagram पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा वही पैसे कमाते है जिनके अकाउंट पर ज्यादा फॉलोवर्स होते है, रील पर ज्यादा व्यू आते हो, उसे ज्यादा से ज्यादा लोग जानते हो।
इंस्टाग्राम monetize कब होता है?
इंस्टाग्राम उसी अकाउंट को मनिटाइज़ करता है। जो बिसनेस अकाउंट है। और उस अकाउंट पर मिनमम 10,000 फॉलोवर्स हो।
1 Millions फॉलोअर्स कितने होते हैं?
1 मिलियन फॉलोवर्स का मतलब है कि 10 लाख फॉलोवर्स। जब आपके अकाउंट को 10 लाख लोग फॉलो करेंगे, तब 1 मिलियन फॉलोवर्स कहा जाएगा।
निष्कर्ष
आजकल अधिकतर लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल केवल entertainment, रील देखने के लिए करते है। लेकिन क्या आप जानते है “instagram से पैसे कमाया जा सकता है”? जी हाँ, कमाया जा सकता है।
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको 11 ऐसे तरीकों के बारें में बताया है जिनकी फॉलो करके आप इंस्टाग्राम से बड़े ही आसानी से पैसे कमा सकते है। उन 11 तरीकों में Sponsorship, Affiliate marketing, freelancing बेस्ट तरीका है।
अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कम फॉलोवर्स है फिर भी आप इन स्टेप्स को फॉलो करके इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। अगर आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (instagram se paise kaise kamaye) से जुड़ा कोई भी डाउट है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछें।