Paytm के बारे में हम सब जानते है कि यह एक मनी ट्रांसफर ऐप है। लेकिन क्या आपको पता है कि हम पेटीएम की मदद से पैसे भी कमा सकते है। आज तक आपने पेटीएम का इस्तेमाल केवल मनी ट्रांसफर के लिए किया होगा, लेकिन अब नहीं। मतलब अब आप भी पेटीएम की मदद से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन सवाल यह है कि Paytm Se Paise Kaise Kamaye?
अगर आप पेटीएम को इस्तेमाल करते है तो आपको यह आर्टिकल पूरा अवश्य पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल में, मैं आपको पेटीएम से पैसे कमाने के लिए 10 बेहतरीन तरीके बताऊंगा। इन तरीकों से आप दिन में 1000 रुपये आराम से कमा सकते है। तो चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि पेटीएम से पैसे कैसे कमाए?
Paytm क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
जैसा की मैंने आपको बताया कि Paytm एक Money Transfer App है, जिसकी मदद से हम पैसों का लेन देन कर सकते है। यह हमें अनेक तरह की बैंकिंग सुविधाएं देता हैं, जैसे- Money Transfer, Loan, Insurance, Recharge, Bill Pay इत्यादि। आजकल बहुत सारी दुकानों पर Paytm के QR Code देखने को मिलते हैं। इसके अलावा बहुत सारी वेबसाइट और ऐप्स पर भी पेमेंट के लिए Paytm का विकल्प अवश्य मिलता है।
पेटीएम एक बहुत ही पॉपुलर और विश्वसनीय मनी ट्रांसफर प्लेटफॉर्म है। पेटीएम से पैसे कमाने के लिए एक नहीं बल्कि बहुत सारे तरीके हैं। इस आर्टिकल में, मैं आपको Paytm Se Paise Kaise Kamaye, के सभी तरीकों के बारे में बताऊंगा, जैसे- रेफरल प्रोग्राम, पेटीएम सेलर पार्टनर, एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग आदि।
Paytm डाउनलोड कैसे करें और इसमें अकाउंट कैसे बनाए
Paytm से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले पेटीएम ऐप को डाउनलोड करना होगा। और फिर उसमें अपना एक अकाउंट बनाना होगा। पेटीएम में अकाउंट बनाते समय आपको अपनी बैंक को भी पेटीएम से लिंक करना होगा। ध्यान दे कि एंड्रॉइड यूजर Paytm को प्ले स्टोर से और आईफोन यूजर ऐप स्टोर से पेटीएम को डाउनलोड कर सकते है।
चलिए मैं आपको पेटीएम में अकाउंट बनाने का तरीका बताता हूँ।
- सबसे पहले Paytm के अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।
- अब पेटीएम को ऑपन करें और इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर Proceed Security पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको कुछ परमिशन को Allow करना है और फिर 6 अंकों का OTP दर्ज करना है।
- अगले स्टेप में आपको अपना Screen Lock सेट करना है।
- इस तरह आपका पेटीएम अकाउंट बन जाएगा, लेकिन इसके बाद आपको KYC कंप्लिट करनी है और अपना बैंक अकाउंट जोड़ना है।
- इसके लिए प्रोफाइल में जाकर UPI & Payment Setting पर क्लिक करना है।
- यहां पर आपको Add Another Bank Account पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है, जिसके बाद ऑटोमेटिक वेरिफाई होने के बाद बैंक पेटीएम से लिंक हो जाएगा।
- बैंक के लिंक होने के बाद आपको UPI PIn बनाना है, जिसके लिए आपके पास ATM कार्ड होना चाहिए।
- आपको अपने ATM कार्ड की जानकारी देनी है, और फिर OTP दर्ज करनी है। इसके बाद आपको अपना 6 अंको का UPI PIN बनाना है।
इस तरह आप पेटीएम पर कंप्लिट अकाउंट बना सकते है।
Paytm Se Paise Kaise Kamaye
पेटीएम से पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित तरीके हैं:
Paytm से पैसे कमाने के तरीके | महीने की कमाई |
Refer and Earn | 5000 से 14,000 रुपये |
Paytm Seller Partner | 10,000 से 21,000 रुपये |
Cashback and Offers | 4000 से 9,000 रुपये |
Paytm Digital Gold | अनलिमिटेड |
Create Paytm Account | 10,000 रुपये |
Reselling Program | 8000 से 14,000 रुपये |
Affiliate Marketing | 9000 से 24,000 रुपये |
Paytm First Games | 10,000 से 18,000 रुपये |
Paytm Money App | अनिलिमिटेड |
Paytm Career Option | 20,000 से 1.5 लाख रुपये |
1. Paytm को रेफर करके पैसे कमाए
Paytm से पैसे कमाने का सबसे जबरदस्त तरीका Refer and Earn Program है। आप पेटीएम को रेफर करके प्रति रेफर 100 रुपये कमा सकते है। इसे रेफर करना बेहद ही आसान है। चलिए मैं आपको पेटीएम ऐप को रेफर करने का तरीका बताता हूँ।
- सबसे पहले अपने पेटीएम ऐप को ऑपन करें।
- अब ऐप में थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें, और Featured के सेक्शन में “Refer and Earn” के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे, जहां आप WhatsApp की मदद से पेटीएम को रेफर कर सकते है।
- आपको “Refer via WhatsApp” बटन पर क्लिक करना है, और फिर आपको कुछ Permission को Allow करना होगा।
- इसके बाद आपको व्हाट्सअप पर कुछ लोगों को सेलेक्ट करना है, और “Send” बटन पर क्लिक करना है।
- इस तरह आप पेटीएम ऐप की रेफर लिंक को व्हाट्सअप पर शेयर कर सकते है। हालांकि आप “Refer & Earn” पेज पर डायरेक्ट Contact नंबर से भी रेफरल लिंक भेज सकते है।
इस Paytm से पैसे कमाने के तरीके से घर बैठे महिलाएं या Housewife भी पैसे कमा सकती हैं, खाली समय में अपने व्हाट्सप्प ग्रुप्स या इंस्टाग्राम पेज पर सहरे कर सकते हैं।
ध्यान दें – कि अगर कोई व्यक्ति पहली बार आपकी रेफरल लिंक से पेटीएम को डाउनलोड करता है और फिर उसमें अपना कंप्लिट अकाउंट बनाता है तो आपको 100 रुपये का रेफरल बोनस मिलेगा। इस तरह आप पेटीएम के रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमा सकते है, जो कि पेटीएम से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है।
2. Paytm का Seller Partner बनकर पैसे कमाए
पेटीएम से पैसे कमाने का एक और बेहतरीन तरीका Paytm Seller Partner प्रोग्राम है। आपने यह अवश्य देखा होगा कि पेटीएम पर अब हम शॉपिंग भी कर सकते है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप भी पेटीएम पर अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है। जी हां, आप अपने बिजनेस को पेटीएम के साथ जोड़ सकते है।
अगर आपके पास अपना कोई बिजनेस है, तो आप अपने प्रोडक्ट को पेटीएम की मदद से ऑनलाइन बेच सकते है। हालांकि इसके लिए आपको पेटीएम के पेटीएम सेलर पार्टनर्शिप को Join करना है। अगर आप इस प्रोग्राम को ज्वॉइन करना चाहते है तो इसके लिए आपको गूगल पर “Paytm Seller Partnership” लिखकर सर्च करना है।
इसके बाद आपको पहले वेबसाइट दिखेगी, जिसे क्लिक करके अपना अकाउंट बना सकते है। सेलर अकाउंट बनाने के बाद आप अपना प्रोडक्ट पेटीएम पर बेच सकते है।
3. पेटीएम में फ्री कैशबैक से पैसे कमाए
आपको यह जरूर पता होगा कि पेटीएम बहुत सारे अलग-अलग तरह के कैशबैक ऑफर्स देता हैं। अगर आप पेटीएम को काफी ज्यादा यूज़ करते है तो आप बहुत सारे कैशबैक जीत सकते है। पेटीएम मनी ट्रांसफर, रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, बिल भुगतान, टिकट बुकिंग जैसे अनेक तरह के काम के लिए कैशबैक देता है।
आप पेटीएम के Business ऐप को डाउनलोड करके बहुत सारे कैशबैक और ऑफर्स प्राप्त कर सकते है। Paytm for Business ऐप को इस्तेमाल करने पर आपको हर बार कुछ Coins मिलेंगे, जिन्हें आप बाद में पैसों में बदल सकते है। और फिर यह पैसे आपके पेटीएम वॉलेट में जमा हो जाएंगे। इसके बाद आप इन पैसों का इस्तेमाल किसी भी तरीके से कर सकते है।
नोट: आपको पेटीएम ऐप में एक “Cashback & Offers” का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करके आप किसी भी ऑफर्स की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
4. पेटीएम गोल्ड में निवेश करके पैसे कमाए
क्या आपको पता है कि आप पेटीएम की मदद से डिजिटल गोल्ड खरीद सकते है। और इस डिजिटल गोल्ड की कीमद हर साल तेजी से बढ़ती रहती है। अत: आप इस डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते है, और फिर कुछ सालों बाद काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। लेकिन ध्यान दे कि इस गोल्ड को खरीदकर आप अपने घर पर नहीं ला सकते है।
इस गोल्ड को आप डिजिटल रूप में खरीद सकते है, और डिजिटल रूप में ही बेच सकते है। इसकी मज़ेदार बात यह है कि आप पेटीएम के डिजिटल गोल्ड को 1 रुपये में भी खरीद सकते है। इसके अलावा आप प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके कुछ अतिरिक्त गोल्ड भी खरीद सकते है।
5. लोगों का पेटीएम अकाउंट बनाकर पैसे कमाए
Paytm से पैसे कैसे कमाए, इसके लिए यह एक गज़ब का तरीका है। क्योंकि इसमें आपको पहली बार अकाउंट बनाने पर सीधे 100 रुपये मिलेंगे। इसके लिए आपको किसी रेफरल लिंक से पेटीएम ऐप को डाउनलोड करना होगा। आप हमारे पेटीएम की रेफरल लिंक को यूज़ कर सकते है।
पेटीएम ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपना कंप्लिट अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट से किसी भी व्यक्ति को UPI की मदद से कुछ पैसे ट्रांसफर करने होंगे। इससे आपको 100 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा आप अन्य लोगों के लिए पेटीएम का अकाउंट बनाकर भी पैसे कमा सकते है।
6. पेटीएम से रिसेलिंग करके पैसे कमाए
आप पेटीएम के प्रोडक्ट को रिसेल करके भी पैसे कमा सकते है। हम सब जानते है कि पेटीएम ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचता है। अत: आप उन प्रोडक्ट को अपनी कुछ प्रोफिट मार्जिन के साथ बेचकर मस्त पैसे कमा सकते है। मतलब अगर कोई प्रोडक्ट पेटीएम पर 100 रूपये में मिल रहा है तो आप उसे 150 रुपये में सोशल मीडिया पर बेच सकते है। और इस तरह आप रिसेलिंग करके पेटीएम से पैसे कमा सकते है।
7. पेटीएम में एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
आप पेटीएम के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करके भी पैसे कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग में आपको पेटीएम के प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन अपने सोशल मीडिया पर करना पड़ता है। और उनके प्रोडक्ट को ऑनलाइन Sell करना पड़ता है। अगर आप प्रोडक्ट को बेच देते है तो उसके बदले पेटीएम आपको कुछ प्रतिशत कमीशन देगा। इस तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से भी पेटीएम से पैसे कमा सकते है।
8. Paytm First Game से पैसे कमाए
क्या आपको पता है कि पेटीएम का एक गेमिंग ऐप भी है, जिसका नाम “Paytm First Games” है। आप इस ऐप की मदद से बहुत सारे अलग-अलग तरह के गेम्स खेल सकते है, और पैसे कमा सकते है। इस ऐप की मदद से आप दिन में 500 रुपये गेम खेलकर बड़े आराम से कमा सकते है। यह पेटीएम से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और मजेदार तरीका है।
9. Paytm Money App से पैसे कमाए
Paytm Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए Paytm Money App एक काफी शानदार तरीका है। क्या आपको पता है कि Paytm Money ऐप पेटीएम का ही एक ऐप है, जिसकी मदद से आप स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड, IPO, और NPS Retirement Funds में इन्वेस्ट कर सकते है। यह एक तरह का इन्वेस्टमेंट ऐप है, जिसकी मदद से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है।
इसके अलावा आप Paytm Money App को रेफर करके भी बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है, क्योंकि इसे रेफर करने पर प्रति रेफर 400 रुपये मिलते है।
10. Paytm Career Portal से पैसे कमाए
Paytm से पैसे कमाने का एक और सबसे शानदार तरीका यह है कि आप पेटीएम कंपनी में जॉब करें। आपको गूगल पर पेटीएम का Paytm Career Portal मिल जाएगा। इस पोर्टल पर आप अपने स्किल के अनुसार जॉब ढूंढ सकते है, जैसे- वेब डेवलपर, डेटा एंट्री, सॉफ्टवेयर डेवलप, ऐप डेवलप, कंटेंट राइटिंग आदि। अगर आपको यहां पर आपकी पंसद की जॉब मिलती है तो उसके लिए आप अप्लाई कर सकते है। इसके बाद आप इंटरव्यू देकर पेटीएम की कंपनी में जॉब कर सकते है।
Paytm Cash Kamane Wala App
आप इन ऐप्स की मदद से पेटीएम कैश कमा सकते है, जो सीधे आपके पेटीएम वॉलेट में जमा होंगे। ये ऐप्स निम्नलिखित हैं:
- Paytm First Games
- Winzo
- RozDhan
- MPL
- Roposo
- Dream11
- Pocket Money
- Cashboss
- Probo
- 4Fun
- Taskbucks etc.
Paytm से पैसे कैसे Withdraw करें
पेटीएम हमें पैसे निकालने के लिए बहुत सारे विकल्प देता है, जैसे- Paytm Wallet, QR Code Scan, Mobile number, Bank Account और UPI Id आदि। हालांकि पेटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट को पेटीएम से लिंक करना होगा, और फिर अपना एक UPI PIN बनाना होगा। क्योंकि बिना UPI PIN के आप लेन देन नहीं कर सकते है।
कुछ लोगों का सवाल यह भी है कि पेटीएम वॉलेट से पैसे कैसे निकाले, तो इसका इसका जवाब भी बहुत आसान है। आप अपने पेटीएम वॉलेट के पैसों से डिजिटल गोल्ड खरीद सकते है। उसके बाद आप उस डिजिटल गोल्ड को बेचकर सारे पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। इस तरह आप पेटीएम और पेटीएम वॉलेट से पैसों को सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
पेटीएम से हम कितने पैसे कमा सकते है
पेटीएम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। इन तरीकों से आप रोज़ाना 300 से 1000 रुपये आराम से कमा सकते है। वैसे मैं आपको बता हूं कि पेटीएम से पैसे कमाने के लिए इसका Refer and Earn सबसे अच्छा तरीका है। क्योंकि यह पेटीएम से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है, और इसमें प्रति रेफर पर अच्छा रेफरल बोनस मिलता है।
FAQs – Paytm से कमाने के तरीके से संबंधित सवाल
फ्री में पेटीएम कैश कैसे कमाए?
उत्तर: अगर आप फ्री में पेटीएम कैश कमाना चाहते है तो हमारे पास आपके लिए कुछ ऐसे ऐप्स हैं जिसकी मदद से आप पेटीएम कैश कमा सकते है। जैसे- Winzo, Paytm First Games, Dhani App, Zupee Ludo, Teen Patti Joy, Qureka, Gamezop, Loco, Cash Boss, RozDhan, Frizza, MX Players Games, Dainik Bhaskar Quiz ऐप आदि।
पेटीएम से फ्री में पैसे कैसे कमाए?
उत्तर: पेटीएम से फ्री में पैसे कमाने के लिए काफी सारे तरीके हैं, जैसे- पेटीएम कैशबैक ऑफर्स, रेफरल प्रोग्राम, एफिलिएट प्रोग्राम, पेटीएम सर्विस एजेंट, पेटीएम सेलर पार्टनर, रिसेलिंग आदि।
क्या सच में पेटीएम से पैसे कमा सकते है?
उत्तर: हां, सच में हम पेटीएम की मदद से पैसे कमा सकते है। पेटीएम से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं। आप पेटीएम से रियल में रोजाना 300 से 1000 रुपये कमा सकते है।
पेटीएम से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?
उत्तर: पेटीएम से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका इसका Refer and Earn Program है। आप पेटीएम को रेफर करके प्रति रेफर 100 रुपये कमा सकते है। हालांकि इसके अलावा पेटिएम कैशबैक ऑफर्स भी पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है।
पेटीएम क्या है और किसने बनाया?
उत्तर: पेटीएम एक बहुत ही पॉपलुर मनी ट्रांसफर प्लेटफॉर्म है, जिसे 2010 में विजय शेखर शर्न ने वन97 कम्युनिकेशंस के तहत स्थापित किया था। यह कंपनी हमें बहुत सारी बैंकिंग सुविधाएं मोबाइल पर उपलब्ध करवाती हैं, जैसे- मनी ट्रांसफर, बिल भुगतान, ऑनलाइन ऑर्डर, लोन, रिचार्ज, इंश्योरेंस आदि।
Conclusion – Paytm Se Paise Kaise Kamaye
अगर आपके पास पेटीएम एप्लीकेशन है तो आज के बाद आप भी पेटीएम की मदद से पैसे कमा सकते है। इस आर्टिकल में, मैंने काफी सारे पेटीएम से पैसे कमाने के तरीके बताए हैं। आप किसी भी तरीके से दिन में 300 से 1000 रुपये कमा सकते है। मैंने खुद भी पेटीएम के कैशबैक ऑफर्स, रेफरल प्रोग्राम और एफिलिएट प्रोग्राम की मदद से अच्छे खासे पैसे कमाए हैं, अंत: आप भी कमा सकते है।
मुझे पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको पेटीएम से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी मिली होगी। कृपया इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो जानना चाहते है कि Paytm Se Paise Kaise Kamaye?